TVS Start City Plus Price : भारत में लॉन्च किया गया है ! टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) ने भारतीय बाजार में अपने नए टीवीएस स्टार सिटी प्लस ( TVS Start City Plus ) रोटो पेटल डिस्क ब्रेक्स की एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये रखी है ! दरअसल, हाल ही में कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन बाइक का टीजर लॉन्च किया था ! जिसके बाद हमने आपको बताया था कि यह नई बाइक स्टार सिटी प्लस का स्पेशल एडिशन होगी !
TVS Start City Plus Price
TVS Start City Plus Price
2021टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) में रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम में उपलब्ध है ! इस नई बाइक में कंपनी की ओर से ETFi या ईको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है ! जिसके चलते यह बाइक पुराने मॉडल के मुकाबले 15 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट (माइलेज देगी) है ! आपको बता दें कि टीवीएस स्टार सिटी प्लस ( TVS Start City Plus ) कंपनी की एक लोकप्रिय बाइक है, जिसने पिछले 15 सालों से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाई हुई है ! इस मोटरसाइकिल को अब तक 30 लाख से ज्यादा ग्राहक खरीद चुके हैं !
TVS Motor Company बाइक में 17 इंच का व्हील है, जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है
पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो टीवीएस स्टार सिटी प्लस ( TVS Start City Plus ) में पावर के लिए ! BS6 कंप्लेंट 110 cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है ! इसका इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है ! इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है ! स्पीड की बात करें तो टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है ! TVS Star City Plus के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक्स दिए गए हैं ! इसमें 17 इंच का व्हील है, जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है !
जानिए क्या है भारत में कीमत TVS Star City Price
टीवीएस स्टार सिटी प्लस ( TVS Start City Plus ) एक कम्यूटर बाइक है ! जो भारत में 73,480 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है ! यह 3 वेरिएंट और 8 वेरिएंट में उपलब्ध है ! टॉप वेरिएंट की कीमत 77,802 रुपये से शुरू होती है ! TVS Star City 109.7cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 8.08 bhp पावर और 8.7 Nm टॉर्क विकसित करता है ! स्टार सिटी प्लस बाइक का वजन 115 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है ! टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) भी आने वाले समय में कई वर्जन लेकर आ सकती है !
यह भी जानिए : Used Bajaj Plusar 150 Sell : Bajaj की पल्सर 150 को अपना बनाये मात्र 25000 रूपए में, जानिए पूरी जानकारी