आपके लिए वरदान है LIC कि यह पॉलिसी : हम सभी के लिए एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) समय समय पर विभिन्न प्रकार की पॉलिसी लाती रहती है ! जैसे-जैसे उम्र ठलती हैं तो सभी को अपने आने वाले भविष्य की चिंता सताने लगती है। खासतौर पर उन लोगों को ये चिंता रहती है जो कि प्राइवेट नौकरी करते हैं क्यों कि प्राइवेट जॉब में किसी भी तरह का पेंशन ( LIC Pension Policy ) का लाभ नहीं मिलता है । इसलिए सभी नौकरी पेशा करने वाले शख्स को अपने रिटायरमेंट की प्लान कर लेना चाहिए।
आपके लिए वरदान है LIC कि यह पॉलिसी
This policy of LIC is a boon for you
ऐसे में आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी लेकर आई है । जिसमें आपके एक बार पैसा निवेश करने पर आपको जबरदस्त रिटर्न मिलेगा। इसमें रिटायरमेंट के बाद आपको पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी। इस पॉलिसी का नाम न्यू जीवन शांति योजना ( LIC Pension Policy ) है। चलिए इसकी स्पेशिलिटी और शर्तों के बारे में जानते हैं।
Life Insurance Corporation पॉलिसी लेते समय चुनें कब लेनी चाहिए पेंशन
अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको किसी कारण से रिटायरमेंट लेना पड़ जाता है। ऐसे में आपके पास इनकम का जरिया खत्म हो जाता है। इस प्रकार आपकी परेशानी को दूर करने के लिए एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की जीवन शांति पॉलिसी पेश की गई है। जिसे आप लेते समय ही पेंशन की राशि फिक्स्ड हो सकती है। एक निश्चित समय में कम से कम एक साल के बाद आपको मंथली पेंशन ( LIC Pension Policy ) मिलने लगती है।
आपके लिए वरदान है LIC कि यह पॉलिसी , हर महीने मिलेंगे 11 हज़ार
एलआईसी की ये पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। इसका अर्थ है कि इसमें एक बार ही निवेश करना होगा। इस पॉलिसी में पेंशन ( LIC Pension Policy ) की रकम सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली पाने का ऑप्शन मिलता है। वहीं 10 लाख रुपये के निवेश पर 11 हजार रुपये से ज्यादा मासिक पेंशन मिलती है। इस प्लान में 6.81 से 14.62 फीसदी तक ब्याज मिलता है। इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी में सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ प्लान दोनों में पेंशन पाने की सुविधा मिलती है।
Life Insurance Corporation में निवेश करने के लिए अधिकतम आयु
पॉलिसी के इस प्लान में 30 साल से 79 साल तक का कोई भी निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी ( LIC Pension Policy ) की खास बात ये है कि आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। अगर पॉलिसीहोल्डर की मौत हो जाती है तो उसके खाते में जमा पैसा कुछ रकम के साथ में नॉमिनी को मिल जाएगा। बता दें इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) प्लान में जोखिम नहीं होता है।
Ration Card पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला , अब केवल यही लोग बनवा सकते हैं राशन कार्ड , ये होगा प्रोसेस
बदलाव की तैयारी में EPFO , ₹15000 से बढ़कर ₹21000 हो सकती है बेसिक सैलरी, देखें किसे मिलेगा फायदा