PPF Account New Update 2023 : PPF अकाउंट में मार्च में तुरंत करें ये काम, बचा लोगे इनकम टैक्स का पैसा

PPF Account New Update 2023 : PPF ( Public Provident Fund ) के इस लेख के अंतर्गत, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख नजदीक आती जा रही है ! अगले वित्त वर्ष के शुरू होते ही इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी ! आइये जानते है पीपीएफ की इस योजना ( PPF Scheme ) के बारे में !

PPF Account New Update 2023

PPF Account New Update 2023

PPF Account New Update 2023

ऐसे में जिन लोगों की PPF ( Public Provident Fund ) टैक्सेबल इनकम है ! उन्हें टैक्स दाखिल करना होगा ! वहीं अगर आपको टैक्स में छूट हासिल करनी है ! तो कुछ उपायों से इनकम टैक्स में छूट हासिल की जा सकती है ! आइए जानते हैं इस योजना ( PPF Scheme ) के बारे में !

पीपीएफ

अगर आपकी इनकम टैक्सेबल है ! और PPF ( Public Provident Fund ) में आप पुरानी टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स दाखिल करेंगे ! तो आप इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत कई छूट हासिल कर सकते है ! इनमें आप इंवेस्टमेंट के जरिए टैक्स बेनेफिट उठा सकते है ! अगर 80C के तहत छूट हासिल करनी है ! तो पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में इंवेस्टमेंट किया जा सकता है.

पीपीएफ स्कीम

अगर टैक्स बचाने के लिए पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में निवेश किया जाता है ! तो इसके कई फायदे है ! PPF ( Public Provident Fund ) स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से भी इंवेस्टमेंट शुरू किया जा सकता है ! इस स्कीम के तहत एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है ! वहीं 80C के तहत भी अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना का टैक्स बचाया जा सकता है !

Advertising
Advertising

पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF मे इनवेस्टमेंट के क्या है नियम

यह खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों के लिए है ! PPF ( Public Provident Fund ) में आप हर महीने की 5 तारीख से पहले निवेश कर सकते हैं ! इस पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में आपको 7.1 फीसदी तक का ब्याज भी मिलता है !

PPF Account New Update 2023

इस पीपीएफ योजना ( PPF Scheme ) मे आपके जमा पैसो को कैलकुलेट करके महीने की आखिरी तारीख मे पैसा अकाउंट मे डाला जाता है ! और अगर आप चाहते हैं ! कि महीने की आखिरी तारीख को पैसा आपके खाते में रहे तो उसके लिए आपको 5 तारीख से पहले PPF ( Public Provident Fund ) खाते में पैसा लगाना होगा ! 5 के बाद पैसा जमा कर सकते है तो आपको नुकसान हो सकता है !

PPF स्कीम की कुछ खास बातें

  • इस PPF ( Public Provident Fund ) स्कीम मे आप 15 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं.
  • आपको इसमे 7.1 फीसदी तक का ब्याज भी मिलता है !
  • इस पीपीएफ योजना ( PPF Scheme ) मे आपको 1.50 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है.

कहीं भी ओपन करवा सकते हैं अकाउंट

अगर आप भी पीपीएफ योजना ( PPF Scheme ) में अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो आप इसे बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खुलवा सकते हैं ! सरकार की ओर से इसमें 80सी के तहत आपको टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है ! आप अप्रैल महीने से पीपीएफ अकाउंट की शुरुआत कर सकते हैं. इसके जरिए आपको टैक्स में डिस्काउंट के साथ ही अच्छे ब्याज का फायदा भी PPF ( Public Provident Fund ) में मिलता है !

पीपीएफ में ब्याज : PPF Account New Update 2023

पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाती है ! वहीं केंद्र सरकार की ओर से हर तीन महीने में पीपीएफ स्कीम के तहत दी जानी वाली ब्याज दर की समीक्षा की जाती है ! फिलहाल पीपीएफ स्कीम में 7.1 फीसदी का सालाना तौर पर कंपाउडिंग आधार पर ब्याज दिया जा रहा है ! वहीं अगर वित्त वर्ष 2022-23 के आईटीआर में इनकम टैक्स का पैसा बचाना है ! कि मार्च 2023 के अंदर ही पीपीएफ स्कीम में निवेश करना होगा ! तभी वित्त वर्ष 2022-23 में आईटीआर भरते वक्त PPF ( Public Provident Fund ) का फायदा होगा !

यह भी जाने :-

UP Bijli Bill Mafi Yojana – Registration : UPPCL बिल माफ़ी योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू , यह है लिंक