Maruti Suzuki Ertiga : ऑल्टो की कीमत में खरीदे Maruti Ertiga कार, माइलेज में है सबकी बाप

Maruti Suzuki Ertiga : वैसे तो मारुति की सभी कारें ( Maruti Car ) लाजवाब हैं ! लेकिन 7-सीटर अर्टिगा की बात ही कुछ और है ! आप इसे व्यक्तिगत और कर दोनों उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं ! आपको बता दें कि अर्टिगा 7-सीटर में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है !

साथ ही इसका माइलेज भी काफी दमदार है ! नई मारुति अर्टिगा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है ! लेकिन इसे खरीदना हर किसी के वश में नहीं होता ! लेकिन आप सेकेंड हैंड मारुति अर्टिगा ( Second Hand Car  ) खरीद सकते हैं ! वह भी मारुति ऑल्टो कार की कीमत पर !

आपको बता दें कि देश में कई ऑनलाइन पोर्टल हैं ! जहां कारों ( Car ) की बिक्री और खरीदारी होती है ! ऐसे ही एक पोर्टल पर 7-सीटर मारुति अर्टिगा ( Maruti Suzuki Ertiga ) को लिस्ट किया गया है ! इसकी कीमत बहुत कम रखी गई है ! साथ ही यह कार बिल्कुल अच्छी कंडीशन में है ! तो आइए जानते हैं इस सेकेंड हैंड अर्टिगा की सारी डिटेल्स !

Maruti Suzuki Ertiga LXI 2015

यह कार LXi मॉडल की है जिसे droom.in पर बेचा जा रहा है ! कार अब तक 200000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है ! यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है ! यह पहली मालिक की कार है !

मारुति अर्टिगा ( Maruti Suzuki Ertiga ) की लोकेशन ठाणे है ! माइलेज की बात करें तो यह कार 17.5 kmpl का माइलेज देती है ! इसकी कीमत 2,06,000 रूपए रखी गई है !

Advertising
Advertising

आप विक्रेता से बात करके भी इसकी लागत कम कर सकते हैं ! अन्य सभी विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे !

सेकेंड हैंड मारुति सुजुकी एर्टिगा खरीदने का तरीका यहां दिया गया है

सेकेंड हैंड मारुति सुजुकी अर्टिगा कार ( Maruti Suzuki Ertiga Car ) खरीदने के लिए आपको सबसे पहले droom.in पर जाना होगा ! यहां होम पेज पर आपको दिए गए यूज्ड कार ऑप्शन को सेलेक्ट करना है ! इसके बाद कंपनी और कार के मॉडल को सर्च करें !

उसके बाद कीमत भी अपने बजट के अनुसार तय करें ! यहां आपको 300000 रूपए से कम के बजट में मारुति अर्टिगा ( Maruti Suzuki Ertiga ) की चार अच्छी कंडीशन वाली कारें  ( Car ) देखने को मिलेंगी !

इससे आप अपनी पसंद की कार की डिटेल्स चेक कर अभी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस वेबसाइट पर और भी कई सेकेंड हैंड कार ( Second Hand Car ) , बाइक और स्कूटी मिल जाएगी !

 यह भी जाने : – Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड का शानदार ऑफर, मात्र 22 हजार में खरीदें 2 लाख रुपये की बाइक

Bajaj City 100 : ख़रीदे सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कम से कम कीमत में

Maruti Suzuki Cars : 50 हजार से भी कम में खरीदें Maruti की यह कार, यहां जानें जानकारी