Bamboo Bottle Business : लोन लेकर शुरू करें बांस की बोतल का बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

Bamboo Bottle Business लोन लेकर शुरू करें बांस की बोतल का बिजनेस, होगी अच्छी कमाई : जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज के समय में बहुत से लोगों का मन और रुझान अपने बिजनेस ( Business ) की तरफ बढ़ता जा रहा है ! साथ ही वो लोग चाहते हैं कि वो किसी ऐसे बिजनेस ( Business ) की शुरूआत करें जो कम निवेश ( Low Investment Business ) में ज्यादा मुनाफा कमा सके और इस काम में आपकी पूरी मदद करते हैं और आपको बिजनेस आइडियाज ( Business Ideas ) बता कर !

Bamboo Bottle Business : लोन लेकर शुरू करें बांस की बोतल का बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

Bamboo Bottle Business

Bamboo Bottle Business

वहीं ऐसे में अगर आप भी इस समय में अपने ही किसी बिजनेस ( Business ) की शुरूआत करने का ख्याल लेकर बैठे हैं तो हम आज हम आपको ऐसा नया बिजनेस आइडिया ( New Business idea ) बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी अच्छे मुनाफे वाला साबित हो सकता है ! इतना ही नहीं ये बिजनेस ( Business ) पर्यावरण संरक्षण ( Environment protection ) के लिए भी बहुत जरूरी है ! आज हम आपको यह नया बिजनेस बांस की बोतल ( Bamboo Bottle Business ) के बारे में बताने जा रहे हैं !

बांस की बोतल ( Bamboo Bottle Business )

बता दें कि बांस से बोतल ( Bamboo Bottle ) और दूसरे बर्तन बनाने का आइडिया अगर आपने नहीं सोचा है तो अब सोच लीजिए क्योंकि ये आइडिया आपकी जिंदगी बदल सकता है ! वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बांस का इस्तेमाल ज्यादा तर सब्जियों, बागवानी पौधों को सहारा देने के लिए किया जाता है ! इसके अलावा भी बांस का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है ! वहीं आजकल बांस बनी क्रॉकरी, कप प्लेट, बोतल, चम्मच, थाली, कांटा समेत कई प्रोडक्ट ( Bamboo Products ) की जबरदस्त मांग मार्केट में होने लगी है ! लोग इन्हें खरीदना भी काफी पसंद करते हैं !

कहां से ले ट्रेनिंग ( Where to take training )

बांस के उत्पाद ( Bamboo Products ) तैयार करके किसान ( Farmers ) काफी अच्छी कर सकते हैं ! गांव में रहकर भी बांस के उत्पाद ( Bamboo Products ) बनाने की यूनिट आसानी से लगाई जा सकती है ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग ( Khadi Village Industries Commission ) भी किसानों ( Farmers ) अपनी तरफ से पहल कर रहा है ! साथ ही आयोग ने खुद के बांस से बने उत्पाद ( Bamboo Products ) भी बाजार में उतारे थे !

Advertising
Advertising

वहीं बांस मिशन के तहत आयोग लोगों को बांस के सामान बनाने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है ! वहीं जो लोग लोन लेकर बांस के उत्पाद ( Bamboo Products ) बनाने का बिजनेस ( Business ) शुरू करना चाहते हैं आयोग ऐसे लोगों की लोन दिलाने में मदद भी कर रहा है ! ज्यादा जानकारी के लिए आप खादी ग्रामोद्योग आयोग ( Khadi Village Industries Commission ) की वेबसाइट www.kvic.gov.in/kvicres/index.php पर विजिट कर सकते हैं !

बांस की बोतल की डिमांड ( Bamboo bottle demand )

बांस से बनी बोतल ( Bamboo Bottle ) की आजकल बाजार में अच्छी खासी डिमांड है ! इसकी 750 ML की एक बोतल लगभग तीन सौ रुपये में बिकती है, तो ऐसे में अगर आप भी बांस से बने प्रोडक्ट ( Bamboo Products ) की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बांस मिशन की वेबसाइट www.nbm.nic.in जरूर देखें !

Read Also : New Business Idea : सिर्फ 50 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई

कितने में शुरू होगा बिजनेस ( How much business will start in )

बांस से कई तरह के उत्पाद ( Bamboo Products ) बनते हैं ! ऐसे में इसका बिजनेस ( Business ) शुरू करने के लिए अलग-अलग लागत आती है ! अगर आप बांस के आभूषण ( Bamboo ornaments ) बनाने की यूनिट शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आता है, जिसकी ज्यादा जानकारी आप apps.mpforest.gov.in/MPSBM/ पर जाकर ले सकते हैं !

बांस से बने अन्य उत्पाद ( Other bamboo products )

Bamboo Bottle Business आमतौर पर आपने बांस से बने फर्नीचर, डंडा और टोकरी ( Bamboo furniture, rung and basket ) देखे होंगे लेकिन अब बांस का इस्तेमाल ज्वेलरी, पानी की बोतल, हैंडीक्राफ्ट चीजें और लैंप सेट बनाने में खूब हो रहा है ! बांस से बने लैंप सेट लोगों को खूब पसंद आता है !

यह भी पढ़ें:–  Slipper Making Business : घर से ही शुरू करें चप्पल बनानें का बिजनेस , देखें पूरी प्रक्रिया

Start Fast Food Business : शुरू करें फास्ट फूड का व्यापार, जानें कैसे करें इस बिजनेस को शुरू, यह होंगे इसके लाभ

Small Business Ideas : कम बजट में अच्छे बिजनेस की है चाह, तो शुरू करें यह बिज़नेस

Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े