New DA Update 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों पर पैसों की बारिश, मोदी सरकार ने हर कर्मचारी को द‍िया यह फायदा

New DA Update 2023 : इस बार केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए भले ही सरकार की तरफ से महंगाई भत्‍ते ( Dearness Allowance ) का ऐलान नहीं क‍िया गया ! लेक‍िन होली के मौके मोदी सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) का बड़ा तोहफा द‍िया है ! सरकार ने कर्मचार‍ियों को स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme) देने का का ऐलान किया है !

New DA Update 2023

New DA Update 2023

New DA Update 2023

इस DA ( Dearness Allowance ) स्कीम के तहत हर केंद्रीय कर्मचारी को सरकार की तरफ से 10,000 रुपये म‍िलेंगे ! यानी सरकारी कर्मचार‍ियों की तरफ से त्‍योहार के मौके पर 10,000 रुपये का डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) में एडवांस ल‍िया जा सकता है !

लाखों कर्मचारियों को म‍िलता है यह तोहफा

इतना ही नहीं सरकार की तरफ से म‍िलने वाले इस DA ( Dearness Allowance ) पैसे पर क‍िसी तरह का ब्‍याज भी नहीं देना होगा ! इस पैसे को खर्च करने के ल‍िए 31 मार्च तक का समय द‍िया गया है ! वित्त मंत्रालय की तरफ से हर साल लाखों कर्मचारियों को यह तोहफा द‍िया जाता है ! कर्मचार‍ियों को द‍िया जा रहा यह पैसा एडवांस प्री लोडेड (Pre Loaded) होता है ! डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) में केंद्रीय कर्म‍ियों (Central Government employees) के सैलरी अकाउंट में यह पैसा पहले से ही दर्ज होगा ! उन्हें इसे सिर्फ खर्च करना है !

पैसे का री-पेमेंट करने की शर्तें काफी आसान

डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) में सबसे खुशी की बात यह है ! क‍ि सरकारी कर्मचारियों को एडवांस म‍िलने वाले इस पैसे के ल‍िए क‍िसी तरह का ब्याज भी नहीं देना होगा ! इस पैसे का री-पेमेंट करने की शर्तें भी काफी आसान हैं ! 10000 हजार रुपये को आप 1000 रुपये की आसान क‍िस्‍तों में वापस कर सकते हैं ! वो भी ब‍िना ब्‍याज के. सरकार की तरफ से फेस्टिवल एडवांस DA ( Dearness Allowance ) स्कीम के तहत हर साल पैसा कर्मचार‍ियों को द‍िया जाता है !

Advertising
Advertising

पांच हजार करोड़ का आंवटन किया : New DA Update 2023

केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत चार से पांच हजार करोड़ का आंवटन किया जाता है. सूत्रों का कहना है ! क‍ि एडवांस स्कीम के बैंक चार्ज को भी सरकार की तरफ से वहन क‍िया जाता है ! एडवांस म‍िलने वाले इस पैसे को कर्मचारी डिजिटली खर्च कर सकते हैं ! इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) में LTC Cash Voucher Scheme जैसी सुविधाएं मिलती रही हैं ! इस DA DA ( Dearness Allowance ) योजना के तहत कर्मचारियों को यात्रा भत्ते के एवज में मिलने वाली नकद रकम का बाजार में सर्कुलेशन होगा !

यह भी जाने :-

Today Gold Price 09 March : आज 09 मार्च 2023 को एमसीएक्स में सोने और चांदी की कीमत में आई गिरावट