PM Tractor Yojana for Farmer : किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) के अंतर्गत आधी कीमत में ही ट्रेक्टर मिल रहे है ! ऐसे में यदि आप भी किसान है ! और आप भी स्वयं का ट्रेक्टर लेने की सोच रहे है ! तो यह PM ट्रेक्टर योजना ( PM Tractor Scheme ) आपके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है ! और आज हम अपने इस लेख में किसानों ( Farmer ) को केंद्र सरकार की इस प्रधानमन्त्री किसान ट्रेक्टर योजना के बारें में ही बताने वालें है ! साथ ही हम किसानों को यह भी बताने वाले की वे किस प्रकार से इस प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना में सब्सिडी ( Subsidy ) से स्वयं का ट्रेक्टर खरीद सकते है !
PM Tractor Yojana for Farmer
PM Tractor Yojana for Farmer
प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) एक प्रकार की सब्सिडी योजना है ! जिसके अंतर्गत वे किसान जो अपने कृषि कार्यों हेतु ट्रेक्टर और कृषि यन्त्र खरीदना चाहते है ! वे केंद्र सरकार की इस योजान में सब्सिडी ( Subsidy ) प्राप्त कर के कम कीमत में खरीद सकते है ! ऐसे में यह योजना अब उन किसानों ( Farmer ) के लिए काफ़ी फायदेमंद है ! जो अपने खेती कार्यों के लिए ट्रेक्टर खरीदने की सोच रहे है ! अव वे PM किसान ट्रेक्टर योजना ( PM Tractor Scheme ) में सब्सिडी प्राप्त कर के आधे से भी कम कीमत में ट्रेक्टर खरीद सकते है !
PM किसान ट्रेक्टर योजना ( PM Tractor Scheme ) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान की आय को दुगुना करने के उद्देश्य से की है ! वर्तमान समय में किसान अपने खेती के कार्यों को सम्पन्न करने के लिए बैलों का उपयोग करते है ! जिसमे किसानों ( Farmer ) को अधिक समय लगता है ! और इस बात का असर किसानों की आय पर भी होता है ! ऐसे में अब किसान अपने खेती कार्यों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) में सब्सिडी ( Subsidy ) से ट्रेक्टर खरीद सकते है !
प्रधानमंत्री ट्रेक्टर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- बैंक पासबुक
- 2 पासपोर्ट साइज़
- जमींन के कागजात
- जमींन का खसरा नंबर
वे किसान जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी ! इस PM किसान ट्रेक्टर योजना ( PM Tractor Scheme ) में सरकार से सब्सिडी ( Subsidy ) प्राप्त कर के ट्रेक्टर और अन्य कृषि यंत्र खरीदना चाहते है ! उन किसानों के पास उपरोक्त सभी दस्तावेज होना जरुरी है ! इन दस्तावेजों के बिना कोई भी किसान ( Farmer ) सब्सिडी से इस प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) का लाभ नहीं ले पाएंगे !
सभी राज्यों में लागू हुई योजना
केंद्र सरकार की यह प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ( PM Tractor Scheme ) अब देश के लगभग सभी राज्यों में लागू कर दी गयी है ! ऐसे में आप देश के किसी भी राज्य के किसान ( Farmer ) हो ! आप केंद्र सरकार की PM किसान ट्रेक्टर योजना के अंतर्गत सब्सिडी ( Subsidy ) से ट्रेक्टर खरीद सकते है ! वर्तमान समय में प्रधानमंत्री ट्रेक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) को जम्मू – कश्मीर को छोड़ कर सभी राज्यों में लागू किया जा चूका है !
सब्सिडी से ले सकते है कई कृषि यंत्र
प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) में किसान सब्सिडी से न केवल ट्रेक्टर ले सकते है ! बल्कि अन्य कई प्रकार कृषि यंत्र ले सकते है ! ऐसे आप किसान ( Farmer ) है ! तो आप PM किसान ट्रेक्टर योजना ( PM Tractor Scheme ) के अंतर्गत सब्सिडी से सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल , रोटावेटर एवं रेज्ड बेड प्लांटर /रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट आदि कृषि यंत्र सब्सिडी ( Subsidy ) से खरीद सकते है !
ऐसे कर सकते है आवेदन ( PM Tractor Yojana for Farmer )
वे किसान जो केंद्र सरकार की इस प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ( PM Tractor Scheme ) में सब्सिडी से स्वयं का ट्रेक्टर खरीदने की योजना बना रहा है ! इन्हें इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन कारवाना होगा ! PM किसान ट्रेक्टर योजना में कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसान ( Farmer ) को अपने राज्य के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीयन करना होगा ! प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ( Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana ) में पंजियन होने के बाद ! किसान आसानी से सब्सिडी ( Subsidy ) से ट्रेक्टर खरीद सकते है !
यह भी जाने :- Kisan Vikas Patra Online : 124 माह में पैसा डबल और 100% सेफ, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की है गारंटी
PM-KISAN FPO Yojana : 3 साल में 18 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता, जानिए योजना की जानकारी
PM Kisan Yojana Latest Update : इस तारीख को किसानों के खाते में आएगी 11वीं किस्त, चेक करें स्टेटस