Amit Shah On Terrorism CISF के 54वें स्थापना दिवस पर आतंकवाद पर बोले अमित शाह : केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah ) 12 मार्च यानी आज रविवार को हैदराबाद में 54वें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( 54th Central Industrial Security Force – CISF ) स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ( BJP Leader Amit Shah ) ने इस अवसर पर राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (National Academy of Industrial Security – NISA ) में बैफल रेंज ‘अर्जुन’ ( Baffle Range ‘Arjun’ ) का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने CISF के जवानों और अधिकारियों को संबोधित किया।
Union Home Minister Amit Shah On Terrorism
Amit Shah On Terrorism
उन्होंने कहा कि ‘मोदी सरकार ( Modi Govt. ) की आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की नीति आने वाले वक्त में भी जारी रहेगी’। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ‘देश के किसी भी हिस्से में अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा’। उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी ( PM Modi ) ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का विजन पेश किया है, जिसके लिए बंदरगाहों, हवाई अड्डों आदि की सुरक्षा बहुत जरूरी है’। उन्होंने कहा कि ‘CISF उनकी सुरक्षा करेगा जैसा कि वे पिछले 53 सालों से करते आ रहे हैं’।
गृह मंत्रालय सीआईएसएफ को करेगा मजबूत
केंद्रीय गृह मंत्री ( Home Minister Amit Shah ) ने अपने संबोधन में कहा कि ‘गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) बंदरगाहों, हवाई अड्डों आदि की सुरक्षा के लिए आने वाले समय में सभी तकनीकों के साथ सीआईएसएफ ( CISF ) को मजबूत करेगा। ड्यूटी के दौरान कई सीआईएसएफ कर्मियों ( CISF Personnel ) ने अपनी जान गंवाई है। CISF के कारण नक्सली और आतंकवादी नियंत्रण में हैं’। उन्होंने कहा कि ‘देश की आर्थिक प्रगति में CISF का बहुत अहम योगदान है, क्योंकि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है जब इसके उद्योगों की सुरक्षा, हवाई अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। CISF ने 53 सालों में CISF की स्थापना के सभी उद्देश्यों की परिपूर्ति की है’।
कश्मीर में हिंसा काफी कम हुई है – शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने कहा कि ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( National Democratic Alliance ) सरकार पिछले 9 सालों में आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटी है’। साथ ही उन्होंने संबोधन में आगे कहा कि ‘कश्मीर में हिंसा काफी कम हुई है, जबकि पूर्वोत्तर और वामपंथी चरमपंथ प्रभावित इलाकों में उग्रवाद भी कम हुआ है और लोगों का भरोसा बढ़ रहा है’। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों की संख्या घटती जा रही है और कई लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं’।
कब की गई थी CISF की स्थापना?
बता दें कि CISF ( Central Industrial Security Force ) की स्थापना 10 मार्च, 1969 को भारत की संसद के अधिनियम के तहत की गई थी। तब से, हर साल 10 मार्च को CISF स्थापना दिवस मनाया जाता है। ये पहली बार है जब CISF पहली बार दिल्ली-एनसीआर के बाहर अपना वार्षिक स्थापना दिवस ( CISF Annual Foundation Day In Delhi ) मना रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन यहां हकीमपेट में सीआईएसएफ राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी ( CISF National Industrial Security Academy ) में किया गया है।
पिछले साल हुआ आयोजित हुआ था 53वां CISF स्थापना दिवस
इस साल CISF का वार्षिक स्थापना दिवस समारोह हैदराबाद में आयोजित किया गया। वहीं इससे पहले, शनिवार को अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah On CISF ) ने कहा था कि ‘सीआईएसएफ भारत की आंतरिक सुरक्षा के स्तंभों में से एक है’। वहीं पिछले साल अमित शाह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) के 53वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे।
Lalu Yadav ED Raid : लालू परिवार पर ईडी की रेड को लेकर नीतीश कुमार ने कही ये बात