Matritva Poshan Yojana : राजस्थान सरकार ( Rajasthan Government ) गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों की देखभाल के लिए एक योजना चला रही है ! इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना ( Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana ) राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है ! इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती पर की थी ! इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली गर्भवती महिलाओं ( Pregnant Women ) को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है !
Matritva Poshan Yojana
इस योजना ( Matritva Poshan Yojana ) के तहत दी जाने वाली राशि पांच चरणों में महिलाओं को मिलेगी ! माना जा रहा है कि इस योजना के जरिए बच्चे और मां में होने वाले कुपोषण में कमी आएगी ! बता दें कि Rajasthan की इस योजना का बजट 43 करोड़ रूपए रखा गया है और करीब 77000 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा ! पहले केवल 4 जिले उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ इस योजना में शामिल थे ! अब यह इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना ( Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana ) पूरे राज्य में शुरू कर दी गई है !
इस तरह आपको पांच किश्तें मिलेंगी
सरकार के अनुसार इस योजना ( Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana ) का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है ! सरकार गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण स्वास्थ्य और पोषण प्रदान करना चाहती है, ताकि महिला स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके ! Indira Gandhi Matritva Scheme में प्रदान की जाने वाली सहायता सरकार द्वारा पांच चरणों में दी जाती है ! नियमानुसार पहली किश्त 1000 रुपये है ! यह महिला को गर्भावस्था के चरण की जांच और पंजीकरण के बाद दी जाती है !
योजना ( Matritva Poshan Yojana ) के तहत दूसरे टेस्ट की राशि प्रेग्नेंसी स्टेज के दो टेस्ट के बाद दी जाएगी ! यह राशि भी एक हजार रुपए होगी ! गर्भावस्था के दौरान एक हजार रुपये की तीसरी किस्त संस्थागत प्रसव के समय दी जाएगी ! चौथी किस्त की बात करें तो यह किस्त 2,000 रुपये की होगी ! यह बच्चे के जन्म ( Pregnant Women ) के 105 दिन बाद सभी नियमित टीकाकरण के दौरान दिया जाएगा ! तत्पश्चात, दूसरे बच्चे के जन्म के 3 महीने के भीतर परिवार नियोजन उपकरण अपनाने पर अंतिम किस्त प्रदान की जाएगी !
Matritva Poshan Yojana पात्रता मापदंड
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना ( Indira Gandhi Poshan Yojana ) का लाभ लेने के लिए महिला राजस्थान की निवासी होनी चाहिए ! योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है ! लाभार्थी महिलाओं को दी जाने वाली राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी ! योजना में दी जाने वाली आर्थिक राशि गर्भवती महिलाओं ( Pregnant Women ) को दी जाएगी ! जिन महिलाओं ने 1 नवंबर 2020 के बाद जन्म दिया है और अगर उनका दूसरा बच्चा है, तो भी वे इस लाभ का लाभ उठा सकती हैं ! Rajasthan Matritva Poshan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है !
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
गर्भवती महिलाओं को राजस्थान सरकार ( Rajasthan Government ) की इस योजना का लाभार्थी बनाया गया है ! इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना ( Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana ) के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास गर्भवती महिला ( Pregnant Women ) का आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे! अन्य आईडी से संबंधित दस्तावेज, बैंक खाते के पासबुक अकाउंट नंबर की फोटो कॉपी, चार पासपोर्ट साइज फोटो और इन सबके अलावा गर्भवती महिला का होना जरूरी है ! अपने पीएचसी या सरकारी अस्पताल जा सकते हैं ! आप अपना स्वास्थ्य कार्ड दिखाकर भी लाभ उठा सकते हैं !
यह भी पढ़े :- Free Silai Machine Yojana : फ्री सिलाई मशीन योजना से महिलाओं को मिलेगा बंपर फायदा, जाने सबकुछ
Apply for New BPL Ration Card : नए बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन , देखें प्रोसेस
Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana List : इस योजना में किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ़
Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े