Mahindra KUV 100 के टॉप मॉडल को 88 हजार की कीमत में लाएं घर, जाने फाइनेंस डिटेल

Mahindra KUV 100 :  भारत के माइक्रो SUV सेगमेंट में एक लोकप्रिय Mahindra SUV है ! इसमें कंपनी ने दमदार इंजन लगाया है ! इस एसयूवी में आपको ज्यादा स्पेस के साथ-साथ आकर्षक डिजाइन देखने को मिलती है !

कंपनी की इस माइक्रो एसयूवी ( Mahindra Micro SUV ) में आपको कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं ! कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी के टॉप वेरिएंट को 7,84,034 रूपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है ! इसकी ऑन-रोड कीमत 8,76,356 रूपए तय की गई है ! इस पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी गई है !

Mahindra KUV 100 NXT के टॉप वेरिएंट पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के टॉप वेरियंट को खरीदने के लिए अगर ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर पर विचार करें ! तो बैंक की ओर से 7,88,356 रूपए का लोन मिलता है ! लोन मिलने के बाद कोई भी इस SUV को न्यूनतम 88,000 रूपए का डाउन पेमेंट करके खरीद सकता है !

इस माइक्रो एसयूवी पर उपलब्ध कराए गए कर्ज को 16,673 रूपए की मासिक ईएमआई के जरिए चुकाया जा सकता है ! Mahindra KUV 100 NXT के टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक से लोन 5 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है ! इस पर कंपनी 9.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज वसूलती है !

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के टॉप वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन

कंपनी महिंद्रा केयूवी 100 NXT के टॉप वेरिएंट में 1198 सीसी का थ्री-सिलेंडर इंजन देती है ! इस इंजन की ताकत अधिकतम 82 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करना है ! कंपनी ( Mahindra & Mahindra ) इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर करती है ! इस माइक्रो एसयूवी ( Micro SUV ) में आपको 18.15 kmpl का माइलेज मिलता है !

Advertising
Advertising

Mahindra KUV 100 NXT के टॉप वेरिएंट की विशेषताएं

Mahindra KUV 100 NXT के टॉप वेरियंट में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स मिलते हैं !

यह भी जाने : –  Hero Splendor में पेट्रोल की झंझट खत्म, फटाफट लगवाएं इलेक्ट्रिक किट, जानिए कितना आएगा खर्च

Sport Bike : ये है देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एंट्री लेवल स्पोर्ट बाइक्स, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Maruti Suzuki Car कर सकती है अपनी छोटी कारों को बंद, जाने इसके पीछे का प्रमुख कारण