Small Town Business Ideas : स्माल टाउन में रहते हैं तो इन बेस्ट स्माल आइडिया से करें अच्छी कमाई

Small Town Business Ideas : स्माल टाउन में रहते हैं तो इन बेस्ट स्माल आइडिया से करें अच्छी कमाई | आज के समय में युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी करने की वजह अपना बिजनेस (Own Business) करने की सोच रखते हैं, लेकिन ऐसे में उनको ये समझ नहीं आता कि उनके लिए किस तरह के बिजनेस (Which Kind of Business) सही रहेंगे और वो कैसे कम बजट में बिजनेस (Low Investment Business) कर सकते हैं और ऐसे में हम उन सभी युवाओं की मदद करते हैं!

Small Town Business Ideas : स्माल टाउन में रहते हैं तो इन बेस्ट स्माल आइडिया से करें अच्छी कमाई

Small Town Business Ideas

Small Town Business Ideas

हम हर दिन ऐसे लोगों के लिए पोस्ट लाते हैं, जिनमें हम उनको नए-नए (New Business Ideas) और कम बजट में बिजनेस (Low Investment Business Ideas) बताते हैं, जिससे आप इन बिजनेस की शुरूआत कर अच्छी कमाई (Business with Good Earning) कर सकते हैं! अगर आप स्माल टाउन में रहते हैं और बिजनेस (Small Town Business Ideas) करने की तलाश कर रहे हैं तो आज भी हम आपके लिए ऐसे ही कुछ बेस्ट बिजनेस आइडिया (Best Buisness Ideas) बताने जा रहे हैं!

1). डेयरी बिज़नेस (Dairy Business) : Small Town Business Ideas

अगर आप किसी छोटे टाउन (Small Town) में रहते हैं और अपना कोई बिजनेस (Business) करना चाहते हैं तो आप डेयरी (Dairy Business) का काम कर सकते हैं! जैसा की आप जानते हैं कि गांव और छोटे टाउन में गाय, भैंसे पाई जाती हैं!

अगर आपके पास भी गाय और भैंस हैं तो आपके लिए डेयरी का काम (Dairy Business) शुरू कर सकते हैं! आपका बिजनेस जैसे-जैसे बढ़ता जाएगा आप अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं और साथ ही आप पैकेट बनाकर या खुल्ला दुध, दही और लस्सी बेच सकते हैं!

Advertising
Advertising

2). दर्जी बिज़नेस (Tailor Business)

इसके अलावा अगर आपको सिलाई (Tailoring) आती है और आप अच्छे कपड़े सिलना जानते हैं तो आप दर्जी का काम (Tailor Business) शुरू कर सकते है! इसके लिए आपको एक सिलाई मशीन (Sewing Machine) और कुछ ट्रेलिंग का सामान (Some Sewing Supplies) चाहिए होगा!

खास बात ये है कि आप इस काम (Tailor Business) को अपने घर में छोटे से कमरे में भी शुरू कर सकते हैं! महिलाओं के साथ-साथ ये बिजनेस (Business) पुरुष भी कर सकते हैं! इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं!

3). सैलून बिज़नेस (Salon Business)

अगर आप बाल काटना जानते हैं और इसको लेकर कोई शुरू करना चाहते हैं तो आप सैलून की शॉप (Salon Business) खोल सकते हैं! ये रोजमर्रा की जरुरत होती है जो हर जगह होना ही चाहिए! चाहे वो कोई बड़ा, छोटा टाउन (Big, Small Town) हो या कोई गांव (Village) ही क्यों न हो! सैलून की शॉप (Salon Business) हर जगह अच्छी चलती है! इस काम करो करने के बाद आप अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं!

4). वेल्डिंग और फेब्रिकेशन बिजनेस (Welding and Fabrication Business)

वेल्डिंग और फेब्रिकेशन बिजनेस (Welding and Fabrication Business) का काम भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है! इस बिजनेस (Business) में लोहे के गेट, ग्रिल और तरह-तरह की खिड़की दरवाजे बनाए जाते हैं!

आप इस बिजनेस को छोटे टाउन के साथ-साथ गांव में भी खोल सकते हैं! आप इस बिजनेस (Welding and Fabrication Business) से छोटे टाउन और गांव में भी बहुत मुनाफा कमा सकते हैं और इससे काफी अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं!

5). पोल्ट्री फार्म बिज़नेस (Poultry Farm Business)

इसके अलावा जैसे की आप सभी जानते हैं कि अंडे और चिकन की मांग (Demand For Eggs and Chicken) हर जगह होती है और अगर आप किसी छोटे टाउन या गांव में रहते हैं तो पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Business) की शुरूआत कर सकते हैं!

Small Business Idea इसकी मांग कभी कम नहीं होगी! आपका ये बिजनेस पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Business) हमेशा चलता रहेगा! आपको इसके लिए थोड़ी बड़ी जगह चाहिए! आप इस बिजनेस को करने के बाद अपने अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं!

यह भी जानें :-  Business Idea ; महज 10,000 रुपये में शुरू करें इनमें कोई भी बिजनेस, नौकरी के साथ हर महीने होगी लाखों की कमाई

Small Business Ideas : कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए करें यह बिज़नेस, जानें आइडिया

Home Based Business Ideas : घर बैठे शानदार कमाई के लिए शुरू करें ये आसान बिजनेस, आते रहेंगे पैसे

Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े