Small Business Ideas With Low Budget : अगर आप भी किसी तरह की जॉब ना करके अपने खुद के बॉस बनना चाहते हैं और खुद के दम पर अपने Business की शुरूआत करना चाहते हैं ! तो हमारे इस पोस्ट में आपको कई तरह की Small Business Ideas मिल जाएंगे ! जो शुरूआत में आपके लिए आसान रहेंगे ! और आगे चल कर आपका अपना Business बढ़ाएंगे ! तो चलिए आपको बताते हैं कि बेहद बेहतरीन Small Business Ideas, जिससे आप धीरे-धीरे लाखों की कमाई कर सकते हैं !
Small Business Ideas With Low Budget
Small Business Ideas With Low Budget
इस समय में हर किसी को पैसे की जरूरत है ! अगर आप खाली बैठे हैं और आपके दिमाग में किसी बिज़नेस के शुरूआत करने की बात चल रही है तो आप यही सोच रहे होंगे कि आज अगर आप अपने इस Business में पैसे लगा रहे हैं तो कल को आप इससे अच्छी कमाई कर सकें, तो हमारी यही कोशिश रहेगी कि आप एक अच्छे Business की शुरूआत कर सकें और उससे अच्छी कमाई कर सकें ! इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है बस आपको जिस काम का अच्छा तजुर्बा है ! उसके बारे में एक बार Online research कर लें कि किसी को उस काम के लिए आपकी जरूरत पड़ सकती हैं या नहीं ! चलिए देखते हैं इनमें से आपके लिए कौनसा Business ठीक रहेगा !
1). जेरॉक्स और लेमीनेशन (Xerox and Lamination Business)
अगर आपके पास थोड़ी सी जगह हैं या कोई दुकान है तो आप उसमें जेरॉक्स और लेमीनेशन (Xerox and Lamination Business) शुरूआत कर सकते हैं ! जेरोक्स (Xerox), लेमीनेशन (Lamination) और किताबें बाइंडिंग (Books binding) के काम की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ! ये एक ऐसा business है कि जो कई सालों से चलता आ रहा है ! यह business कोई भी अकेला इंसान आसानी से शुरू कर सकता है और इसमें कम लागत लगता है ! और इस business में आपको खासकर 2 से 3 इलेक्ट्रॉनिक मशीनों (Electronic machines) की जरूरत पड़ती है ! जैसे- जेरॉक्स मशीन (Electronic machines), लेमिनेशन मशीन (Lamination machine) और कंप्यूटर (computer) !
2). मोबाइल एप बना कर (Mobile Application Developer Business)
अगर आप एक App Programmer हैं या आपको Programming की अच्छी Knowledge है तो आप एक Mobile App Developer बन सकते हैं ! ये आपके लिए एक अच्छा business साबित हो सकता है ! आप अपने मोबाइल App को किसी कंपनी को बेच कर या App के अन्दर Admob के Ads Put कर के भी पैसे कमा सकते हैं ! आप अपने App को अलग-अलग Smartphone कंपनी के Models के लिए बना कर अलग-अलग Store जैसे Google Play Store, App Store पर Publish भी कर सकते हैं !
3). कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर (Computer Training Centre Business)
Computer Training Centre वो जगह होती है जहां आप लोग Computer को operate करने की Knowledge लेने के लिए आते हैं ! अगर आपने Computer से जुड़ी अच्छी शिक्षा प्राप्त की है ! और आपको एक Tuition Centre शुरू करने की अनुमति है ! तो आप जरूरत के अनुसार License लेकर Computer Training Centre शुरू कर सकते हैं ! आप अपने Computer Center में Basic और Advance दोंनो प्रकार के Course पढ़ा सकते हैं ! अपने लाइसेंस के अनुसार कंप्यूटर का युग बढ़ता जा रहा है ऐसे में यह एक बहुत ही Profitable Business Idea है ! आप 2-3 कंप्यूटर रख कर एक छोटा सा कंप्यूटर सेंटर अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं !
4). जबरदस्त यूट्यूब विडियो बना कर ( Video Making Great YouTube Videos Business )
आज YouTube पर Video upload करके लोग लाखों कमा रहे हैं ! YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Social Networking वेबसाइट है ! आप अपना विडियो कुछ ही पल में YouTube पर उपलोड कर सकते हैं ! बस महत्वपूर्ण बात यह है कि विडियो किसी का कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए ! और Viral होना चाहिए जो लोगों को पसंद आये ! आप अपने YouTube विडियो में Monetize के Option को On करके Adsense के Ads से खूब पैसे कमा सकते हैं बस उसके लिए आपको अच्छे Videos अपलोड करने होंगे ! आपके YouTube channel के पोपुलर होने पर Sponsorship भी मिलती हैं जिनसे आप और पैसे कमा सकते हैं !
5). सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना Small Business Ideas With Low Budget
Small Business Idea सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना (Filling government forms Business) को करने के लिए आपको सिर्फ एक कम्प्यूटर (computer), प्रिंटर (print) और एक दुकान (shop) चाहिये ! इसमें ज्यादा से ज्यादा 40-50 हजार का निवेश आपको करना पड़ेगा ! आप दिन में हजार रुपये आराम से कमा सकते है ! आजकल सभी सरकारी नौकरियों के फॉर्म ऑनलाइन (form online) भरे जाते है ! Sarkariresult.com, Sarkariexam.com जैसी वेबसाइट से सभी साइबर कैफे (cyber cafe) वाले फॉर्म भरते है ! 5 से 15 मिनट एक फॉर्म भरने में लगता है ! अगर फॉर्म छोटा है तो 60 रुपये दुकान वाले लेते है ! अगर फॉर्म लम्बा है तो 100 से 120 रुपये दुकान वाले लेते है ! आजकल ये काम बहुत अच्छा चल रहा है !
यह भी जाने :- Top 5 Business Ideas For Small Towns : गांव में शुरु करें ये 5 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा
Rural Business Idea : गावं में शुरू करें ये बिजनेस , पहले दिन से होगी मोटी कमाई
Top 5 Business Ideas For Small Towns : गांव में शुरु करें ये 5 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा