Post Office Saving Schemes : हम अपने आने वाले समय के लिए कई तरह की बचत का सहारा लेते हैं ! जिनके द्वारा हम अपने भविष्य को सुरक्षित रहखान चाहते हैं ! जिसके लिए हम कई तरह की योजनाओं में अपना योगदान भी देते हैं ! जैसे ही केंद्र सरकार ने देश के तमाम नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरूआत की है ! इसी कड़ी में अब बैंको नाम भी शामिल हो चुका है !
Post Office Saving Schemes
Post Office Saving Schemes (1)
तो आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स ( Post Office Saving Scheme’s ) में आसानी से निवेश कर सकते हैं ! और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है ! कि बहां आपका पैसा एक दम सुरक्षित रहता है ! आज हम आपको पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ऐसी 4 स्कीमों के बारे में बताने जा रहे हैं ! जहां निवेश करने पर आपको बेहतर ब्याज मिलेगा !
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) के तहत निवेश खाता किसी बच्ची के 10 साल की उम्र से पहले ही खोला जा सकता है ! आप केवल 250 रुपए में ये खाता ( SSY Account ) खुलवा सकते हैं ! इसमें सालाना 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है ! सुकन्या समृद्धि योजना ( Post Office SSY ) के तहत ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक जमा कराए जा सकते हैं !
Small Business Ideas : आप इन बेहतरीन बिजनेस आइडियाज से कमा सकते है काफी मुनाफा
Senior Citizen Saving Scheme
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) के तहत सालाना 7.4% की दर से ब्याज दिया जा रहा है ! साथ ही इस योजना ( POSCSS ) के तहत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बाद अकाउंट ( SCSS Account ) खोला जा सकता है ! इस योजना के तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है ! Maturity के बाद इस योजना को 3 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है ! इस योजना ( Post Office Senior Citizen Saving Yojana ) के तहत आप ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं !
Free Silai Machine Scheme : मुफ्त सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें, देखे यहाँ
Post Office Public Provident Fund
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) खातों में जमा राशि पर 7.1% ब्याज मिल रहा है ! जमा पर ब्याज का गणना सालाना आधार पर किया जाता है ! जिसका मतलब होता है कि इसे हर साल मूलधन में जोड़ा जाता है ! इसका मतलब यह है कि Return, maturity amount और interest से इनकम पर आयकर छूट मिलती है ! यह अकाउंट ( Post Office PPF Account ) 15 साल के लिए खोल सकते हैं ! जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है ! PPF में मिनिमम 500 रुपए से अपना खाता खुलवाया जा सकता है !
Agneepath Yojana : के तहत सेना में होगी करीब 1 लाख भर्तिया देखे यहाँ
Kisan Vikas Patra
किसान विकास पत्र ( PM Kisan Vikas Patra ) एक बचत योजना है ! जिसमें फिलहाल 6.9% ब्याज मिल रहा है ! KVP में निवेश करने की कोई Maximum limit नहीं है ! हालांकि आपका न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए ! इस योजना ( Post Office Kisan Vikas Patra ) के तहत निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए ! साथ ही इसमें Single account के अलावा Joint account भी खोल सकते हैं !
– : यह भी जाने : –
EPFO Interest : 30 जून तक मिल सकता है पीएफ का पैसा, जानें कितनी होगी रकम
Shadi Shagun Yojana : सरक़ार अल्पसंख्यक बेटियों को शादी शगुन के तौर पर 51,000 रुपये देगी