LIC Jeevan Tarun Plan : एलआईसी की इस योजना में निवेश कर अपने जीवन को करें सुरक्षित

LIC Jeevan Tarun Plan : देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बीमा कंपनी एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) पर आज भी देश के लाखों लोगों का भरोसा है ! कंपनी समय-समय पर कई ऐसे प्लान ( Insurance Plan ) लाती है ! जो लोगों को भविष्य की बेहतर प्लानिंग करने में मदद करते हैं !

LIC Jeevan Tarun Plan

LIC Jeevan Tarun Plan

LIC Jeevan Tarun Plan

आज हम आपको एलआईसी ( LIC ) की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं ! जो आपके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकती है ! यह आपको कम पैसे में निवेश करने पर बेहतर रिटर्न देता है ! यह पॉलिसी एलआईसी जीवन तरुण योजना ( LIC Jeevan Tarun Policy ) है ! एलआईसी ( Life Insurance Company ) का यह प्लान स्पेशल बच्चों के लिए बनाया गया है !

NPS Investment Rules : ज्‍यादा सुरक्षित हो जाएगा निवेश, 15 जुलाई से बदल रहे फंड मैनेजर्स के लिए नियम

एलआईसी जीवन तरुण योजना क्या है?

एलआईसी के इस प्लान ( LIC Jeevan Tarun Yojana ) की खास बात यह है ! कि यह बच्चे के 25 साल का होने पर पूरा फायदा देती है ! अगर इस पॉलिसी ( Insurance Policy ) को खरीदने के समय आपका बच्चा 8 साल का है ! तो यह पॉलिसी 17 साल तक यानी बच्चे के 25 साल पूरे होने तक चलेगी ! इस पॉलिसी के अनुसार न्यूनतम बीमा राशि 75,000 रुपये है !

Advertising
Advertising

अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है ! इस पॉलिसी ( LIC Bima Plan ) की खास बात यह है ! कि पॉलिसी लेते समय बच्चे की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 12 साल होनी चाहिए ! इसके साथ ही इस प्लान ( Jeevan Tarun Plan ) के मुताबिक आपको बच्चे के 20 साल तक का प्रीमियम देना होगा !

आपको बता दें कि एलआईसी जीवन तरुण प्लान ( LIC Jeevan Tarun Insurance Scheme ) में आपको अपने बच्चों के 25 साल पूरे होने और पॉलिसी की मैच्योरिटी पर दो बोनस दिए जाते हैं ! इसमें पांच साल की मैच्योरिटी अवधि दी जाती है ! जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है ! इसके साथ ही आपको 125 प्रतिशत सम एश्योर्ड बेनिफिट भी मिलता है !

LIC Jeevan Shiromani Plan : LIC की इस शानदार पाॅलिसी से पैसों की होगी बारिश, फटाफट हो जाएंगे मालामाल

26 लाख का रिटर्न (एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी रिटर्न)

यदि इस पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) की परिपक्वता से पहले माता-पिता की मृत्यु हो जाती है ! तो भविष्य के सभी प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं ! यदि आप पॉलिसी ( LIC Bima Scheme ) लेते समय प्रतिदिन 150 रुपये का भुगतान करते हैं ! तो महीने के लिए 4,500 रुपये और वर्ष के लिए 54,000 रुपये का भुगतान करते हैं ! अगर पॉलिसी ( LIC Insurance Plan )  लेते समय बच्चे की उम्र 0 साल है !

तो 25 साल बाद बोनस लगाने के बाद यह आपको 26 लाख रुपये तक का रिटर्न देगा ! यदि इस पॉलिसी ( Jeevan Tarun Insurance Yojana ) की परिपक्वता से पहले माता-पिता की मृत्यु हो जाती है ! तो भविष्य के सभी प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं ! इसके बाद पॉलिसी की अवधि पूरी होने के बाद बच्चे को 26 लाख रुपये (एलआईसी पॉलिसी बेनिफिट) के बीमा ( Insurance ) का लाभ मिलता है !

यह भी जाने : – PM Silai Machine Scheme : महिलाओ को सरकार दे रही है फ्री स‍िलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन

Add Member in Ration Card : राशन कार्ड में ऐसे ऑनलाइन जोड़ें नए सदस्य का नाम , यह है पूरी प्रॉसेस