Post Office SCSS Scheme : यह पोस्ट ऑफिस स्कीम ( Post Office Scheme ) आपको इस क्षेत्र में बैंक से ज्यादा रिटर्न देती है ! साथ ही, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आपको निवेश ( Investment ) की गई राशि की सुरक्षा की गारंटी मिलती है ! इसके अलावा निवेश की गई राशि पर भी आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है ! तो आइए समझते हैं इससे जुड़ी तमाम अहम बातें ! फिलहाल इस योजना ( Senior Citizen Saving Scheme ) में 7.4 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है !
Post Office SCSS Scheme
Post Office SCSS Scheme
यदि आप Post Office की इस योजना के तहत खाता खोलना चाहते हैं ! तो आप किसी भी नजदीकी डाकघर की शाखा में जाकर केवाईसी दस्तावेज यानी एड्रेस प्रूफ, उम्र का प्रमाण, 2 पासपोर्ट साइज फोटो आदि के साथ फॉर्म जमा करके खाता खुलवा सकते हैं ! इसके अलावा आप चाहें तो आईसीआईसीआई, यूनियन बैंक जैसे सार्वजनिक या निजी क्षेत्र के बैंकों में जाकर भी सेनोइर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट ( Senior Citizen Saving Scheme Account ) खुलवा सकते हैं !
पात्रता मापदंड-
- डाकघर की इस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( Senior Citizen Saving Scheme ) में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक खाता खुलवा सकते हैं !
- सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारियों की बात करें तो 55 साल से ऊपर और 60 साल से कम उम्र के वरिष्ठ नागरिक इसमें खाता खुलवा सकते हैं ! लेकिन ध्यान रहे कि रिटायरमेंट के 1 महीने के अंदर आपको यहां खाता खुलवाना होगा !
- सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारियों के लिए 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम !
- यह एससीएसएस खाता ( SCSS Account ) अकेले या जीवनसाथी के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है !
- यहां जमा की गई पूरी राशि केवल प्राथमिक खाताधारक को ही दी जाती है !
Post Office SCSS Scheme इन बातों का रखें ध्यान-
सबसे पहले आप पोस्ट ऑफिस एससीएसएस योजना ( Post Office SCSS Scheme ) में एक हजार रुपये की न्यूनतम जमा राशि जमा कर सकते हैं ! उसके बाद आप 1,000 के गुणक में अधिकतम 15 लाख तक जमा कर सकते हैं ! अगर खाताधारक यहां लिमिट से ज्यादा पैसा जमा करता है तो भी यह पैसा खाताधारक को तुरंत वापस कर दिया जाता है ! इस खाते में निवेश ( Investment ) करने पर आपको आयकर की धारा-80सी, 1961 के तहत कर लाभ भी मिलता है !
कितना मिल रहा है ब्याज-
- पहली अहम बात यह है कि Senior Citizen Saving Scheme में आपको तिमाही यानी तिमाही आधार पर ब्याज मिलता है !
- यदि खाताधारक द्वारा इस ब्याज का दावा नहीं किया जाता है ! तो ऐसी स्थिति में अर्जित ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाता है !
- अब सवाल आता है कि क्या आपके इस अर्जित ब्याज पर कोई Tax देनदारी है ! तो अगर आपके खाते में यह ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 50 हजार से अधिक हो जाता है, तो केवल आपकी कर देयता बन जाती है !
- लेकिन अगर आप फॉर्म 15जी/15एच जमा करते हैं तो आपको TDS नहीं देना होगा ! वहीं, आपका ब्याज 50 हजार या उससे कम होने पर भी आपका टीडीएस नहीं काटा जाता है !
खाता विस्तार से संबंधित नियम-
- खाताधारक एक फॉर्म और पासबुक जमा करके अपने खाते को अगले 3 साल तक बढ़ा सकते हैं !
- आप एससीएसएस मैच्योरिटी ( SCSS Maturity ) के 1 साल के अंदर अकाउंट को एक्सटेंड कर सकते हैं !
- विस्तारित खाते परिपक्वता के समय ब्याज दर के समान ही ब्याज अर्जित करेंगे !
खाता खुला (Post Office SCSS Scheme)
आपको कुछ लाभ भी मिलते हैं जैसे
- ब्याज सीधे बचत खाते में जमा हो जाता है !
- खाता विवरण भी जमाकर्ता को डाक द्वारा साझा किए जाते हैं !
- आप Post Office की फोन बैंकिंग सेवा के माध्यम से 24×7 ग्राहक सेवा का लाभ उठा सकते हैं !
समय से पहले खाता बंद करने से संबंधित नियम –
आप खाता खोलने के बाद कभी भी एससीएसएस खाता ( SCSS Account ) बंद कर सकते हैं ! ध्यान रखें कि यदि आपने 1 वर्ष की अवधि से पहले इस खाते को समय से पहले बंद कर दिया है, तो आपको कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा ! और अगर आपको ब्याज मिला है तो यह आपके मूलधन से वापस काट लिया जाता है ! यहां अगर आप 1 साल पूरा होने पर लेकिन 2 साल पूरे होने से पहले इस अकाउंट को बंद कर देते हैं, तो आपके मूलधन से 1.5% राशि काट ली जाती है !
वहीं अगर यह खाता 2 साल बाद लेकिन 5 साल पूरे होने से पहले बंद कर दिया जाता है तो मूलधन से 1% राशि काट ली जाती है ! विस्तारित खाता विस्तार की तिथि से 1 वर्ष के बाद बंद किया जा सकता है ! इस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( Senior Citizen Saving Scheme ) में कोई राशि नहीं काटी जाती है !
यह भी पढ़े :- LIC Jeevan Lakshya Plan : अब बेटी की शादी और पढाई की नो टेंशन, करें LIC की इस पॉलिसी में निवेश
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने की सैलरी बढ़ाने की तैयारी
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े