Open NPS Account Online : यह राष्ट्रीय स्तर की योजना है ! यह योजना सरकारी कर्मचारियों ( Government Employees ) के हित में खोली गई थी ! ताकि जब भी वह सेवानिवृत्त होंगे, उन्हें योजना के तहत पेंशन दी जाएगी ! ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ! देश में सरकार द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme ) की शुरुआत 1 जनवरी 2004 को की गई थी ! लेकिन 2009 में इस योजना को निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी वैध कर दिया गया !
Open NPS Account Online
Open NPS Account Online
वे कर्मचारी जिनकी उम्र 18 से 60 के बीच है राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( National Pension System ) में शामिल हो सकते हैं ! कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी एनपीएस के जरिए अपना खाता खुलवा सकते हैं ! NPS CRA (सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी) द्वारा चलाया जाता है ! पहले इसका पंजीकरण भौतिक रूप से किया जाता था लेकिन अब एनपीएस योजना ( NPS Yojana ) का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं ! जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.npscra.nsdl.co.in पर जाना होगा !
National Pension System Benefits And Features
नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर आप राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme ) के लाभ और विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! यह जानकारी इस प्रकार है-
- यह सरकार द्वारा संचालित एक निवेश योजना है !
- NPS Scheme के तहत लाभार्थी को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन दी जाएगी !
- अभिदाता पीओपी (प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस) यानी ऑफलाइन मोड के जरिए एनपीएस खाता खोल सकता है !
- यदि कोई कर्मचारी योजना के तहत न्यूनतम निवेश राशि जमा नहीं कर पाता है तो उसका एनपीएस खाता फ्रीज (फ्रीज) कर दिया जाएगा !
- ग्राहक 50000 रुपये तक के निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर कटौती का दावा कर सकता है !
- ई-एनपीएस पोर्टल ( E-NPS Portal ) के माध्यम से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आसानी से खाता खोला जा सकता है !
- अगर आप NPS के Tier-1 में पैसा जमा करते हैं तो आपको इनकम टैक्स बेनिफिट मिलता है. वह आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत सकल आय का 10% जो 1.5 लाख है, तक कर कटौती का दावा कर सकता है !
- अब इस योजना के तहत योगदान 14% हो गया है !
- आवेदक एनपीएस National Pension System में कम से कम 6000 रुपये तक निवेश कर सकता है !
- यदि किसी निवेशक की मृत्यु 60 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है तो उसकी जमा राशि उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को दे दी जाएगी !
- अब ईकेवाईसी फॉर्म से समय और पैसे दोनों की बचत होगी ! इसके जरिए आसानी से एनपीएस अकाउंट खुल जाएगा !
- आवेदक आधार कार्ड के माध्यम से ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक-नो योर कस्टमर) फॉर्म भर सकता है !
NPS के लिए पात्रता
राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme ) का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इसकी कुछ पात्रता जाननी होगी ! जिससे आपको पंजीकरण करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ! पात्रता इस प्रकार है:
- इस योजना ( NPS Yojana ) का लाभ पाने के लिए आवेदक को देश का नागरिक होना चाहिए !
- आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- केवाईसी भरने के बाद ही आप इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे !
- देश में रहने वाले लोग और विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश ( Investment ) कर सकते हैं !
Open NPS Account Online Process
अगर आप भी एनपीएस में खाता खोलना ( Open NPS Account ) चाहते हैं तो आप भी हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं ! सबसे पहले आप एनएसडीएल (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) की आधिकारिक वेबसाइट ( www.npscra.nsdl.co.in ) पर जाएं ! होम पेज पर Open Your NPS Account/Contribute Online पर क्लिक करें !
इसके बाद अगले पेज पर नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) पर क्लिक करें ! अब दिए गए विकल्पों में से रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें ! जिसके बाद आपके सामने ऑनलाइन सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा !
अब आप नए रजिस्ट्रेशन के तहत पूछी गई जानकारी में ONLY TIER-1 का चयन करें ! उसके बाद आपको एंटर आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार नंबर का लास्ट डिजिट भरना है, आधार ऑफलाइन ई-केवाईसी ( E-KYC ) को ध्यान से अपलोड करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है !
जिसके बाद अब आपके सामने पूरा पेंडिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म ( National Pension Scheme Registration Form ) खुल जाएगा ! यहां आपको पावती संख्या, पावती तिथि, पहला नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और कैप्चा मिलेगा ! सबमिट बटन पर क्लिक करें ! इसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी !
यह भी जाने :- Post Office FD Yojana : इस योजना में निवेश पर मिलेगी टैक्स में बम्फर छूट देखे यहाँ
LIC Policy : रोज सिर्फ 233 रुपये की बचत करने से होगा लाखों का फायदा, जानिए इस शानदार स्कीम की खासियत
ICICI Bank FD Interest Rates : ICICI बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, चेक करें
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े