PAN Aadhaar Linking : पैन को आधार से लिंक करते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बैंक खाता खाली

PAN Aadhaar Linking : सरकार द्वारा देश के लोगों को पहचान पत्र सहित कई अन्य दस्तावेज जारी किए जाते हैं ! वहीं अगर लोगों के पास ये दस्तावेज नहीं हैं तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ! इसलिए हर कोई उन्हें समय पर बना लेता है ! जैसे- Aadhaar Card ( The Unique Identification Authority of India ) और पैन कार्ड ! ये दो ऐसे दस्तावेज हैं जिनका अपने पास होना बेहद जरूरी है ! सरकारी से लेकर गैर-सरकारी कार्यों के लिए इन दोनों ( PAN Card Link Aadhaar Card ) दस्तावेजों की बहुत जरूरत होती है !

PAN Aadhaar Linking

Pan Aadhaar Linking

Pan Aadhaar Linking

वहीं, सरकार को आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) को बैंक खाते और अन्य चीजों से जोड़ने के लिए कहा गया है ! जैसे पैन कार्ड से भी ! ऐसे में लोग अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ ( PAN Card Aadhaar Card Link ) रहे हैं, लेकिन इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ! नहीं तो धोखेबाज आपको फंसा भी सकते हैं, यानी आपको धोखा दे सकते हैं ! तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं |

Aadhaar Card Validity : कितने दिनों तक वैलिड रहता है आधार कार्ड, जान लीजिए कब होगा ये एक्सपायर

इन बातों का रखें ध्यान:-

1. धोखाधड़ी का शिकार हो सकता है

आपको ध्यान रखना होगा कि आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं ! जालसाज कॉल के जरिए आपसे संपर्क करते हैं, और आपसे पैन और आधार कार्ड लिंक ( PAN Aadhaar Card Link ) करने के लिए कहते हैं ! लेकिन ये लोग फेक हैं, ऐसे लोगों को आपको अपनी कोई भी जानकारी देने की जरूरत नहीं है !

Advertising
Advertising

2. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें

जालसाज आपको धोखा देने के लिए कई अनजान लिंक ( Unknown Link ) भेज सकते हैं ! इन लिंक्स में वायरस होता है जो आपके मोबाइल या कंप्यूटर को हैक करके आपकी सारी जानकारी चुरा लेता है ! तो ऐसे लिंक से सावधान रहें ! PAN Card को आधार कार्ड से लिंक करते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको इसके आधिकारिक लिंक www.incometax.gov.in पर ही जाकर इसे लिंक करना होगा !

3. अनजान मेल से सावधान

पैन कार्ड को आधार से लिंक ( PAN Card Aadhaar Link ) करने के लिए जालसाज लोगों की मेल आईडी पर फर्जी मेल भेजते हैं, जो दिखने में असली लगते हैं ! लेकिन इस मेल के जरिए जालसाज आपका Bank Account खाली कर सकते हैं ! इसलिए इस तरह के मेल को बिल्कुल भी न खोलें !

4. संदेशों से बचें (Pan Aadhaar Linking)

आज के समय में धोखेबाज सोशल मीडिया ( Fraudulent Social Media ) के जरिए लोगों को ठगने का काम भी करते हैं. दरअसल, वे लोगों को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर पैन कार्ड को Aadhaar से जोड़ने  के लिए कहते हैं ! लेकिन ये फर्जी लिंक हैं ! PAN Card को कभी भी ऐसे लिंक के जरिए आधार से लिंक न करें !

LIC Jeevan Labh Policy : हर दिन करें 253 रुपये की बचत, ये स्कीम दिलाएगी 54 लाख की रकम

PAN Card को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें (Pan Aadhaar Linking)

  • सबसे पहले आयकर विभाग की नई वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/portal पर जाएं ! सबसे नीचे लिंक आधार पर क्लिक करें !
  • अपनी स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करें ! यहां आपको आधार और पैन की जानकारी भरनी होगी !
  • अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है तो आपका पैन Aadhaar Number से जुड़ा हुआ दिखाई देगा !
  • अगर आपका PAN Card आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद लिंक आधार पर क्लिक करें !
  • उसके बाद विवरण भरें ! इस तरह आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक ( PAN Card Aadhaar Card Link ) हो जाएगा !

मृत व्यक्ति का पैन कार्ड कैसे जमा करें

पैन कार्ड मृत व्यक्ति के पैन कार्ड ( PAN Card ) को निष्क्रिय करने की सुविधा प्रदान करता है ! इसके लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ( Income Tax Department ) से संपर्क करना चाहिए ! इस पैन कार्ड से जुड़े सभी खातों को दूसरे के नाम ट्रांसफर करें ! इसके बाद वेबसाइट से संपर्क करके इसे निष्क्रिय कर दें !

यह भी जाने :- SBI Fixed Deposit Online : घर बैठे खोले खोलें SBI फिक्स्ड डिपाजिट खाता, यह है ऑनलाइन प्रक्रिया

NPS Account Online : एनपीएस खाते में नॉमिनी का नाम बदलना है आसान, जानें प्रक्रिया