Ratna Pathak Birthday : जब रत्ना पाठक ने करवा चौथ व्रत को लेकर कहा था – मैं पागल नहीं हूं

Ratna Pathak Birthday जब रत्ना पाठक ने करवा चौथ व्रत को लेकर कहा था – मैं पागल नहीं हूं : अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस रत्ना पाठक ( Actress Ratna Pathak ) ने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से की थी, जिसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। रत्ना पाठक शाह ( Ratna Pathak Birthday ) आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 18 मार्च 1957 को मुंबई में हुआ था। रत्ना पाठक की मां ( Ratna Pathak Mother ) भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस थी। रत्ना फिल्म एक्ट्रेस दीना पाठक ( Ratna Pathak Mother Dina Pathak ) की बेटी हैं।

Actress Ratna Pathak Birthday 

Ratna Pathak Birthday

Ratna Pathak Birthday

साथ ही वो एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक ( Ratna Pathak Sister Supriya Pathak ) की बहन हैं। रत्ना ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ( Ratna Pathak Husband Naseeruddin Shah ) से शादी की है। रत्ना पाठक ने कई फिल्मों के साथ-साथ कई हिंदी और अंग्रेजी नाटकों में भी काम किया है। हालांकि, एक्ट्रेस को पहचान टीवी के सबसे फेमस शो ‘साराभाई vs साराभाई’ ( Sarabhai vs Sarabhai ) में अप्पर क्लास महिला ‘माया साराभाई’ ( Maya Sarabhai ) के किरदार से मिली। रत्ना पाठक ने अब तक एक से बढ़कर एक फिल्म और टीवी शो में काम करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

करवा चौथ को लेकर एक्ट्रेस ने दिया था विवादित बयान

रत्ना पाठक अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बेवाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं, लेकिन कुछ समय पहले वो अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल, उन्होंने करवा चौथ का व्रत ( Karva Chauth Vrat ) रखने वाली महिलाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ‘मैं एक पढ़ी-लिखी महिला हूं पागल नहीं जो करवा चौथ व्रत रखूंगी’। इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर कई न्यूज चैनल्स में उनकी खूब आलोचना भी हूई थी। बीते साल 2022 में रत्ना पाठक ने करवा चौथ को लेकर जो विवादित बयान दिया था वो उनपर भारी पड़ गया था।

अपने बयान को लेकर एक्ट्रेस ने खूब झेली थी आलोचनाएं

एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ( Ratna Pathak Shah On Karva Chauth Vrat ) ने करवा चौथ पर विवादित बयान देते हुए अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘हमारा समाज बहुत ही रुढ़िवादी होता जा रहा है। मैं शिद्दत से ये चीज महसूस कर रही हूं। हम अंधविश्वासी भी होते जा रहे हैं। हम लोगों को ये मानने पर मजबूर किया जा रहा है कि धर्म जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है’। अपने इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने आगे कहा था कि ‘आज तक किसी ने मुझसे नहीं पूछा कि करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं कर रहीं हैं आप? लेकिन 2021 में पहली बार किसी ने मुझसे पूछा था कि मैं करवा चौथ का व्रत रख रही हूं। मैंने कहा कि क्या मैं पागल हूं?’।

Advertising
Advertising

मैं पागल नहीं हूं जो करवा चौथ का व्रत रखूंगी- रत्ना

एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि ‘क्या ये भयावह नहीं है कि मॉडर्न और शिक्षित महिलाएं करवा चौथ करती हैं। पति के जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं ताकि उनकी उम्र लंबी हो? भारतीय संदर्भ में विधवा एक भयानक स्थिति है, है ना? तो इसका मतलब क्या कि कुछ भी करो जो मुझे विधवापन से दूर रखता है। सच में? 21वीं सदी में हम इस तरह की बात कर रहे हैं? शिक्षित महिलाएं ऐसा कर रही हैं।’

इस बयान के बाद रत्ना पाठक को सोशल मीडिया पर यूजर्स से खूब खरी-खोटी सुनने को मिली थी। सोशल मीडिया पर उनको उनके इस बयान के लिए काफी ट्रोल किया गया था। इतना ही नहीं कई राजनीतिक पार्टियों की महिला नेताओं ने भी उनकी खूब आलोचना करते हुए उनको खरी-खोटी सुनाई थी।

Bheed Trailer Removed : यूट्यूब से हटाया गया राजकुमार राव की फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर, यूजर्स पूछ रहे सवाल