ऐसे कौन से नोट है जिस पर गांधी जी की फोटो नहीं हैं ,जब से हमारे जमाने के लोगों ने भारतीय नोट देखें हैं।

Note GK in Hindi General Knowledge ऐसे कौन से नोट है जिस पर गांधी जी की फोटो नहीं हैं : जब से हमारे जमाने के लोगों ने भारतीय नोट देखें हैं ! उस पर केवल गांधी जी की ही तेस्वीर को देखा है ! हम एक पूराने आर्टिकल में भी आपको बताया था ! कि देश के नोटों पर पहली बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर उनके जन्मदिन यानी कि 2 अक्टूबर के मौके पर प्रकाशित की गई थी ! और यह मौका आजादी के करीब 50 साल पहले आया था, जब 100 रुपये के नोट में राष्ट्रपिता की तस्वीर प्रकाशित की गई थी! लेकिन उससे पहले नोटों में ब्रिटिश सम्राट की तस्वीरें छपा करती थी !

Note GK in Hindi General Knowledge

"<yoastmark

Note GK in Hindi General Knowledge

अब बात आती है कि वो कौन से भारीतय नोट हैं जिस पर गांधी जी की तस्वीर नहीं है !  भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 1996 में महात्‍मा गांधी नोट सीरीज जारी की थी ! जो तक आज भी चली आ रही है ! इस दौरान नोट की साइज से लेकर रंग और रूप तक सब में बदलाव हुआ है ! और इसके साथ ही बदली है ! इन नोटों पर लगने वाली तस्वीरें 1 जैसे आजादी से पहले ब्रिटिश सम्राट की तस्वीर ! आजादी के बाद अशोक स्‍तंभ की तस्‍वीर ! उसके कुछ समय बाद महात्मा गांधी की तस्वीर !

अशोक चक्र से लेकर सेवाग्राम आश्रम तक नोटों पर छपी तस्वीरें General Knowledge ( ऐसे कौन से नोट है जिस पर गांधी जी की फोटो नहीं हैं )

 भारत के आजाद होने से पहले भारतीय नोटों पर ब्रिटेन सम्राट की तस्वीर हुआ करती थी ! इसके बाद जब देश आजाद हुआ तब उसकी जगह अशोक चिह्न ने ले ली ! इसके कुछ समय बाद साल 1969 में पहली बार रिजर्व बैंक ने 100 रुपये का नोट जारी किया ! जिसमें सेवाग्राम आश्रम में बैठे महात्मा गांधी को दिखाया गया था ! लेकिन नोट में राष्ट्रपिता की तस्वीर को नियमित रूप से प्रकाशित करने का काम इसके कुछ समय बाद साल 1987 में ही शुरू हुआ  !

आजादी के बाद के कई बार भारतीय नोटों में किया गया बदलाव

GK in Hindi General Knowledge वहीं अब महात्‍मा गांधी जी की फोटो करीब दो दशक से भी ज्‍यादा समय से गांधी जी की फोटो भारत के हर नोट पर है ! लेकिन इस बीच भी कई सारे ऐसे नोट भी आए हैं ! जिन पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं थी ! जैसे 1 रुपए का नोट ! 10 रुपए के नोट ! इस बीच भी कई बार नोटों नें नए बदलाव किए गए ! वहीं साल 2016 में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद 500 और 2000 के जो नए नोट जारी किए गए थे ! ये पुराने नोटों से रंग और कई मामलों मे अलग है ! लेकिन एक चीज इन पुराने और नए नोटों में सामान्‍य है और वह है !

Advertising
Advertising

यह भी जाने :- पेड़ों से जो गोंद निकलती है उसका निर्माण कैसे होता है | यहां पढ़ें GK In Hindi General Knowledge

मकड़ी के बारे में रोचक जानकारी Interesting fact about spider General Knowledge

सबसे महंगा खून किस जानवर का होता है | GK In Hindi General Knowledge