Moto G73 5G Mobile Phone : मोटोरोला G73 5G की बिक्री आज से होगी शुरू, जानें खासियत

Moto G73 5G Mobile Phone : मोटोरोला का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन ( Moto G73 5G Smartphone ) हाल ही में लॉन्च हुआ है, जिसकी सेल आज से शुरू होगी ! फोन को इसकी पहली सेल के दौरान सस्ते में बेचा जाएगा ! मोटोरोला के इस किफायती 5जी स्मार्टफोन ( Motorola Smartphone ) को 20 हजार से कम में लॉन्च किया गया है !

Moto G73 5G Mobile Phone

Moto G73 5G Mobile Phone

Moto G73 5G Mobile Phone

मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर वाला यह कंपनी का पहला फोन ( Moto G73 5G Smartphone ) है ! इसके अलावा इसमें और भी बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं ! आइए जानते हैं ! मोटो जी 73 5जी ( Motorola Smartphone ) की सेल, कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में विस्तार से !

Moto G73 भारत में लॉन्च कीमत

Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी 73 5जी ( Moto G73 5G Smartphone ) को 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है ! मोटो जी 73 5जी ( Motorola Smartphone ) को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है ! इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है ! इसके दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट उपलब्ध हैं !

Motorola G73 5G की सेल आज Flipkart India में है

मोटो जी 73 5जी ( Moto G73 5G Smartphone ) की पहली सेल आज यानी 16 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है ! फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ! मोटो जी 73 5जी ( Moto Smartphone ) यहां पहले से ही 18,999 रुपये में लिस्टेड है लेकिन इंट्रोडक्टरी प्राइस के तौर पर फोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 16,999 रुपये में बेचा जाएगा !

Advertising
Advertising

मोटोरोला मोटो G73 विनिर्देशोंएस : Moto G73 5G Mobile Phone

  • मोटो जी 73 5जी ( Motorola Smartphone ) में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी रेजोल्यूशन डिस्प्ले है !
  • इसमें Android 13 के साथ MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर दिया गया है !
  • 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है !
  • Motorola G73 5G में डुअल-कैमरा सिस्टम है !
  • इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस है !
  • इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कैमरा है !
  • इस मोटो जी 73 5जी ( Moto G73 5G Smartphone ) में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है !

यह भी जाने :-

How To Check – PF Balance : PF होल्‍डर्स को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, आपको फायदा म‍िला या नहीं ऐसे चेक करें