New Children Money Back Plan : LIC में होगा बच्चो का भी बीमा मिलेंगे 14 लाख रूपए, देखे यहाँ

New Children Money Back Plan : आप आज ही एलआईसी योजना न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान ( LIC New Children Money Back Plan ) में निवेश करें। इन छोटी-छोटी बचत से आपका बच्चा आने वाले समय में करोड़पति बनेगा ! आपको बता दें कि इसके लिए आपको रोजाना सिर्फ 150 रुपये की बचत करनी होगी !

New Children Money Back Plan

New Children Money Back Plan

New Children Money Back Plan

जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान पॉलिसी 25 साल के लिए की जाती है ! साथ ही आपको मैच्योरिटी राशि किश्तों में मिलती है ! यह पहली बार भुगतान किया जाता है ! जब आपका बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है ! दूसरी बार यह भुगतान तब किया जाता है ! जब बच्चा 20 वर्ष का होता है ! और तीसरी बार जब वह 22 वर्ष का होता है !

PM Awas Yojana 2022 : अब हर किसी को मिलेगा घर बनाने के लिए पैसा, पढ़ें डिटेल्स

राशि प्लस बोनस

न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान ( New Children Money Back Policy ) के तहत बीमित व्यक्ति को बीमा राशि का 20-20 प्रतिशत मनी बैक टैक्स के रूप में मिलता है ! इसके साथ ही जब बच्चा 25 साल का हो जाता है ! तो उसे पूरी रकम वापस कर दी जाती है ! और शेष 40 प्रतिशत राशि के साथ बोनस भी दिया जाता है ! इस पॉलिसी ( LIC Money Back Yojana ) में इस तरह निवेश करने से आपका बच्चा वयस्क होते ही करोड़पति बन जाएगा !

Advertising
Advertising

MP Ration Card List 2022 : सिर्फ कुछ स्टेप्स में चेक करें राशन कार्ड लिस्ट में नाम, ये रहा प्रोसेस

क्या है इस पॉलिसी की खासियत

1. पॉलिसी ( Children Money Back Scheme ) लेने की आयु सीमा शून्य से 12 वर्ष है !
2. 60 प्रतिशत पैसा किश्तों में और 40 प्रतिशत बोनस के साथ मैच्योरिटी के समय मिलता है !
3. इसके तहत न्यूनतम बीमा ( Life Insurance )  1,00,000 रुपये लिया जा सकता है और अधिकतम सीमा अनिश्चित है !
4. यदि किश्तों का भुगतान नहीं किया जाता है ! तो ब्याज सहित एकमुश्त राशि दी जाती है !

UP BC Sakhi Yojana : महिलाओं को मिलेंगे 24 हजार रुपए, जानें क्या है पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Children Money Back Policy लेने के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

1. इस पॉलिसी ( Life Insurance Policy ) के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और माता-पिता के पते का प्रमाण आवश्यक है !
2. बीमित व्यक्ति की चिकित्सा आवश्यकताएँ !
4. यदि इस अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ! तो बीमा प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान किया जाता है !

LIC Jeevan Umang Policy : 45 रुपए रोज जमा करके 100 वर्ष की उम्र तक हर साल पाएं 36,000 का रिटर्न

सिर्फ 150 रुपये बचाएं ( New Children Money Back Plan )

बच्चे के भविष्य के लिए शुरू किए गए इस बीमा ( LIC Insurance Policy ) की किस्त सालाना 55,000 रुपये आती है ! 365 दिनों के हिसाब से देखा जाए तो 25 साल में आपको कुल 14 लाख रुपये जमा करने होते हैं ! वहीं मैच्योरिटी पर आपको कुल 19 लाख रुपये मिलते हैं !

लेकिन ध्यान रहे कि यह नियम तभी लागू होता है ! जब इस अवधि के दौरान बीमित ( LIC Insurance ) व्यक्ति की मृत्यु नहीं होती है ! अगर आप पैसा नहीं निकालना चाहते हैं ! तो आपको पॉलिसी ( New Children Money Back Plan ) की मैच्योरिटी पर ब्याज सहित पूरी रकम मिल जाएगी !

 यह भी जाने :-  Google Scholarship : गूगल छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, इन छात्रों को मिलेगी Google Scholarship

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर भर्ती 2022 – AIIMS Jodhpur Senior Resident Recruitment 2022 Apply Now