Ration Card Cancellation : अगर आप भी सरकार की राशन कार्ड ( Cation Card ) योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। राशन कार्ड को लेकर सरकार सख्ती दिखा रही है। कई लाभार्थियों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। अगर आप भी लाभार्थी हैं तो तुरंत सूची में अपना नाम जांचें।
Ration Card Cancellation
New Ration Card Cancellation
दरअसल बिहार में सरकार राशन कार्ड ( Cation Card ) को लेकर हरकत में है. राशन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कार्ड वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इसी क्रम में गया जिले के शेरघाटी में 12 हजार से अधिक संदिग्ध राशन कार्डों की पहचान कर उन्हें निरस्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं राशन कार्ड रद्द करने से पहले कार्डधारकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.
एसडीओ ने दी जानकारी
एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि राशन कार्ड ( Cation Card ) धारक परिवारों को दिए गए नोटिस के जवाब के आधार पर अपात्र पाए गए 1374 परिवारों के राशन कार्ड भी रद्द कर दिए गए हैं. एसडीओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीन से अधिक कमरों के पक्के मकान वाले, खेत-भूमि के मालिक और ट्रैक्टर-ट्रक और कार-बाइक वाले या सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के राशन कार्ड रद्द किए जा रहे हैं. शेरघाटी प्रखंड के सर्वाधिक 626 परिवारों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं.
शेरघाटी अनुमंडल में राशन कार्ड निरस्त : Ration Card Cancellation
प्लेस कार्ड्स की संख्या
- शेरघाटी ब्लॉक – 626
- शेरघाटी शहर- 145
- डुमरिया – 356
- इमामगंज- 00
- गुरु – 116
- मोहनपुर- 00
- आम्स- 131
- डोभी- 00
इन लोगों का कार्ड हुआ रद्द
दरअसल, जांच में यह बात सामने आई है कि कई राशन कार्डों पर छह महीने या उससे ज्यादा समय से राशन नहीं पहुंचा है. इसी क्रम में शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के 12 हजार 608 राशन कार्ड धारकों को नोटिस भेजा गया है. शेरघाटी के एसडीओ अनिल कुमार रमन ने यह जानकारी दी है. शेरघाटी अनुमंडल में 2 लाख 27 हजार राशन कार्ड ( Cation Card ) धारक परिवार हैं !
यह भी जानें – PM Awas Yojana New List : पीएम आवास योजना की नयी लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें पूरी लिस्ट
Solar Pump Yojana Update : खेत में फ़्री में लगवाएँ सोलर पंप, किसान ऐसे करें आवेदन
PM Mudra Loan Yojana : ऐसे पाएँ 10 लाख रुपए तक का लोन, मिलेगी ब्याज में 2% छूट
Kisan Vikas Patra 2022 : पोस्ट ऑफ़िस की इस योजना में मिलेगा डबल पैसा, जानें स्कीम की पूरी जानकारी