New LPG Connection : अब नया LPG गैस कनेक्शन ( Liquefied Petroleum Gas ) लेना भी हुआ महंगा ! देश में इन दिनों महंगाई तेजी से बढ़ रही है ! और अब इसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी की रसोई में देखने को मिल रहा है ! दरअसल, आज से नया एलपीजी कनेक्शन ( LPG Connection ) लेना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है ! घरेलू पेट्रोलियम कंपनियों ने नया एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के दाम बढ़ा दिए हैं ! बढ़ी हुई कीमतें 16 जून यानी आज से ही प्रभावी हो गई हैं !
New LPG Connection
_New LPG Connection
एलपीजी कनेक्शन की कीमतों ( LPG Connection Price ) में बढ़ोतरी के बाद अब 14.2 किलोग्राम वजन वाले एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) के लिए आपको 2200 रुपये खर्च करने होंगे ! पहले आपको एलपीजी कनेक्शन के लिए 1450 रुपये देने पड़ते थे ! यानी एक तरह से नया एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए अब आपको पहले के मुकाबले साढ़े सात सौ रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे !
LIC Policy : रोज सिर्फ 233 रुपये की बचत करने से होगा लाखों का फायदा, जानिए इस शानदार स्कीम की खासियत
रेगुलेटर भी हुआ महंगा
नया एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के साथ ही ग्राहकों को अब कनेक्शन ( LPG Connection ) के समय रेगुलेटर के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा ! अब आपको एलपीजी रेगुलेटर के लिए 250 रुपये खर्च करने होंगे ! पहले इसकी कीमत 150 रुपये थी ! यानी एक तरफ रेगुलेटर की कीमतों में करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ है !
सुरक्षा बढ़ाना
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 5 किलो एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर की सुरक्षा के लिए अब आपको 800 रुपये के बजाय 1150 रुपये देने होंगे ! यानी इसमें साढ़े तीन सौ रुपये की बढ़ोतरी भी की गई है !
Post Office FD Yojana : इस योजना में निवेश पर मिलेगी टैक्स में बम्फर छूट देखे यहाँ
New LPG Connection Price
14.2 किलो के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत ( LPG Cylinder Rate ) 1065 रुपये है ! इस पर आपको 2200 रुपये की सुरक्षा राशि देनी होगी ! इसके अलावा 250 रुपये रेगुलेटर के लिए चुकाने होंगे ! पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 25. 150 रुपये ! इसके मुताबिक पहली बार आपको एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए 3,690 रुपये खर्च करने होंगे !
नए एलपीजी कनेक्शन की कीमत आज से 50% अधिक
तेल विपणन कंपनियों ने नए एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) कनेक्शन के लिए सिलेंडर पर सुरक्षा जमा में वृद्धि की है ! 750 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी के साथ अब ग्राहकों को 2200 रुपये प्रति एलपीजी कनेक्शन देना होगा ! यह पिछली कीमतों से 52 फीसदी ज्यादा है !
पहले प्रति कनेक्शन सुरक्षा राशि 1450 रुपये प्रति एलपीजी कनेक्शन ( New LPG Connection ) थी ! आईओसीएल के मुताबिक, 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर ( LPG Cylinder ) के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट पहले 1,450 रुपये के बजाय 2200 रुपये होगा ! नई दरें गुरुवार से लागू होंगी !
5 किलो एलपीजी सिलेंडर ( LPG Cylinder ) के लिए जमा राशि को पहले 800 रुपये से बढ़ाकर 1,150 रुपये कर दिया गया है ! यहां तक कि गैस रेगुलेटर के दाम भी बढ़ा दिए गए थे ! एलपीजी उपभोक्ता अब 150 रुपये के बजाय नियामकों को 250 रुपये का भुगतान करेंगे !
यह भी जाने : – Haryana Old Age Pension Scheme : वृद्धा पेंशन योजना में की 250 रूपए की वृद्धि, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Free Silai Machine Yojana : फ्री सिलाई मशीन योजना से महिलाओं को मिलेगा बंपर फायदा, जाने सबकुछ