SBI की शानदार FD स्कीम – नौकरीपेशा लोग जब रिटायर हो जाते हैं तो रिटायरमेंट के दौरान उन्हें अच्छी खासी रकम एकमुश्त मिल जाती है ! बस दिक्कत होती है रेगुलर इनकम की ! ऐसे में SBI की Annuity फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) आपके लिए काफी मददगार हो सकती है ! इस स्कीम में आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है ! बदले में आप ब्याज के तौर पर रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं ! आइए आपको बताते हैं इस स्कीम ( SBI FD Scheme ) के बारे में –
SBI की शानदार FD स्कीम
SBI’s great FD scheme – Fixed Deposit
SBI की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक Annuity फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) के जरिए कोई भी व्यक्ति 3 साल से लेकर 10 साल तक के लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकता है ! इस स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए पैसा डिपॉजिट किया जाता है ! एसबीआई एफ़डी स्कीम ( SBI FD Scheme ) में आपको कम से कम इतना पैसा जमा करना जरूरी है कि आपने जो अवधि चुनी है, उस अवधि तक आपको हर महीने कम से कम 1000 रुपए मिल सकें ! अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है !
Fixed Deposit में कितना मिलता है ब्याज
अब बात आती है कि फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) ब्याज की क्योंकि आपको रेगुलर इनकम का जो भी पैसा मिलता है वो ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट होकर मिलता है ! इस स्कीम में ब्याज दर सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा है ! डिपॉजिट पर वही ब्याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी ( SBI FD Scheme ) पर मिलता है ! अकाउंट खोलते समय, जो भी ब्याज दर होगी, वह आपको योजना की अवधि तक मिलती रहेगी !
SBI की शानदार FD स्कीम में प्रीमैच्योर निकासी के नियम
एन्युटी फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में आपको प्रीमैच्योर डिपॉजिट का भी विकल्प मिलता है ! एमरजेंसी की स्थिति में किसी भी एक अकाउंट से अधिकतम सिर्फ 15 लाख रुपए तक निकाले जा सकते हैं ! 15 लाख से अधिक जो रकम होगी, वह जमा रहेगी और उसके बदले में निर्धारित समय तक मासिक किस्तें मिलती रहेंगी ! जुर्माने को लेकर वही नियम लागू हैं, जो एफडी ( SBI FD Scheme ) पर लागू होते हैं ! हालांकि अकाउंट होल्डर की मौत हो जाने की स्थिति में नॉमिनी द्वारा पूरी रकम निकासी की जा सकती है !
Fixed Deposit में 75% तक ले सकते हैं ओवरड्रॉफ्ट
SBI की इस स्कीम ( SBI FD Scheme ) में जरूरत के समय काफी काम की है ! इसमें आपको लोन की सुविधा भी मिलती है ! जरूरत पड़ने पर अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 75 फीसदी तक ओवरड्राफ्ट/कर्ज मिल सकता है ! लोन लेने के बाद एन्यूटी पेमेंट लोन अकाउंट में क्रेडिट होगा ! इस फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में कस्टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाता है ! बैंक की इस सुविधा एसबीआई की सभी शाखाओं में मिल जाएगी !
EPS पेंशन लिमिट बढ़कर होगी ₹25,000 , हर महीने ₹1250 पेंशन की सीलिंग बढ़कर होगी 2083 रुपए , देखें