PM Kisan Maan Dhan Yojana : किसान मानधन योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगी 3 हजार की पेंशन | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के किसानों के लिए कई बड़ी योजनाओं (Farmers Schemes) की शुरूआत की है, जिनसे उनकी आर्थिक स्तिथि में काफी सुधार आया है! इसके अलावा उनको खेती से जुड़ी सभी परेशानियों से भी निदान मिला है! वहीं अब केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानों के लिए पेंशन प्लान योजना (Farmers Pension Scheme) की शुरूआत की है |
PM Kisan Maan Dhan Yojana : किसान मानधन योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगी 3 हजार की पेंशन
PM Kisan Maan Dhan Yojana
इस योजना को किसान मानधन योजना (Kisan Maan Dhan Yojana) का नाम दिया गया है! सरकार की Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में सही तरीके से जीवन बिताने के लिए सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है! साथ ही इस योजना की शुरुआत central government द्वारा साल 2019 में शुरू की गई थी! इस Kisan Maan Dhan Scheme के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र पूरा होने पर हर महीने 3,000 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक मदद दी जाती है!
हर महीने दिए जाएंगे 3 हजार रुपये : PM Kisan Maan Dhan Yojana
सरकार की इस पीएम किसान मान धन योजना को किसान पेंशन योजना (Kisan Pension Scheme) के नाम से भी जाना जाता है! किसान पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की उम्र 18 से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए! साथ ही केंद्र सरकार का लक्ष्य है साल 2022 तक योजना के तहत करीबन 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों शामिल किया जाए!
इस Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जायेगा जिसके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम खेती की जमिन होगी! वहीं इस योजना के तहत अगर लाभ होने वाले लाभार्थी की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को हर महीने 1500 रूपये दिए जायेंगे!
Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana के प्रीमियम का भुगतान
सरकार की इस किसान पेंशन योजना (Farmers Pension Scheme) के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को हर महीने प्रीमियम भी देना होगा! साथ ही 18 साल की उम्र वाले लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 40 साल की उम्र वाले लाभार्थियों को 200 रूपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा!
इसके बाद ही वो केंद्र की इस योजना का लाभ 60 की उम्र पूरी होने पर उठा पाएंगे! प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana) के तहत लाभार्थी का बैंक अकॉउंट (Bank Account) होना चाहिए और बैंक अकॉउंट Aadhar Card से लिंक होना चाहिए! योजना के तहत बुढ़ापे में दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी!
PM Kisan Pension Scheme का उद्देश्य
देश के किसानों के लिए central government की तरफ से लागू की गई इस योजना (PMKMY) का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को सरकार द्वारा 60 साल की उम्र के बाद आर्थिक तौर पर मजबूत करना है, जिससे उनको किसी के आगे पैसे के लिए झूकने की जरूरत नहीं है! इस योदना के तहत Farmers को 3,000 रूपये की मासिक पेंशन (monthly pension scheme) देकर आर्थिक मदद करना और उनकी बुढ़ापे की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना है!
साथ ही Kisan Maan Dhan Yojana के तहत देश के किसानों को बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानों को सशक्त बनाना है! योजना के तहत किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदना करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना और हरे देश के किसानों का विकास करना और उन्हें मजबूत बनाना!
PMKMY के लिए आवेदन
देश के जो इच्छुक छोटे और सीमांत Farmers लाभार्थी government की PM Kisan Maan Dhan Yojana के तहत आवदेन करना चाहते हैं तो सबसे पहले उनको योजना की Official website (maandhan.in) पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने login page खुल जायेगा, जिस पर आपको login करना होगा! लॉगिन करने के लिए आवेदन को अपना mobile number भरना होगा, जिससे Registration को उसके नंबर से जोड़ा जा सके और बाकी सभी पूछी गयी जानकारी जैसे name, address, mobile number, captcha code आदि भी भरनी होगी और जनरेट OTP पर क्लिक करना होगा!
PM Kisan Maan Dhan Yojana इसके बाद आपके registered mobile number एक OTP आएगा, जिसे आपको इस खली बॉक्स में भरना होगा! फिर एक application form आपके सामने आएगा! इस फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण और बैंक विवरण आदि सभी जानकारी भरनी होगी और आखिर में सब्मिट कर देना होगा! सब्मिट करने के बाद application form का प्रिंटआउट निकल ले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें !
यह भी जानें :- PM Mudra Loan Yojana details : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कैसे मिलेगा लोन, ये है पूरी प्रक्रिया
Kisan Credit Card Latest Update for Farmer : अब इस ऐप से बनेगा KCC ,किसानों के लिए नया पोर्टल शुरू
Kisan Vikas Patra 2022 : किसान विकास पत्र पात्रता, विशेषताएं, ब्याज दरें और रिटर्न से जुडी जानकारी
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े