Redmi Note 11 Pro Plus : अगर आप नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon पर एक नया Redmi फोन बड़े डिस्काउंट पर लॉन्च किया गया है ! आपको बता दें कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ कई कंपनियां 10000 से 20000 की कीमत में फोन बेच रही हैं ! Motorola को 13000 में और Oppo को 10000 में शानदार फोन मिल रहा है !
Redmi Note 11 Pro Plus
Redmi Note 11 Pro Plus
आपको बता दें कि ऐमजॉन ( Amazon ) पर गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, जिससे मोबाइल फोन पर आकर्षक छूट देखने को मिल रही है ! अगर आपको नया फोन खरीदना है या आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं ! तो आपको बता दें कि Redmi Note 11pro काफी सस्ता हो गया है ! और यह फोन आपको Amazon पर सेल में मिल रहा है ! इस फोन को आप भारी डिस्काउंट ( Redmi Note 11 Pro Plus Price ) के साथ खरीद सकते हैं !
बेस्ट समर डिस्काउंट ऑफर ( Best Summer Discount Offers )
आपको बता दें कि कंपनी ( Xiaomi ) ने इस आकर्षक हैंडसेट को मार्च में लॉन्च किया था ! और अभी इस पर Amazon पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, इसमें 120 HZ रिफ्रेश स्क्रीन, 108 MP कैमरा और 67W चार्जिंग मिलती है ! यह Redmi फोन 3 कॉन्फ़िगरेशन में आता है ! इसमें 6GB RAM + 128GB की स्टोरेज कीमत सिर्फ 20,999 रुपये है !
हालांकि, आप इस हैंडसेट ( Redmi Note 11 Pro Plus ) को अमेज़न पर 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं ! तो वही 8GB Ram + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है ! यह फोन आपको आईसीआईसीआई डेबिट ( ICICI Debit ) और क्रेडिट कार्ड पर 2000 रूपए की कम कीमत में मिल जाएगा ! इसकी कीमत सिर्फ 17,999 ही रहेगी ! डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है ! जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है !
Xiaomi का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर (Redmi Note 11 Pro Plus)
Xiaomi ने कहा है कि प्रोमोशनल ऑफर में एलिजिबल स्मार्टफोन खरीदने पर कस्टमर्स को फ्री YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा ! ये ऑफर कुछ Redmi और Mi के स्मार्टफोन्स पर वैलिड है ! इसका फायदा लेने के लिए यूजर्स को एलिजिबल स्मार्टफोन ( Eligible Smartphone ) खरीदना होगा !
इसके बाद वो YouTube Premium ऑफर को रिडीम कर सकते हैं ! ये ऑफर 31 जनवरी 2023 तक वैलिड है !
इन डिवाइस पर दिया जा रहा है YouTube Premium ऑफर
डिवाइस जिन पर तीन महीने के लिए यूट्यूब का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है वो Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 11i, Xiaomi 11i Hypercharge और Xiaomi 11T Pro हैं ! डिवाइस जिन पर दो महीने के लिए यूट्यूब का फ्री सब्सक्रिप्शन ( YouTube Free Subscription ) दिया जा रहा है वो Xiaomi Pad 5, Redmi Note 11 Pro+, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11, Redmi Note 11T और Redmi Note 11S हैं !
YouTube Premium रिडीम करने का तरीका
कस्टमर्स इसे YouTube ऐप को अपने शाओमी स्मार्टफोन ( Xiaomi Smartphone ) पर ओपन करके रिडीम कर सकते हैं ! एलिजिबिल डिवाइस पर youtube.com/premium ओपन करके भी इसे ऑफर को रिडीम किया जा सकता है ! Xiaomi कंपनी ने कहा है कि वैसे डिवाइस जो 1 फरवरी 2022 के बाद एक्टिवेट हुए हैं उस पर ही ऑफर उपलब्ध होगा !
यह भी जाने :- Dak Ghar Scheme : इस डाकघर योजना में करें निवेश, मिलेगा 6.6% ब्याज, यहां जानिए डिटेल्स
EPFO New Rule : प्रोविडेंट फंड में कितना निवेश टैक्स फ्री, किस पर लगता है टैक्स, जानें
SBI Balance Check : SBI ग्राहक ध्यान दें, अब इन 4 आसान तरीके से चेक कर सकते हैं अपने खाते का बैलेंस
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े