Kisan Credit Card Yojana : किसान लोन लेने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड होना जरुरी, ऐसे बनवाये

Kisan Credit Card Yojana : केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) योजना में के प्रकार के नियम लागु होते है ! किसानो को अपना किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) बनवाने से पहले इन नियमो को भली भांति पढ़ लेना चाहिए ! अन्यथा किसान क्रेडिट कार्ड बनने के बाद किसानो ( Farmer ) को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ! लेकिन जानकारी के अभाव में कई किसान केंद्र सरकार की इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Prime Minister Kisan Credit Yojana ) के नियमो को नहीं पढ़ पाते है ! और किसान क्रेडिट कार्ड बनने के बाद परेशान होते रहते है ! ऐसे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( PM Farmer Scheme ) के सभी नियमो की जानकारी देंगे ! साथ ही यह भी बताएँगे की किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड कंहा से बनवा सकते है !

Kisan Credit Card Yojana 

Kisan Credit Card Yojana

Kisan Credit Card Yojana

किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) योजना केंद्र सरकार की योजना है ! और इस योजना ( PM Farmer Scheme ) का लाभ सभी किसान ले सकते है ! केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 1998 में की है ! इस योजना ( PM Kisan Credit KCC Yojana ) को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य किसानो को सूदखोरों के चंगुल से बचाना है ! कई बार किसान सूदखोरों से उच्ची ब्याजदर से लोन ले लेते है ! और किसानो ( Farmer ) की फसलें प्राकृतिक कारणों से ख़राब हो जाती है ! ऐसे में के बार किसान सूदखोरों की राशी समय में नहीं लौटा पाते है ! और उच्ची ब्याजदर होने के कारण किसानो पर बहुत ज्यादा कर्ज हो जाता था !

और कई बार सूदखोर किसानो ( Farmer ) की जमीनो पर कब्जा तक कर लेते थे ! किसानो को इसी उच्ची ब्याजदर का लोन लेने से रोकने के लिए ही केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( PM Kisan Credit Yojana ) की शुरुआत की है ! इच्छुक किसान इस क्रेडिट कार्ड योजना में अपना ! किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) बनवा कर करीब तीन लाख रुपए तक का लोन ले सकते है ! किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन पर किसानो को बहुत कम लगभग 4% की दर से ब्याज लगता है ! वन्ही इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Pradhan Mantri Farmer Scheme ) में किसानो को करीब 1.60 लाख रुपए का लोन बिना किसी ग्यारंटी के दिया जाता है !

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के नियम

  • किसान ( Farmer ) केंद्र सरकार की इस योजना में बिना किसी ब्याज के भी लोन ले सकते है ! ( 1.60 लाख रुपए तक की राशी पर सरकार द्वारा कोई ब्याज नहीं लिया जाता है ! )
  • इस योजना ( PM Kisan Credit KCC Yojana ) में किसान अधिकतम तीन लाख रुपए का लोन ले सकते है !
  • योजना में लोन लेने के लिए किसानो को अपना किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) बनवाना जरुरी है !
  • किसान एक बार अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के बाद अपने कार्ड से लोन लेने की सीमा भी बढ़वा सकते है !
  • किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) बनवाने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है !
  • प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन पर किसानो को केवल 4% की दर से ब्याज लगता है !
  • किसानो को अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले आवेदन पत्र पर लिखे हुए सभी नियम ध्यान से पढ़ लेना चाहिए !

किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) 

वे किसान ( Farmer ) जो केंद्र सरकार की इस प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Pradhan Mantri  Kisan Credit Yojana ) के अंतर्गत अपना किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) बनवाना चाहते है ! वे अपने नजदीकी बैंक में संपर्क करके अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है ! बैंक में जा कर किसानो को अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने ( PM Farmer Scheme ) के लिए आवेदन करना होगा ! साथ ही इच्छुक किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) बनवाने के लिए ! बैंक की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है !

Advertising
Advertising

यह भी जाने :- PM Kisan 12th Installment : आपकी एक गलती पड़ जाएगी भारी, खाते में नहीं आएंगे 12वीं क‍िस्‍त के पैसे

NPS Nominee Rules : घर बैठे ही बदल सकते हैं NPS अकाउंट में नॉमिनी, ये रहा प्रोसेस

Post Office Scheme : वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश और पाए ज्यादा रिटर्न

EPFO subscribers ALERT : इस तारीख से बदलेंगे EPFO के नियम, कही आपको नुकसान तो नहीं हो जायेगा