LIC Jeevan Shiromani Plan : LIC की इस शानदार पाॅलिसी से पैसों की होगी बारिश, फटाफट हो जाएंगे मालामाल

LIC Jeevan Shiromani Plan : अगर आप कम समय में 1 करोड़ जैसा बड़ा फंड बनाने जा रहे हैं ! तो एलआईसी के जीवन शिरोमणि पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) में निवेश करना महत्वपूर्ण माना जा रहा है ! इस योजना में निवेशक को बचत के साथ-साथ सम एश्योर्ड का लाभ भी मिलने वाला है ! जीवन शिरोमणि प्ला न ( Jeevan Shiromani Plan ) की बात करें तो निवेशक को निवेश करने पर डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा ! यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में नॉमिनी को एक निश्चित सीमा के बाद भुगतान मिलना शुरू हो जाता है !

LIC Jeevan Shiromani Plan

LIC Jeevan Shiromani Plan

LIC Jeevan Shiromani Plan

इन सभी के अलावा पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद नॉमिनी को एकमुश्त राशि भी दी जा रही है ! एलआईसी जीवान शिरोमणि प्लान ( LIC Jeevan Shiromani Plan ) को नॉन लिंक्ड और मनी बैक प्लान माना जा रहा है ! इस प्लान के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) निवेशकों को 3 तरह के विकल्प दिए जा रहे हैं ! इस पॉलिसी पर मिलने वाले पैसे के हिसाब से लोन की सुविधा भी शुरू हो जाती है !

1 करोड़ रुपये एश्योर्ड राशि की गारंटी

दरअसल, एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान ( LIC Jeevan Shiromani Plan ) एक नॉन-लिंक्ड प्लान है ! इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ रुपये के सम एश्योर्ड की गारंटी मिलती है ! LIC अपने ग्राहकों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए उन्हें कई अच्छी नीतियां पेश करती रहती है ! दरअसल, इस पॉलिसी में न्यूनतम रिटर्न 1 करोड़ रुपये है ! यानी अगर आप एक रुपये की दर से 14 साल के लिए जमा करते हैं तो आपको कुल एक करोड़ तक का रिटर्न मिलेगा !

देखें सरवाइवल बेनिफिट

सरवाइवल बेनिफिट यानी पॉलिसी होल्डर्स ( Policy Holders ) के जीवित रहने पर निश्चित भुगतान किया जाता है ! इसके तहत ये है भुगतान प्रक्रिया…

Advertising
Advertising
  1. 14 साल की पॉलिसी -10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड का 30-30 %
  2. 16 साल की पॉलिसी -12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड का 35-35 %
  3. 18 साल की पॉलिसी -14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड का 40-40 %
  4. 20 साल की पॉलिसी -16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड का 45-45 %

मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट

एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर्स डेथ बेनिफिट के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मुहैया कराता है ! पॉलिसी की अवधि 14, 16, 18 और 20 वर्ष है ! पॉलिसी लेने की उम्र 18 साल है ! आपको 55 साल तक की 14 साल की पॉलिसी, 51 साल तक की 16 साल की पॉलिसी, 48 साल तक की 18 साल की पॉलिसी और 45 साल तक की 20 साल की पॉलिसी लेनी होगी !

Jeevan Shiromani Plan को एलआईसी द्वारा उच्च आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है ! यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) द्वारा वर्ष 2017 में शुरू की गई थी ! एलआईसी की जीवन शिरोमणि योजना ( LIC Jeevan Shiromani Yojana ) में निवेश करना जरूरी है यदि आप भी कम समय में 1 करोड़ तक का फंड प्राप्त करने की योजना बना रहे हैं !

जानें कितना मिलेगा लोन (LIC Jeevan Shiromani Plan)

इस LIC Jeevan Shiromani Policy की खासियत है कि पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकता है 1 लेकिन ये लोन एलआईसी के नियमों और शर्तों पर ही मिलेगा ! पॉलिसी लोन समय-समय पर तय किए जाने वाले ब्याज दर पर मिलेगा ! अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते है तो जल्द ही इस प्लान को खरीद ले ! इससे अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की शाखा में जा सकते है या इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !

यह भी जाने :Aadhaar Today Update : अगर आपके पास भी है इस टाइप का आधार, तो हो जाएं सावधान UIDAI ने दी जरूरी सूचना

LIC Jeevan Amar Policy : इस पॉलिसी में मिलेगा 50 लाख रुपये का बीमा, जानिए पॉलिसी की खासियत

Post Office RD : योजना 120 महीने में बना देगी आपको 24 लाख का मालिक, इतना करे निवेश

Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े