Sanjay Raut On Rahul Gandhi : उद्धव ठाकरे के बाद संजय राउत का राहुल गांधी पर निशाना, सुनाई खरी-खोटी

Sanjay Raut On Rahul Gandhi उद्धव ठाकरे के बाद संजय राउत का राहुल गांधी पर निशाना, सुनाई खरी-खोटी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) द्वारा क्रांतिकारी वीर सावरकर ( Revolutionary Veer Savarkar ) को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर केंद्र सरकार की पार्टी से लेकर शिवसेना के पूर्व नेता उद्धव ठाकरे ( Former Shiv Sena Leader Uddhav Thackeray ) तक ने आलोचना करते हुए कांग्रेत नेता पर जामकर निशाना साधा। उनके गुट के सभी नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान पर आपत्ति जताई है।

Leader Sanjay Raut On Rahul Gandhi Savarkar Remark

Sanjay Raut On Rahul Gandhi Savarkar Remark

Sanjay Raut On Rahul Gandhi Savarkar Remark

इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के बड़े नेता संजय राउत ( Uddhav Thackeray Party Leader Sanjay Raut ) ने राहुल गांधी की जमकर लाचोनका की और उनपर निशाना साधा। उन्होंने हाल में मीडिया से बात की, जिसके दौरान उन्होंने कांग्रेत नेता ( Sanjay Raut on Rahul Gandhi ) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वीर सावरकर हमारे और देश के लिए श्रद्धा का विषय हैं। अंडमान में 14 साल तक काला पानी की सजा आसान नहीं है। ऐसी टिप्पणी पर महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब दे सकती है। हम आपके साथ हैं, लेकिन वीर सावरकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं’।

राहुल गांधी का ये बयान मान्य नहीं है – संजय राउत 

संजय राउत ने आगे कहा कि ‘ये बात वार्निंग की नहीं है हमने अपना मत स्पष्ट किया है। वीर सावरकर ( Rahul Gandhi Savarkar Remark ) राज्य के लिए हमारे लिए और देश के लिए एक श्रद्धा का विषय है और हमेशा ही रहेगा। वीर सावरकर ने जिस तरीके से देश के लिए काला पानी की सजा को स्वीकार किया है और 14 साल जेल में रहे हैं ये आसान बात नहीं है। हमें पता है क्योंकि हम भी जेल की सजा काट कर आए हैं और अब वे व्यक्ति रुप से जिंदा भी नहीं है, तो उनके बारे में इस तरह के बयान देना मान्य नहीं है’।

उद्धव ठाकरे ने भी की थी आलोचना

राउत ने मीडिया के सामने आपनी बात रखते हुए कहा कि ‘अगर आपको अपनी बात रखनी है तो इसके लिए ऐसे व्यक्ति के ऊपर इस तरीके से कीचड़ उचालेंगे तो राज्य की जनता आप को करारा जवाब दे सकती है’। इससे पहले 26 मार्च रविवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी ( Shiv Sena (UBT) leader Uddhav Thackeray Warning To Rahul Gandhi ) को चेतावनी देते हुए कहा था कि ‘सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी’। ठाकरे ने आगे कहा था कि ‘वे हिंदुत्व विचारक सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं’।

Advertising
Advertising

कांग्रेस नेता से उनका अपमान करने से बचना चाहिए – ठाकरे

इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जिन्होंने देश के लिए अपनी जिंदगी गवा दी और जिनको हम आपना आदर्श मानते हैं उनके लिए इस तरह के शब्द और अपमान करने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बचना चाहिए’। उन्होंने आगे कहा कि ‘सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं। हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। ये बलिदान का एक रूप है। हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा था कि ‘अगर राहुल गांधी सावरकर को निंदा करना जारी रखते हैं तो विपक्षी गठबंधन में दरार आएगी। ठाकरे ने कहा कि ‘वीर सावरकर हमारे भगवान हैं और उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’।

सावरकर को लेकर राहुल गांधी का बयान 

दरअसल, गुजरात कोर्ट से कांग्रेस नेता को सजा मिलने के बाद और संसद से उनकी सदस्यता ( Rahul Gandhi Parliament Membership Canceled ) रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने अगले दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसके दौरान उन्होंने देश के बड़े क्रांतिकारी वीर सावरकर ( Rahul Gandhi Revolutionary Veer Savarkar Remark ) पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है। मैं गांधी हूं। मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा’।

Hardeep Singh Puri On Rahul Gandhi : केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी से सवाल – सावरकर का योगदान भी पता है?