PM SVAnidhi Yojana : योजना के तहत बिना गारंटी मिलेगा 10 हजार तक का लोन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

PM SVAnidhi Yojana योजना के तहत बिना गारंटी मिलेगा 10 हजार तक का लोन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई : जैसा की आप सभी जनाते हैं कि आज के समय में देश एक बड़ी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ! कोरोना संकट (Coronacrisis) के बीच बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं ! जहां एक तरफ कोरोना से खुद को बचाना भी हैं और दूसरी तरफ बिगड़ती आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से भूखमरी का सामना भी करना पड़ रहा है !

PM SVAnidhi Yojana : योजना के तहत बिना गारंटी मिलेगा 10 हजार तक का लोन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

PM SVAnidhi Yojana

PM SVAnidhi Yojana

ऐसे में अगर किसी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वो रेहड़ी पटरी वाले, जिनके लिए सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) की शुरूआत की गई है ! उसी आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर हो चुके तबके की मदद के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से एक है पीएम स्वनिधि योजना ! इस योजना के तहत सरकार 10 हजार तक का लोन उपलब्ध कराने जा रही है !

बिना गारंटी दिया जाता है लोन

बता दें कि पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) की शुरुआत इसी साल 1 जुलाई को की गई थी ! इस योजना के तहत इस आपदा के दौरान बेहद मुश्किल हालातों से गुजर रहे स्ट्रीट वेंडर्स (Street vendors) को सरकार की तरफ से रुपए 10,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है ! वहीं हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश में रहने वाले योजना के लाभार्थियों से सीधी बात की !

रेहड़ी-पटरी को सीधा लाभ पहुंचाती हैं ये योजना

जैसा की आपको बताया गया है कि यह योजना रेहड़ी-पटरी (Street vendors) के सहारे अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुई है ! कोरोना काल में सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचकर रोज रोटी कमाने वाले दुकानदारों की आजीविका पर काफी असर पड़ा है !

Advertising
Advertising

ऐसे में केंद्र सरकार इन ठेले वाले लोगों को दोबारा से अपने कारोबार को खड़ा करने के लिए लोन दे रही है ! सरकार की इस लोन योजना का नाम पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) (PM street vendor self-sufficient fund- PM SVAnidhi) रखा गया है !

PM SVAnidhi Yojana के तहत बिना गारंटी मिलेगा 10 हजार तक का लोन

पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) के तहत केंद्र सरकार (central government) का उद्देश्य सड़क किनारे ठेले लगाकर सामान बेचने वाले ऐसे दुकानदारों को इससे लाभ मिले और वो दोबारा अपने छोटे-मोटे कारोबार को पटरी पर ला सकें !

साथ ही सस्ती दरों पर मिलने वाले इस सरकारी लोन की योजना को जून 2020 में लॉन्च किया गया ! इसकी विशेषता यह है कि इसके तहत बांटे गए लोन के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाती है !

ऐसे मिलता है रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को लाभ

पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को 10 हजार रुपये तक का लोन (Loan) दिया जाता है ! इससे उन्हें अपने कारोबार को फिर से शुरू करने में मदद मिलती है !

इसके तहत ठेले वाले दुकानदार, नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, लॉन्ड्री सेवाओं को समाहित किया गया है ! साथ ही इस योजना के तहत ठेले पर सब्जी वाले, फल वाले, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़े, दस्तकारी उत्पाद और किताबें/कॉपियां बेचने वाले दुकानदार शामिल हैं !

कैसे मिलेगा 10 हजार का लोन

1). दुकानदार को सबसे पहले इस सरकारी योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( www.pmsvanidhi.mohua.gov.in ) पर जाना होगा !
2). वेबसाइट के पहले पेज ‘Planning to apply for loan’ का ऑप्शन दिखेगा !
3). इसे आवेदक को ध्यान से पढ़ना चाहिए ! इसके बाद ‘View More’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
4). इसके बाद आवेदक को ‘View / Download Form’ पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद लोन स्कीम के लिए फॉर्म खुल जाएगा !
5). PM SVAnidhi Yojana Form डाउनलोड करने के बाद इसे भर लें और सभी जरूरी कागजों के साथ इसे सरकार द्वारा अधिकृत दफ्तर में जमा करना होगा !

COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन ने सभी की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव डाला, विशेषकर रेहड़ी-पटरी वालों पर। स्ट्रीट वेंडर आमतौर पर एक छोटे पूंजी आधार के साथ काम करते हैं। देश में लॉकडाउन के दौरान उनकी बचत और पूंजी आधार की खपत हो गई होगी।

स्ट्रीट वेंडर शहरी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे शहरवासियों को सस्ती कीमतों पर सेवाओं और सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं।

PM SVAnidhi Yojan पथ विक्रेताओं को विभिन्न क्षेत्रों और संदर्भों में वेंडर, थेलेवाला, फेरीवाले, थेलीफड़वाला, रेहड़ीवाला आदि के रूप में जाना जाता है। वे सामान की आपूर्ति करते हैं जिसमें सब्जियां, खाने के लिए तैयार स्ट्रीट फूड, फल, पकौड़े, चाय, ब्रेड, कपड़ा, जूते, परिधान, कारीगर उत्पाद, स्टेशनरी आदि शामिल हैं। उनकी सेवाओं में नाई की दुकानें, पान की दुकानें, मोची, कपड़े धोने की सेवाएं आदि शामिल हैं।

यह भी जानें :-  PMJDY – PM Jan Dhan Yojana 2022 : इन दस्तावेजों से खुलेगा जन धन खाता, यह मिलेंगे लाभ

PM Free Silai Machine Yojana : फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

Sukanya Samriddhi Account 2022 : बेटियों के लिए जरुरी है SSY खाता, मिलते है 21 लाख रुपए

Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े