Kangana Ranaut Was Trolled दीपिका पादुकोण की तारीफ करने पर ट्रोल हुईं थी कंगना रनौत, अब दे रहीं सफाई : अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली और ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अक्सर अपने बयानों को लेकर अपना ट्विटर अकाउंट खो चुकी हैं, लेकिन कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने एक बार फिर ट्विटर पर वापसी की है, जहां वो थोड़ा संभाल कर ही कमेंट्स करती नजर आती है। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस ( Kangana Ranaut Was Trolled ) एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं, जिसके पीछे की वजह एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) हैं।
Actress Kangana Ranaut Praising Deepika Padukone
Kangana Ranaut Was Trolled
जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस साल लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित 95वां अकादमी पुरस्कार ( Oscars 2023 ) भारत के लिए बेहद खास रहा। इस साल भारत के नाम दो ऑस्कर अवार्ड ( Oscar Award 2023 ) रहें, जिनमें से एक साउथ फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) की फिल्म ‘आरआरआर’ ( RRR ) के गाने ‘नाटू-नाटू’ ( RRR Song Natu Natu ) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के अवार्ड से नवाजा गया है और दूसरा कार्तिकी गोंजाल्विस ( Kartik Gonzalez ) के निर्देशन में बनी ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ( Indian Short Film The Elephant Whispers ) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी है।
ऑस्कर को लेकर कंगना की थी दीपिका की तारीफ
साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर प्रेजेंटर ( Deepika Padukone Oscar 2023 Presenter ) रहीं। दीपिका पादुकोण की काफी तारीफ की गई। इसी को लेकर कंगना रनौत तक दीपिका पादुकोण ( Kangana Ranaut Praising Deepika Padukone ) की मुरीद हो गईं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तारीफ की थी। हालांकि, इससे पहले कंगना कई बार दीपिका पर निशाना साध चुकी हैं और उनके डिप्रेशन पर भी कमेंट कर चुकी हैं। ऐसे में अब जब कंगना ने दीपिका की तारीफ की तो लोगों को उनकी ये बात पसंद नहीं आई, जिसको लेकर यूजर्स ने उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
ट्रोल होने पर कंगना ने दी सफाई
वहीं सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद अब कंगना रनौत ( Kangana Ranaut Gave Clarification ) ने इस पर अपनी सफाई दी है। हाल में कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में अपनी सफाई देते हुए लिखा कि ‘जो लोग इस बात पर चौंकने और हैरान होने का नाटक कर रहे हैं कि मैंने दीपिका पादुकोण ( Kangana Ranaut Was Trolled For Praising Deepika Padukone ) की तारीफ की, तो उनको में बता दूं ज्यादा सोचिए मत। मैं बहुत ही साधारण इंसान हूं, जो कृष्ण और धर्म को मानती हूं। वो ये कहते हैं कि जो काबिल नहीं है। उसे क्रे़डिट देना पाप है। लेकिन जो काबिल है और डिजर्व करता है। उसे क्रेडिट न देना उससे भी बड़ा पाप है। बॉलीवुड वाले शायद इसमें फेल हो गए हों, लेकिन मैं नहीं हुई’।
दीपिका की तारीफ करते हुए कंगना ने लिखा था
इससे पहले दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए कंगना रनौत ( Kangana Ranaut Praising Deepika Padukone ) ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘दीपिका पादुकोण कितनी सुंदर लग रही हैं। पूरे देश को एक साथ लिए, उसकी छवि, प्रतिष्ठा को अपने नाजुक कंधों पर लिए उस मंच पर इतनी शालीनता के साथ खड़े होना और आत्मविश्वास के साथ बोलना आसान नहीं है। दीपिका इस बात की साक्ष्य हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं’। उनका ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद उनको काफी ट्रोल भी किया गया था, जिसको लेकर कंगना ने अब अपनी सफाई पेश की है।
कंगना और दीपिका के वर्कफ्रंट की बात
वहीं अगर कंगना रनौत के काम ( Kangana Ranaut Workfront ) की बात की जाए तो, कंगना जल्द ही ‘तेजस’, ‘टिकू वेड्स शेरू’, ‘इमरजेंसी’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी। ‘इमरजेंसी’ में एक्ट्रेस इंदिरा गांधी ( Former Prime Minister Indira Gandhi ) की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं अगर दीपिका के काम की बात करें तो, एक्ट्रेस हाल में शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आई थीं। अब वे ‘फाइटर’ और कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।
Divya Agarwal Sought Work : दिव्या अग्रवाल ने अनुराग कश्यप से मांगा काम, बोलीं – मुझे शर्म नहीं है