Jan Samarth Portal : घर बैठे ऑनलाइन ले सकते है लोन देखे प्रक्रिया

Jan Samarth Portal : अगर आप लोन ( Loan ) लेने के लिए बार-बार बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं ! और फिर भी आपका लोन मंजूर नहीं हो रहा है ! तो आपके लिए सरकार की तरफ से अच्छी खबर है ! सरकार ने एक हॉल में एक पोर्टल ( Loan Portal ) लॉन्च किया है ! जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन ऋण ( Online Loan ) के लिए आवेदन कर सकते हैं ! और आपका ऋण ऑनलाइन स्वीकृत हो जाएगा !

Jan Samarth Portal

Jan Samarth Portal

Jan Samarth Portal

सरकार ने एक ऋण से संबंधित एक नया पोर्टल लॉन्च किया है ! इस पोर्टल का नाम जन समर्थ ( Jan Samarth Portal ) है ! और इस पोर्टल का आधिकारिक लिंक https://www.jansamarth.in/home है ! अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप इस पोर्टल की मदद ले सकते हैं ! और पोर्टल के माध्यम से ऋण लेकर आप अपनी धन संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं 1

इस पोर्टल से आप 4 तरह के लोन ले सकते हैं  

अब तक कुल 13 योजनाओं ( शैक्षिक ऋण की 3 , कृषि अवसंरचना ऋण की 3, व्यवसाय ऋण की 6, आजीविका की 1) को जन समर्थ पोर्टल ( Jan Samarth Portal ) से जोड़ा गया है !और 125 ऋणदाताओं ने इस पोर्टल के साथ भागीदारी की है ! और इस पोर्टल ( Loan Portal ) के माध्यम से आप कर सकते हैं 4 प्रकार के ऋण लें ! आप इस लिंक https://www.jansamarth.in/government-of-india-schemes पर क्लिक करके देख सकते हैं ! कि इस पोर्टल में कौन सी योजना सूचीबद्ध है !

कर्ज पर सरकार से मिलेगी सब्सिडी

जन समर्थ पोर्टल ( Jan Samarth Portal ) से लोन के लिए आवेदन करने के कई फायदे हैं ! लेकिन इसमें सबसे अच्छा फायदा यह है ! कि इस पोर्टल के माध्यम से लोन ( Loan ) के लिए आवेदन करने पर आपको सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है ! बाकी की यह सब्सिडी ( Loan Subsidy ) कुछ ही स्कीमों के लोन पर मिलती है ! जिस योजना पर आप सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं !

Advertising
Advertising

उसकी जानकारी आपको ऋण के लिए आवेदन करते समय दिखाई जाएगी !  जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से कोई भी लोन ले सकता है ! लेकिन उसे कर्ज दिया जाएगा ! यह उसकी योग्यता के आधार पर तय होगा या नहीं यदि आप पात्र हैं ! तो आपको आसानी से मिल जाएगा लोन ! इसके साथ ही आप इस पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन ( Loan Application ) की स्थिति भी जान सकते हैं !

लोन सेक्शन होने के बाद आपका लोन किस स्टेज पर है ! इसकी जानकारी भी आपको इस पोर्टल से मिलेगी ! आवेदक जन समर्थ पोर्टल ( Jan Samarth Loan Portal ) पर भी ऋण आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है ! इसके लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन की डिटेल भरकर साइन करना होगा ! इस Status को जानने के लिए आपको Dashboard पर My Application Tab पर क्लिक करना है !

लोन के लिए आप केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

इस पोर्टल के माध्यम से, आप ऑनलाइन ऋण ( Online Loan ) की पात्रता की जांच कर सकते हैं ! साथ ही ऋण के लिए आवेदन भी कर सकते हैं ! जैसे ही आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं ! आपको लोन की राशि भी देखने को मिलती है ! और आपका लोन भी अप्रूव हो जाता है ! बाकी पोर्टल से लोन के लिए अप्लाई करने के बाद आपको बैंक ब्रांच में भी जाना होता है ! उसके बाद ही लोन की रकम आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है !

Jan Samarth Portal से कैसे मिलेगा लोन

तो अगर आप इस सरकारी पोर्टल ( Sarkari Loan Portal ) के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं ! तो जन समर्थ पोर्टल ( Jan Samarth Portal ) पर जा सकते हैं ! वर्तमान में इस पोर्टल पर ऋण के लिए चार श्रेणियां बनाई गई हैं ! इन कैटेगरी के नाम हैं एजुकेशन लोन, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर लोन, बिजनेस एक्टिविटी लोन और लाइवलीहुड लोन ! प्रत्येक ऋण श्रेणी के अंतर्गत कई योजनाएं ( Loan Scheme ) सूचीबद्ध हैं ! जिस श्रेणी के अंतर्गत लाभार्थी ऋण ( Loan ) लेना चाहता है ! उसके लिए पहले उसे इससे जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे ! लाभार्थी भी इन उत्तरों के माध्यम से अपनी पात्रता की जांच कर सकेंगे ! यदि ग्राहक ऋण के लिए पात्र है ! फिर उन्हें ऑनलाइन स्वीकृति मिल जाएगी !

यह भी जाने :- LIC Saral Pension Scheme : LIC की यह योजना बनेगी सहारा, जानें जानकारी

UP LPG Gas Price : महंगाई की मार, रसोई गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, अब इतनी चुकानी होगी कीमत

PM Mudra Yojana : सरकार दे रही 10 लाख तक का लोन, शुरू करें कारोबार, ब्याज भी हो जाता है माफ

SBI RD Account Benefits : एसबीआई आरडी खाते पर मिलते है इतने लाभ, जानें यहां