Sukanya Samriddhi Yojana : केंद्र सरकार की सुकन्या समृधि योजना ( Sukanya Samriddhi Account ) में बालिकाओ को सुकन्या समृधि खाते की परिपक्वता पर 64 लाख रुपए तक दिए जा सकते है ! सुकन्या समृधि योजना केंद्र सरकार की योजना ( Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana ) है ! जो पुरे देश में बेटी के भविष्य के लिए अभिभावकों को जाग्रत करने का काम कर रही है !
Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana
लेकिन कई अभिभावकों को इस सुकन्या समृधि योजना ( Sukanya Samriddhi Scheme ) और सुकन्या समृधि खाते के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है ! ऐसे में वे अपने बेटी के लिए सुकन्या समृधि खाता ( Prime Minister Sukanya Samriddhi Account ) नहीं खुलवा रहे है !
UP Free Laptop Yojana : यूपी फ़्री लैपटॉप योजना में आवेदन शुरू, ये छात्र कर सकतें है ऑनलाइन आवेदन
Sukanya Samriddhi Account क्या है ?
सुकन्या समृधि योजना ( Sukanya Samriddhi Scheme ) में कोई भी अभिभावक अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृधि ( SSY ) खाता खुलवा कर ! उसमे राशी निवेश कर सकता है ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ” बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान ” का उद्देश्य देश में भ्रूण हत्या रोक कर ! लिंगानुपात में सुधार करना है !
वन्ही इस सुकन्या समृधि योजना ( PM Sukanya Samriddhi Yojana ) का उद्देश्य अभिभावकों को अपनी बेटी के स्वर्णिम भविष्यक के राशी निवेश करने के लिए प्रेरित करना है ! केंद्र सरकार द्वारा अभिभावकों को सुकन्या समृधि खाते ( Sukanya Samriddhi Scheme ) में निवेश की गयी राशी पर उच्तमदर से ब्याज दिया जाता है ! जो की इस योजना का मुख्य आकर्षण बना हुआ है !
Small Business Idea : एक बार शुरू करें यह बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
ऐसे खुलवाए बेटी का सुकन्या समृधि खाता
- सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक या ऑफिस ऑफिस ( Post Office ) में संपर्क करना होगा !
- पोस्ट ऑफिस या बैंक से सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY )के अंतर्गत खाता खुलवाने का आवेदन ले ले! और इस आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही ! और साफ़ सुथरे अक्षरों में भर दे!
- अब इस आवेदन को पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में जरुरी दस्तावेजो के साथ जमा कर दे !
- दस्तवेजो के सत्यापन के बाद पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) या बैंक के अधिकारी द्वारा बेटी के नाम से अगले 2 दिनों में सुकन्या समृद्धि खाता खोल दिया जायेगा !
- अब आप इस सुकन्या समृधि खाते ( Sukanya Samriddhi Scheme Account ) में अपनी इच्छानुसार राशी निवेश कर सकते है !
निष्कर्ष ( Sukanya Samriddhi Yojana )
यदि आप अभिभावक है ! और अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृधि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) खुलवाना चाहते है ! तो निम्न चरणो में अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृधि खाता खुलवा सकते है ! सुकन्या समृधि योजना में खाता खुलवाने की यह प्रक्रिया बहुत आसन और सरल है ! साथ आप अब प्रधानमंत्री सुकन्या समृधि योजना ( Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana ) का आवेदन पत्र योजना की अधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है !
यह भी जाने :- Free Electricity Connection Yojana : उत्तरप्रदेश में फ्री में मिल रहा है बिजली कनेक्शन करे आवेदन
MP Berojgari Bhatta Yojana : एमपी में बेरोजगारों को इतने हजार देती है सरकार, जानिए आपको कैसे मिलेगा