Small Business Ideas in Hindi इन कम लगत वाले बिजनस से कमा सकते है बम्फर पैसा : आज हम आप को इन कम लगत वाले बिजनेस के बारे बताने जा रहे है ! बिजनेस एक ऐसा पेशा है जिसका क्रेज लोगों के बीच हर जमाने में बना रहा है ! बीते कुछ सालों से भारत में भी युवाओं के बीच नौकरी को छोड़कर स्टार्ट अप या अपना खुद का बिजनेस ( Business ) शुरू करने की प्रवृत्ति काफी देखी गई है ! आखिर हो भी क्यों न दूसरों के अंडर काम करने की बजाय अगर खुद अपनी कंपनी का बॉस बनने का मौका मिले तो कौन ऐसे मौकों को छोड़ सकता है !
Small Business Ideas : इन कम लगत वाले बिजनस से कमा सकते है बम्फर पैसा
Small Business Ideas
हेयर कटिंग की दुकान बिजनेस (Hair Salon Business)
किराने दूकान का बिजनेस (Kirana Dukan Business)
ब्रेड की खुदरा बिक्री बिजनेस (Retail Business of Bread Business )
इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग बिज़नेस (Electronics Repairing Business)
समोसा की दूकान बिजनेस (Samosa Business)
Small Business Idea समोसा दोस्तों यह कौन नहीं जानता यदि आप नार्थ इंडियन है ! तो आप इससे तो गारंटीड नहीं बचे होंगे जी हाँ समोसा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है ! जिसे बड़े , बूढ़े , छोटे, नए ,पुराने , महिलाये हो या पुरुष हर कोई ऐसे पसंद करता ही है ! तो यह भी एक अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है ! जिसे आप काम लागत में ही शुरू कर सकते है इसके लिए भी हमे एक छोटी दुकान या किसी ठेले के साथ शुरू किया जा सकता है ! और धीरे धीरे आप ऐसे बड़ा कर सकते है किन्तु आप शुरुआत में ऐसे छोटे बिज़नेस के रूप में ही शुरू करिये जिससे की आपको अधिक लागत न लगानी पड़े आप इन बिज़नेस को शुरू कर सकते है !
सड़क किनारे किताबों की दुकान का बिजनेस (Roadside bookstore business)
Roadside bookstore business सुनने में यह धंधा काफी छोटा लग सकता है ! लेकिन इसमें फायदा काफी ज्यादा है ! सड़क किनारे दुकान लगाने की वजह से आपको कोई किराया नहीं देना होता ! और किताबें सस्ती होने की वजह से ग्राहक भी काफी मिल जाते हैं !हालांकि आपको नगर निगम या नगर पालिका से अनुमति लेनी पड़ेगी ! इसके बाद आप आराम से अपनी दुकान चला सकते हैं !
यह भी जानें :- Village Business Idea : गाँव में कम बजट में शुरू करें ये 4 बिज़नेस, हर महीने लाखों में होगी कमाई
बिच्छू अपनी माँ को क्यों खा जाता है, जानें GK in Hindi | General Knowledge