Small Business Ideas for Women : महिलाएं घर खर्च से बचे पैसों से शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

Small Business Ideas for Women : महिलाओं को ऑफिस के साथ-साथ घर का काम देखना होता है घर और बाहर के चक्कर में उन्हें काफी दिक्कत होती है। ऐसे में कुछ महिलाएं चाहती हैं कि घर बैठे ही उन्हें घर से काम मिल जाए तो अच्छा हो, लेकिन घर से काम को लेकर बहुत कम ही जॉब है। ऐसे में महिलाओं के पास घऱ में आसान बिजनेस (Small Business Ideas) भी करने का अच्छा ऑपशन है। हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में जिस महिलाएं आासनी से कर सकती है।

Small Business Ideas for Women

Small Business Ideas for Women

Small Business Ideas for Women

अब महिलाएं यदि किसी व्यवसाय को शुरू करेंगी तो जाहिर सी बात हैं कि उन्हें उसमें निवेश तो करना होगा | यदि वे अपने लिए घर खर्च में से कुछ पैसे बचा कर रखती हैं तो कम निवेश में सही कुछ व्यवसाय शुरू किये जा सकते हैं. जिसके आइडियाज लेकर हम इस लेख को आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

या कढ़ाई से कपड़े की डिजाइन का बिजनेस (Cloth Design Business)

लोगों को डिजाइनर कपड़े पहनने का बेहद शौक है, और खास कर लड़कियों को डिजाइनर कपड़े बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में घर की महिलाओं के पास ये अच्छा ऑप्शन है कि घर में रहकर पेटिंग और कढ़ाई का बिजनेस करे,पड़ों पर विभिन्न तरह की कढ़ाई या फैब्रिक पेंटिंग की डिज़ाइन करने से वह कपड़े बहुत ही आकर्षक लगने लगते हैं। खास करके साड़ी या बैडशीट पर यह डिजाइनिंग का काम बहुत ही अच्छा ऑप्शन है ये और यह काम करना महिलाओं को बहुत पसंद होता हैं।

Small Business for Women

यदि महिलाएं लोगों से ऑर्डर लेकर उनकी पसंद अनुसार उनके लिए कपड़ों पर कढ़ाई या पेंटिंग का करती हैं। इसके बदले में पैसे लेकर वे खुद का व्यवसाय (Cloth Design Business) शुरू कर सकती हैं। वे दूर रहने वाले लोगों से भी ऑर्डर लेकर उन्हें होम डिलिवरी की सुविधा भी दे सकती हैं। आजकल लोगों को डिज़ाइनर कपड़े पहनने का शौक भी काफी होता हैं इसलिए इसकी मांग भी अधिक रहती है, इससे आपको बेहद फायदा होगा साथ ही ये आगे चलकर आपको फेमस भी कर सकता है

Advertising
Advertising

वुडन या कार्डबोर्ड ज्वेलरी बनाने का बिजनेस (Jewellery Business Idea)

कपड़ों की डिजाइन के अलावा महिलाएं घर पर लड़की या कार्ड बोर्ड से बनी ज्वेलरी का भी बिजनेस (Jewellery Business Idea) शुरू कर सकती हैं। खास कर गहनों से तो महिलाओं को लगाव होता है किन्तु आजकल का जमाना ऐसा नहीं हैं कि महिलाएं गोल्ड पहन कर बाहर जायें। इसलिए वे आजकल गोल्ड की ज्वेलरी पहनना कम पसंद करती हैं, इसकी जगह पर विभिन्न डिज़ाइन की हैण्ड मेड ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद कर रही है। इसका मुख्य कारण यह भी हैं कि सोने के बढ़ते दाम के सामने वुडन या कार्डबोर्ड से बनी ज्वेलरी कहीं ज्यादा सस्ती होती हैं।

यदि अपने हाथों से बनाई विभिन्न डिज़ाइन की ज्वेलरी बनाकर इसे थोक में किसी बड़ी जनरल स्टोर में बेचती हैं, तो उन्हें इससे बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है। साथ में आप चाहे तो डिजिटल मार्केटिंग की मदद से अपनी ज्वेलरी ऑनलाइन भी बेच सकती हैं। खास कर डिजिटल का तो जमाना भी है ये ज्यादा कारगर साबित होगा।

केक या बेकरी का बिजनेस (bakery Business Idea)

जिस भी महिलाओं को कुकिंग का बहुत शौक हैं. कुकिंग में भी यदि वे डिज़ाइनर केक, बिस्कुट या बेकरी के अन्य सामान बनाती हैं, तो यह उनके परिवार के साथ रिश्तेदारों को भी पसंद होता है ऐसे में आप इस चीज का बिजनेस भी कर सकती हैं, जो काफी अच्छा चलेगा। इसमें आपको बहुत मजा आयेगा. और आपकी खुद की एक पहचान भी बन जाएगी |

इसमें आपको केक या बेकरी का सामान बनाने में जिन चीजों की आवश्यकता होगी केवल उसके लिए निवेश करना होगा, और यह निवेश करने के लिए भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है | क्योकि यदि आप जिनसे ऑर्डर लेकर यह बना रही हैं उन्हीं से कुछ पैसे एडवांस ले सकती हैं या बैंक से लोन ले सकती हैं | आजकल लोगों को हर बात में सेलीब्रेट करने के लिए केक काटना पसंद करते हैं, तो आप चाहें तो बेकरी का बिजनेस कर सकती है।

होम कैंटीन का व्यवसाय (canteen Business)

Small Business Ideas for Women होम कैटरिंग का बिजनेस (canteen Business) करने का बेहद ही अच्छा ऑप्शन है, नौकरी करने वाले लोगों के पास इतना समय नहीं होता हैं कि वे खुद के लिए लंच बना सकें. इसलिए वे अक्सर बाहर से खाना ऑर्डर करते हैं. यदि आप कुछ कंपनियों के साथ टाई-अप करके वहां काम करने वाले लोगों के लिए लंच बनाकर देने का व्यवसाय शुरू करती हैं, तो उससे बहुत अच्छी कमाई आपकी हो सकती है |

इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है | क्योकिं यह काम आप अपने घर से भी कर सकती हैं. इसे एक तरीके से टिफ़िन सर्विस भी कह सकते हैं. साथ में अपने जान-पहचान से भी शुरू कर सकते हैं। फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ा सकते हैं।

यह भी जानें :-  Ayushman Bharat Yojana Rules Update : ऐसे चेक करें आयुष्मान भारत योजना की पात्रता सूची , फ़्री में होगा 5 लाख का का ईलाज

Ration Card New List : इन 13 हज़ार परिवाओं को जारी हुआ नया राशन कार्ड , ऐसे चेक करें पूरी लिस्ट

PM Free Ration Card Yojana Form Online : नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू , ये है प्रोसेस

Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े