Small Town Business Ideas : छोटे शहरों में धड़ाधड़ चलेंगे ये बिजनेस, महीने भर होती रहेगी बंपर कमाई

Small Town Business Ideas : छोटे शहरों में धड़ाधड़ चलेंगे ये बिजनेस, महीने भर होती रहेगी बंपर कमाई | आज कल ज्यादा तर लोग छोटे शहरों में रह कर अपना बिजनेस (Start Own Business) शुरू करने की चाह रखते हैं! ऐसे में ज्यादा तर लोग यही सोचते हैं कि उनको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Ideas) मिल जाएं, जिनको वो लो कोस्ट (Low Cost Business Ideas) में शुरु कर सकें और आसानी से अच्छा खासा (Good Income) पैसा कमा सके!

Small Town Business Ideas

Small Town Business Ideas

Small Town Business Ideas

ऐसे में हम उन लेगों की मदद करते हैं, जो अपना बिजनेस करने की चाह रखते हैं! हम उन सभी के लिए ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Ideas) लेकर आते हैं, जो उनके बेहद काम आते हैं! आज भी हम आपको कुछ ऐसे ही स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया ( Small Scale Business Ideas ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप कम लागत (Low Investment Business) में शुरू कर सकते हैं इनसे आप अच्छा पैसे (Good Income) कमा सकते हैं!

1). ऑटो/टैक्सी चलाना (Auto/Taxi Driving)

सबसे पहले बात करते हैं ऑटो/टैक्सी के बिजनेस (Auto/Taxi Driving Business) के बारे में! ऑटो टैक्सी चलाना एक ऐसा बिजनेस है जिसमें शुरू में आपको एक ऑटो या टैक्सी की जरुरत होगी! इसके अलावा आप चाहें तो ऑटो या टैक्सी किराये (Auto/Taxi Rental) पर भी चला सकते हैं! जैसा की आप सभी जानते हैं कि ज्यादा तर त्योहारों और इवेंट पर लोग इधर-उधर जाने के लिए ऑटो या टैक्सी (Auto/Taxi) का ही इस्तेमाल करते हैं, जिससे इसकी डिमांड (Auto/Taxi Demand) तेजी से बढ़ती जा रही है!

वहीं अगर इससे होने वाले मुनाफे की बात करें तो इसके शुरुआती दौर में आप इससे रोज के 300 से 2000 रुपए तक कमा सकते हैं! इसके अलावा बता दें कि आप इसमें ऐसी जगह ज्यादा ध्यान दें जहां आपकी ग्राहकी बंद सके मतलब रोज उस ग्राहक को लाना ले जाना और आप कुछ ख़ास जगह ऑटो चलाये जैसे सुबह 4 से 5 बजे इस समय लोग मंडी से सामान लाते है और ट्रेनों का आना जाना भी होता है!

Advertising
Advertising

2). किराये पर सामान देना (Rental Business)

इसके अलावा अब बात करते हैं किराये पर सामान देने के बिजनेस (Rental Business) के बारे में ! किराये पर सामान देना एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपके पास कुछ ऐसे सामान या चीजें होनी चाहिए, जिसकी लोगों को ज्यादा जरूरत पड़ती रहती है! जैसे- कपड़े, ज्वेलरी या और कई तरह के प्रोडक्ट्स ये सब होने जरुरी हैं, जिसे आप लोगों को ये किराये पर दे सकें |

अगर देखा जाए तो ये एक बेहद ही काफी फायदेमंद बिजनेस (Profitable Business) है! वहीं अगर इससे होने वाले मुनाफे के बारे में बात की जाए तो इस बिजनेस से शुरुआती दौर में आप रोज के 200 से लेकर 1000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं! इसके अलावा याद रखें कि शुरुआत में लोगों से कम किराया ही वसूलें, ताकि आपका बिजनेस तेजी से आगे बढ़ सके |

3). फलों के ठेले लगवाना (Fruit Stalls Business)

आखिर में बात करतें हैं फलों के ठेले लगवाने के बिजनेस (Fruit Stalls Business) के बारे में! फलों के ठेले लगवाना एक ऐसा बिजनेस है जिसमें लोगो की जरुरत के मुताबिक हर तरह के फलों की जरूरत होती है, जिनको आप रोड साइड ठेला लगा कर या फिर एक छोटी सी दुकान लगा कर बेच सकते हैं! लोग अपने फिटनेस और सेहत को लेकर काफी सजक रहते हैं, जिसके चलते वो ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करते हैं!

ऐसे में लोग बड़ी संख्या में मंडी से थोक में फलों को खरीदते हैं! वहीं अगर इस बिजनेस ( Fruit Stalls Business ) मुनाफे की बात करें तो इस बिजनेस से शुरुआती दौर में आप रोज 500 से 2000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं! इसके अलावा याद रहे कि ठेले लगाने वालो को आप ज्यादा मुनाफा दें ताकि ज्यादा लोग आपसे जुड़ सके और फल थोड़े कम रेट में बेचे मार्किट को देखकर चले !

Candle Making Business : घर से शुरू करें मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई