Small Business Ideas : कम निवेश में ऐसे करें शुरू दालों का बिजनेस और कमाएं 50 हजार रुपए

Small Business Ideas कम निवेश में ऐसे करें शुरू दालों का बिजनेस और कमाएं 50 हजार रुपए : आज के समय में हर कोई अपना buisness करना पसंद करता है ! ऐसे में लोग इस बात की खोज करते हैं कि कौनसा business उनके लिए लाभदायक साबित हो सकता है ! साथ ही वो कैसे उस business को कम Investment में उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं ! इसलिए हम लोग आपकी इस मुश्किल को सुलझाने के लिए आपके साथ Small Business Ideas साझा करते हैं ! जिससे जो business idea आपको पसंद आए आप उसको अच्छे से कर सकें और उससे अच्छी कमाई कर सकें !

Small Business Ideas : कम निवेश में ऐसे करें शुरू दालों का बिजनेस और कमाएं 50 हजार रुपए

Small Business Ideas कम निवेश में ऐसे करें शुरू दालों का बिजनेस और कमाएं 50 हजार रुपए

Small Business Ideas कम निवेश में ऐसे करें शुरू दालों का बिजनेस और कमाएं 50 हजार रुपए

आज भी हम आपके साथ एक ऐसे ही business के बारे में बात करने जा रहे हैं ! जिसको आप कम लागत में कर सकते हैं !और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं ! आज हम बात कर रहे हैं दाल और उससे बने उत्पाद के (Pulses Business) की ! खास बात यह है कि हमारे देश में लोग इस business को काफी पसंद करते हैं ! इसलिए पिछले कुछ सालों से market में इसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है !

Small Business Ideas process of starting the business of pulses

यही कारण है कि इसके दामों में भी लगातार बढ़ौतरी हो रही है ! कोई भी दाल हो लेकिन वो दमश के हर एक फैमिली की बेसिक जरूरत होती है ! एक ऐसी जरूरत कि जब कुछ बनाने को नहीं सुझता तो दाल ही बना लेते हैं ! ऐसे में आप अगर दालों का बिजनेस (Pulses Business) करते हैं ! तो ये आपके लिए कमाई का एक अच्छा विकल्प बन सकता है ! इससे आप हर महीने कम से कम 50 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं ! साथ ही इसको आप कम लागत पर शुरू कर सकते हैं, तो चलिए आपको दालों का बिनजेस शुरू करने के बारे में बताते हैं !

दालों के बिजनेस में निवेश (Invest in pulses business)

चलिए पहले आपको बताते हैं कि दालों का बिजनेस (Pulses Business) में आप कितना Investment कर सकते हैं ! तो जान लें कि आप इस business में लगभग 5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं ! अगर आपके पास इतनी राशि नहीं है ! तो आप इसको शुरू करने के लिए सरकार की मदद भी ले सकते हैं ! जी हां, बता दें कि केंद्र और राज्य की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनकी मदद से आप खुद का business कर सकते हैं !

Advertising
Advertising

दालों के बिजनेस के लिए जगह (Space for pulses business)

अब बात करते हैं business के लिए जगह की ! दालों का बिजनेस (Pulses Business) को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी दुकान की जरूरत होगी ! अगर आपके पास अपनी खुद की दुकान है ! तो आप दुकान का किराया देने से बच जाएंगे ! और अगर आप दुकान को किरायए पर लेते हैं या खरीदते हैं ! तो उस समय इस बात का ख्याल रखें कि आपकी दुकान के आस-पास के एरिया को आप अच्छे से परख लें ! यह जरूर देख लें कि आपकी दुकान के आस-पास कितनी दुकानें दालों और अनाज की है, जिससे आपके लिए सेल करना आसान हो !

दालों के बिजनेस के लिए लाइसेंस (License for pulses business)

इसके अलावा आप इस बात का भी ध्यान रखें कि दुकान चलाने के लिए आपको जीएसटी नंबर (GST number) चाहिए होगा !और यह नंबर आपको जीएसटी पोर्टल (GST portal) पर registration कराने के बाद मिल जाएगा ! साथ ही बता दें कि खुली दाल या प्लास्टिक पैक दाल पर कोई GST नहीं लगता है ! इस बात का भी खास ध्यान रखें, लेकिन ब्रांडेड दाल (Branded lentils) को बेचने पर 5 प्रतिशत का GST लगता है !

इन बातों का भी रखें ख्याल (Take care of these things as well)

1). अगर किराए की दुकान है तो रेंट एग्रीमेंट (Rent agreement) कराना होगा !
2). MCD से दुकान चलाने का लाइसेंस लेना होगा !
3). फूड लाइसेंस (Food License) सरकारी फूड अथॉरिटी एफएसएसएआईएस (Food Authority FSSAIS) से लेना होगा !

कहां से खरीद सकते हैं दालें (Where can you buy pulses)

वैसे आप ये बात जानते ही होंगे कि ज्यादा तर सभी राज्यों में दालों के मिल होते हैं ! जो पॉलिश दाल होलसेल (Polished Dal Wholesale) और रिटेल मार्केट (Retail market) में सप्लाई करते हैं ! इसकी ज्यादा जानकारी के लए आप सोशल मीडिया (social media) की मदद ले सकते हैं ! इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों जैसे नरेला और बादली इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में दाल की कई मिल हैं ! जिनसे आप सीधा कॉन्टैक्ट कर सकते हैं ! इसके अलावा आप चाहे तो होलसेल बाजार (Wholesale market) से भी दाल खरीद सकते हैं !

दालों के बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing of pulses business)

इसके अलावा आप अपने किसी पंसदीदा ब्रांड नाम के साथ भी दालें बेच सकते हैं ! अगर आपकी दुकान पर मिलने वाली दालों की क्वॉलिटी काफी अच्छी है, तो बहुत कम समय में आपको इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ! इसके अलावा आप दालों को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं ! इसके लिए आपको ऑनलाइन मार्केट (Online market) जैसे बिग बास्केट (Big basket), अमेज़न पैंट्री (Amazon pantry) जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-commerce platform) की मदद ले सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं !

दालों के बिजनेस से कमाई (Earnings from the pulses business)

Small Business Ideas आखिर में बता दें कि दालों का बिजनेस (Pulses Business) से आप हर महीने कम से कम 40 से 50 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं ! साथ ही रोजाना दाल और अनाज बेचकर लगभग 1500 से 2000 रुपए तक की सेल हो जाती है!

यह भी जाने :- Top 5 Business Ideas For Small Towns : गांव में शुरु करें ये 5 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा

Rural Business Idea : गावं में शुरू करें ये बिजनेस , पहले दिन से होगी मोटी कमाई

Top 5 Business Ideas For Small Towns : गांव में शुरु करें ये 5 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा