Solar Panel Scheme : PM सोलर पैनल योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी, जानें

Solar Panel Scheme : मुफ्त सौर पैनल ( Free Solar Panel Yojana ) इसकी मदद से लोग अपने घरों का बिजली बिल कम कर रहे हैं ! जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है ! सोलर पैनल पर सरकार छूट ( Solar Panel Subsidy ) दे रही है ! अब आप भी अपनी छतों पर सोलर पैनल ( Solar Panel ) लगवा सकते हैं !

Solar Panel Scheme

Solar Panel Scheme

Solar Panel Scheme

सरकार की ओर से मुफ्त सोलर पैनल योजना ( Prime Minister Free Solar Panel Scheme ) शुरू हो गया ! जिसे रूफटॉप सोलर प्लांट का नाम दिया गया है ! इस योजना में सरकार द्वारा सब्सिडी ( Solar Panel Subsidy ) भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं ! अगर आपके घर की छत पर सोलर पैनल ( Solar Energy ) है ! स्थापित होने पर सब्सिडी का लाभ भी सरकार देगी !

Post Office FD Yojana : इस योजना में निवेश पर मिलेगी टैक्स में बम्फर छूट देखे यहाँ

सोलर सब्सिडी योजना में ऐसे मिलेंगे लाभ

जनवरी 2022 में केंद्र सरकार ने सोलर पैनल लगाने वालों को सब्सिडी ( Pradhan Mantri Solar Panel Subsidy ) दी थी ! विकल्प दिया गया है ! सरकार ने रूफटॉप सोलर लगाने की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है !

Advertising
Advertising

सरकार यह सब्सिडी सोलर पैनल के साइज पर दे रही है ! सोलर पैनल का आकार बड़ा होने पर सब्सिडी ( PM Free Solar Panel Yojana ) ज्यादा मिलने वाला है ! और सोलर पैनल का साइज छोटा होगा तो सब्सिडी कम होगी !

Free Silai Machine Yojana : फ्री सिलाई मशीन योजना से महिलाओं को मिलेगा बंपर फायदा, जाने सबकुछ

PM Solar Panel Yojana में आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ( Free Solar Panel Scheme Official Website ) के लिए जाओ !
  • इसके बाद अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप के ऑप्शन में जाएं !
  • इसके बाद अपना राज्य चुनें !
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ( Solar Panel Yojana Application Form ) में जाएं और उसे भरें !
  • इसके बाद रूफऑफ आवेदन किया जाएगा !

Solar Panel Scheme की लागत कितनी होगी

अगर आप 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगा रहे हैं ! तो इसकी लागत करीब 1 लाख 20 हजार होगी ! लेकिन इस सोलर पैनल पर आपको सरकार की ओर से 40% सब्सिडी मिलेगी ! जिसमें आपका खर्च 72 हजार रुपये होगा ! 48000 की सब्सिडी  ( Solar Panel Subsidy ) का लाभ सरकार को मिलेगा ! सोलर पैनल 25 साल तक लगाए जा सकते हैं! ऐसे में एक बार निवेश करने के बाद महंगे बिजली बिलों से काफी राहत मिलेगी!

LIC Policy : रोज सिर्फ 233 रुपये की बचत करने से होगा लाखों का फायदा, जानिए इस शानदार स्कीम की खासियत

सोलर योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (UPNEDA) ने सोलर प्लांट ( Solar Plant ) उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का निर्णय लिया है ! 1 से 3 किलो का सोलर प्लांट लगाने पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है। 3 किलो से ज्यादा की सब्सिडी ( Solar Panel Subsidy ) पर 20 फीसदी का फायदा है ! सौर ऊर्जा ( Solar Energy ) को ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है !

क्योंकि सौर पैनलों ( Solar Panel ) से ऊर्जा उत्पन्न करने में कोई प्रदूषण नहीं होता है ! सौर प्रणाली पूरी तरह से सूर्य के प्रकाश पर आधारित है ! सौर पैनलों से ऊर्जा बनाने के लिए कोयला, पेट्रोल और डीजल का उपयोग नहीं करना पड़ता है ! आप हर महीने बिजली बिल पर भी बचत कर सकते हैं !

 यह भी जाने :- Haryana Old Age Pension Scheme : वृद्धा पेंशन योजना में की 250 रूपए की वृद्धि, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Post Office SCSS Scheme : सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर भविष्य की गारंटी वाली सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम