LIC Saral Pension Yojana : सरल पेंशन योजना में निवेश पर Insurance के साथ मिलेंगे पेंशन के ग्यारंटी

LIC Saral Pension Yojana : आज के समय में हर व्यक्ति अपना भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश कर रहा है ! देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम Life Insurance Corporation Of India ) यह निवेशकों के लिए तरह-तरह के प्लान ( Insurance Plan ) लेकर आता रहता है ! यदि आप एकमुश्त राशि जमा कर 40 वर्ष की आयु से पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं ! तो आप एलआईसी की योजना सरल पेंशन योजना ( Saral Pension Plan )  में निवेश कर सकते हैं !

LIC Saral Pension Yojana

LIC Saral Pension Yojana

LIC Saral Pension Yojana

आपको बता दें कि एलआईसी की सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) तत्काल वार्षिकी योजना है ! जिसमें निवेशक को प्रीमियम भरने के बाद ही पेंशन की सुविधा ( Pension Facility ) मिलती है ! आप इस सरल पेंशन योजना को एकल या संयुक्त खाते में खोल सकते हैं ! पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद, प्रीमियम राशि नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है ! इस योजना की खास बात यह है ! कि आप 40 साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं !

Shadi Shagun Yojana : सरक़ार अल्पसंख्यक बेटियों को शादी शगुन के तौर पर 51,000 रुपये देगी

LIC Saral Pension Yojana की खास बातें

सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Policy ) निवेशक इस पेंशन योजना में 40 से 80 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं ! इसके साथ ही अगर आप पॉलिसी खरीदने के बाद पॉलिसी सरेंडर करना चाहते हैं ! तो ऐसे में आप इसे 6 महीने बाद सरेंडर कर सकते हैं ! इस प्लान ( Saral Health Insurance Plan ) को खरीदने के 6 महीने बाद आप इस पॉलिसी पर लोन ( LIC Loan ) की सुविधा भी ले सकते हैं ! भारतीय जीवन बीमा निगम Life Insurance Corporation Of India ) इस पॉलिसी के साथ सभी ग्राहकों को सुविधाएं प्रदान की है !

Advertising
Advertising

एलआईसी सरल पेंशन योजना ( Saral Pension Scheme ) पहले प्रकार को 100% रिटर्न के साथ लाइफ एन्युइटी कहा जाता है ! वहीं पेंशन योजना को ज्वाइंट लाइफ कहते हैं ! यह पॉलिसी ( Insurance Policy ) किसी एक के नाम पर नहीं है, बल्कि नॉमिनी को भी फायदा पहुंचाता है ! इसके तहत पेंशनभोगी को जीवन भर सरकारी नौकरी की तरह पेंशन मिल सकती है !

E Shram Card Scheme : ई श्रम कार्ड का लाभ कैसे ले, जानें यहाँ सम्पूर्ण जानकारी

ऐसे मिलेगी पेंशन की सुविधा –

आपको बता दें कि यह पेंशन योजना ( LIC Pension Plan ) इसमें निवेशक को कम से कम 1 रुपए प्रतिमाह पेंशन की सुविधा मिलती है ! पेंशन की राशि आप अपनी जरूरत के हिसाब से 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने या फिर एक साल के लिए ले सकते हैं ! इसमें निवेश कोई अधिकतम सीमा नहीं है ! आपको बता दें कि अगर आप 42 साल की उम्र में इस योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) में 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं ! तो आपको 12,388 रुपये मासिक पेंशन ( Monthly Pension ) की सुविधा मिलेगी !

Free Silai Machine Scheme : मुफ्त सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें, देखे यहाँ

एक बार में भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम

सरल पेंशन योजना ( Saral Pension Policy ) यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है ! जिसमें एक बार में पूरी राशि जमा करनी होती है ! पॉलिसी लेते समय आपको एक बार में प्रीमियम का भुगतान करना होगा ! और उसके बाद आपको निर्दिष्ट अवधि के अनुसार पेंशन ( Pension ) मिलेगी ! इस प्लान ( LIC Saral Pension Yojana ) को लेने की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 80 वर्ष है। यानी 40 से 80 साल का कोई भी व्यक्ति इस प्लान में निवेश कर सकता है !

– : यह भी जाने : –

National Pension Plan : NPS में निवेश करने से पहले ये बातें जरूर जान लीजिए, नहीं तो होगा नुकसान

PM Kisan Scheme : क्या प्रधानमंत्री किसान योजना की राशि बढ़ेगी, जानें सब कुछ