Tata Punch SUV : अभी खरीदें SUV, जबरदस्त फाइनेंस प्लान, 13 हजार की कीमत में

Tata Punch SUV : टाटा पंच कंपनी के बाजार में मौजूद बेहद लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी है ! इसमें कंपनी ( Tata Car ) की ओर से दमदार इंजन लगाया गया है ! इसके साथ ही इसमें नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है ! जिससे आपको इसमें ज्यादा माइलेज भी मिलता है ! क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है !

कंपनी इस एसयूवी ( Tata Punch SUV ) में आधुनिक फीचर्स भी देती है ! इस लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी का प्योर रिदम वैरिएंट भारतीय बाजार में 6,14,900 रूपए से शुरू होता है ! जिसकी ऑन-रोड कीमत 6,98,611 रूपए है ! कंपनी इस माइक्रो एसयूवी ( Tata Micro SUV ) पर फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है ! ताकि आप इसे आसान किस्तों में खरीद सकें !

टाटा पंच के प्योर रिदम वेरिएंट पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान

टाटा पंच ( Tata Punch SUV ) का प्योर रिदम वेरिएंट खरीदने के लिए अगर ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर पर विचार करें ! तो कंपनी से जुड़ा बैंक 6,28,611 रूपए का लोन ( Car Loan ) मुहैया कराता है ! इसके बाद कंपनी को न्यूनतम डाउन पेमेंट के रूप में 70,000 रूपए देने होंगे !

बैंक का यह कर्ज 13,294 रूपए की मासिक ईएमआई के जरिए चुकाया जा सकता है ! बैंक टाटा पंच के प्योर रिदम वेरिएंट पर 5 साल यानी 60 महीने की अवधि के लिए लोन देता है ! इस ऋण ( Car Loan ) राशि पर 9.8 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लिया जाता है !

Tata Punch SUV के प्योर रिदम वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन

टाटा पंच ( Tata Punch ) के प्योर रिदम वेरिएंट में कंपनी 1199 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन देती है ! इस इंजन की ताकत 84.48 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने की है !

Advertising
Advertising

कंपनी ( Tata ) ने इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया है ! माइलेज की बात करें तो इस माइक्रो एसयूवी में आपको 18.97 kmpl का ARAI सर्टिफाइड माइलेज मिलता है !

टाटा पंच के प्योर रिदम वेरिएंट की विशेषताएं:

टाटा पंच ( Tata Punch ) के प्योर रिदम वेरिएंट में कंपनी मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देती है !

 यह भी जाने : – Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड का शानदार ऑफर, मात्र 22 हजार में खरीदें 2 लाख रुपये की बाइक

Maruti Wagon R : 20 हज़ार रुपये में घर ले जाये एक दम नयी Wagon R Car यहां जानें फीचर्स और कीमत

Maruti Suzuki Ertiga : ऑल्टो की कीमत में खरीदे Maruti Ertiga कार, माइलेज में है सबकी बाप