Maruti Suzuki Ertiga MPV 6 : Toyota Innova का जल्द होगा सफाया, इस नई एमपीवी ने बिक्री का रचा इतिहास

Maruti Suzuki Ertiga MPV 6 : भारतीय एमपीवी सेगमेंट में इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है !  Maruti Suzuki Ertiga और XL6 को जनवरी से मई 2022 के दौरान लॉन्च किया गया था ! इसके साथ, देश में Kia Carens, Toyota Innova Crysta, Renault Triber, Ertiga और XL6 सहित लगभग 1,38,322 MPV बिक चुकी हैं !

भारतीय बाजार में MPV की हिस्सेदारी पिछले साल के मुकाबले बढ़कर 9.2 फीसदी हो गई है ! और बिक्री के आंकड़े में 54 फीसदी का इजाफा हुआ है ! जबकि अच्छी बात यह है ! कि इस साल के पहले पांच महीनों में एसयूवी की बिक्री में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है !

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 ( Maruti Suzuki Ertiga MPV 6 ) की बदौलत मारुति सुजुकी ने ! एमपीवी सेगमेंट में 55 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना दबदबा कायम रखा है ! इसके अलावा फरवरी 2022 में लॉन्च हुई Kia Carens की बिक्री के आंकड़े काफी अच्छे हैं !

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ( Car Company ) कैरेंस ने लॉन्च के बाद से अब तक कुल 23,058 इकाइयां बेची हैं ! जबकि टोयोटा ( Toyota ) की सबसे ज्यादा बिकने वाली इनोवा क्रिस्टा एमपीवी ने कुल 23,700 इकाइयां बेची हैं ! दोनों एमपीवी में केवल 642 इकाइयों का मामूली अंतर है ! वहीं, कार की कुल 13,700 यूनिट बेचने के बाद Renault Triber का नंबर आता है !

Kia Carens

किआ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बराड़ ने कहा ! कि कोविड के बाद ग्राहक अपने खर्च के बारे में काफी सोच रहे हैं ! यही वजह है कि देश में एमपीवी ( MPV ) की बिक्री बढ़ी है ! अभी तक Kia Carens के एंट्री लेवल वेरिएंट्स पर 1.4 साल तक का वेटिंग पीरियड है ! इन दिनों दुनिया सेमीकंडक्टर चिप्स की भारी कमी का सामना कर रही है ! इसलिए वाहन निर्माता मांग को पूरा करने में देरी कर रहे हैं !

Advertising
Advertising

किआ कैरेंस फिलहाल तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है ! इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ! और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है ! यह इंजन क्रमश: 115 बीएचपी, 140 बीएचपी और 115 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है ! यह पावरफुल एमपीवी 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड ड्यूल क्लच और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ! ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश की गई है !

– :  यह भी जाने : –

Honda Livo Bike : सिर्फ 19,000 में खरीदे होंडा की सबसे अच्छी बाइक, पढ़ें डिटेल्स में

Sport Bike : ये है देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एंट्री लेवल स्पोर्ट बाइक्स, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Kawasaki Ninja : नया लुक और फीचर्स के साथ KTM को टक्कर देने बाजार में आई ये स्पोर्ट्स बाइक