PM Jan Dhan Account Overdraft Function : हर गरीब को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के तहत करोड़ों खाते खोले गए हैं ! योजना के तहत खोले गए खातों में सरकारी सब्सिडी, पेंशन और अन्य लाभ सीधे लाभ हस्तांतरण के तहत लाभार्थियों के खाते ( PM Jan Dhan Account ) में भेजे जाते हैं ! इस योजना ( PM Account Opening Scheme ) के तहत, खाता शून्य पर खोला जाता है ! कोरोना संकट में वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह खाता ( PMJDY ) बहुत लाभकारी है ! ऐसा इसलिए है क्योंकि इस खाते पर शून्य शेष राशि पर 5 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा ( Overdraft Facility ) भी उपलब्ध है !
PM Jan Dhan Account Overdraft Function
PM Jan Dhan Account Overdraft Function
प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) केंद्र सरकार की योजना है ! यह PM Jan Dhan Yojana एक प्रकार की वित्तीय संयोजक योजना है ! जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी बैंक में स्वयं के नाम से बैंक खाता खुलवा सकता है ! और उस खातें में अपनी बचत ( PMJDY ) को संयोजित कर सकता है ! प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Account Opening Scheme ) के अंतर्गत व्यक्ति केवल अपना बचत खाता खुलवा सकता है ! और इस योजना में खोलें गए को PM जन धन खाता ( PM Jan Dhan Account ) कहा जाता है ! प्रधानमंत्री जन धन खातें में कोई भी व्यक्ति अपनी बचत राशी जमा कर सकता है ! और खातें में जमा राशी पर नियमानुसार ब्याज भी दिया जाता है !
इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Account Opening Scheme ) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2014 में की है ! इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के गरीब तबके को देश के बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है ! केंद्र सरकार की इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) में व्यक्ति जीरो बैलेंस में अपना PM जन धन खाता खुलवा सकता है ! और उसे अपने इस जन धन खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने का भी कोई बंध नहीं होता है ! ऐसे में यह योजना तेजी से लोगों में प्रसिद्ध होने लगी और लोग प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PMJDY ) में अपना पीएम जन धन खाता ( PM Jan Dhan Account ) खुलवाने लगे !
प्रधानमंत्री जन धन योजना में ओवर ड्राफ्ट के लिए शर्तें
- BSBD accounts , जो कम से कम छह महीने तक संतोषजनक रूप से संचालित होते हैं ! ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana )
- प्रधानमंत्री जन धन खातें में नियमित क्रेडिट होना जरुरी है !
- डुप्लिकेट लाभ से बचने के लिए आधार के साथ खाता ( PM Jan Dhan Account ) लिंक होना चाहिए
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए !
PM Jan Dhan Account Overdraft
यदि आप जन धन खाते ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) पर उपलब्ध इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं ! तो अपने आधार कार्ड को बैंक खाते को लिंक ( Link Bank Account ) करना आवश्यक है ! यदि ऐसा नहीं होगा, तो आपको इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा ! इसके साथ, आपने अपने जन धन खाते ( PM Jan Dhan Account ) से पिछले 6 महीनों में एक लेनदेन किया है ! यदि आप जन धन खाता ( PM Account Opening Scheme ) धारक हैं ! और इन दोनों शर्तों को पूरा करते हैं ! ( PM Account Opening Scheme ) तो आप आसानी से ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ! यदि आपके पास खाता खोलने के बाद 1 या 2 लेनदेन हैं ! तो बैंक आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा ( Overdraft Facility ) देने से मना कर सकता है !
खुल चुकें है 42 करोड़ बैंक खातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा शुरू की गयी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) को लोगों द्वारा काफ़ी समर्थन मिला है ! और लोगों इस योजना के अंतर्गत अपने स्वयं के साथ साथ अपने परिवार के अन्य सदस्यों के भी प्रधानमंत्री जन धन खातें ( PM Account Opening Scheme ) खुलवाएं है ! ऐसे में अब तक इस प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत करीब 42 करोड़ लोगों ने अपने पीएम जन धन खातें खुलवा चुके है ! इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PMJDY ) के अधिकारीयों ने ही अपने ट्वीटर से दी है ! ऐसे में यदि आप ने भी अभी तक प्रधानमंत्री जन धन योजना में अपना PM जन धन खाता ( PM Jan Dhan Account ) नहीं खुलवाया है ! तो जल्द से जल्द जन धन खाता खुलवा ले !
ऐसे खुलवाएं अपना जन धन खाता
यदि आप ने अभी तक केंद्र सरकर की प्रधानमंत्री जन धन योजना में अपना PM जन धन खाता ( PM Account Opening Scheme ) नहीं खुलवाया है ! अब अपना जनधन बचत खाता खुलवाना चाहते है ! तो अब आप ऑनलाइन भी घर बैठे बैठे भी प्रधानमंत्री जन धन खाता ( PM Jan Dhan Account ) खुलवा सकते है ! इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! वंहा से प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PMJDY ) का आवेदन पत्र डाउनलोड कर ले ! और अब इस आवेदन को सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी बैंक शाखा में जमा करवा दे ! इस प्रकार आप आसानी से प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) में अपना PM जन धन खाता खुलवा सकते है !
यह भी जाने :- PM-KISAN FPO Yojana : 3 साल में 18 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता, जानिए योजना की जानकारी
Pashu Kisan Credit Card : सभी किसानों को मिलेंगे पशु किसान क्रेडिट कार्ड, करें आवेदन
PM Kisan Yojana Latest Update : इस तारीख को किसानों के खाते में आएगी 11वीं किस्त, चेक करें स्टेटस