KRK vs Manoj Bajpayee केआरके ने मनोज बाजपेयी को बताया था ‘चरसी गंजेड़ी’, अरेस्ट वारंट जारी : अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान यानी केआरके ( Kamaal R. Khan ) के खिलाफ एक बार फिर अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है। केआरके ( KRK ) हमेशा ही बॉलीवुड से लेकर रातनीति और देश-दुनिया पर सोशल मीडिया पर अपनी विवादित टिप्पनियां देते रहते हैं, जिसको लेकर उनको ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं पिछले साल एक्टर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) और दिवंगत एक्टर ऋषि कूपर ( Late Actor Rishi Kapoor ) पर विवादिट ट्वीट करने पर जेल की हवा खानी पड़ती थी।
Film Critics KRK vs Manoj Bajpayee
KRK vs Manoj Bajpayee
वहीं एक्टर को जमानत मिलने के बाद भी एक्टर अपने बयानों से बाज नहीं आए और लगातर अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसे ही विवादित बयान देते रहते हैं। हाल में उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee ) को लेकर भी ऐसा ही बयान दिया, जिसके बाद एक्टर की ओर से KRK के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। दरअसल, केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट ( KRK Tweets ) पर मनोज बाजपेयी को ‘चरसी और गंजेड़ी’ बताया था। उनका ये ट्वीट काफी वायरल भी हुआ था, जिसको लेकर मनोज बाजपेयी के फैंस ने एक्टर को काफी खरी-खोटी सुनाई थी।
केआर के ने बाजपेयी को कहा था चरसी
वहीं अब बाजपेयी के वकील परेश जोशी ( Manoj Bajpayee Advocate Paresh Joshi ) ने शुक्रवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट ( Arrest Warrant Issued Against KRK ) जारी किया गया है। दरअसल, दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने जिला अदालत में दायर मुकदमे में आरोप लगाया है कि ‘केआरके ने उनकी छवि धूमिल धूमिल करने के इरादे से अलग-अलग ट्विटर हैंडल से 26 जुलाई, 2021 को दो ट्वीट कर उन्हें ‘चरसी और गंजेड़ी’ कहा था’, जिसके बाद मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ एक्शन लेने का निर्णय लिया और अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
16 मार्च को केआरके के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वॉरंट
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने बताया कि ‘उनके मुवक्किल की अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ( First Class Judicial Magistrate ) ने केआरके के खिलाफ 16 मार्च को गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया और अदालत में उनकी हाजिरी के लिए 10 मई की तारीख निर्धारित की’। साथ ही इस अर्जी में मनोज बाजपेयी की ओर से कहा गया है कि ‘केआरके ( KRK ) को इंदौर की जिला अदालत में लंबित मानहानि मामले की पूरी जानकारी है, लेकिन वे प्रकरण की सुनवाई में कथित तौर पर देरी कराने के लिए न्यायालय के सामने जान-बूझकर हाजिर नहीं हो रहे हैं’।
केआरके ने दी सफाई
कमाल राशिद खान ( Kamal Rashid Khan ) ने मामले में जेएमएफसी ( JMFC ) से अनुरोध किया है कि जिला अदालत में उनके खिलाफ कार्यवाही स्थगित की जाए, क्योंकि उनकी ओर से मामले में सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में एक याचिका दी गई है, जिसमें उन्हें इस मामले को स्थगित करने के आदेश की राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। केआरके की ओर से जेएमएफसी को यह भी बताया गया कि ‘वे कैंसर से पीड़ित हैं’।
हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं केआरके
बता दें कि इससे पहले मनोज बाजपेयी द्वारा केआरके ( KRK vs Manoj Bajpayee ) के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत में दर्ज कराया गया मानहानि का मामला रद्द कराने के लिए दायर याचिका मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने 13 दिसंबर, 2022 को खारिज कर दी थी। केआरके शुरूआत से ही बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स को लेकर आपत्तीजनक ट्वीट करते आए हैं, जिसके लिए उनको हमेशा ही ट्रोलर्स और पुलिस का सामना करना पड़ता है।
AR Rahman On Oscar : ऑक्सर के लिए भारत की ओर से भेजी जा रही गलती फिल्में – ए आर रहमान