Honda CB Shine Price : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) देश के दोपहिया बाजार में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है ! हौंडा की इस बाइक का नाम होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) इस बाइक का लुक काफी आकर्षक है ! और इसमें आपको एक दमदार इंजन मिलता है ! कंपनी की यह बाइक कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है ! कंपनी ने पेश किया अपना नया सेलिब्रेशन एडिशन !
Honda CB Shine Price
Honda CB Shine Price
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 78,878 रुपये रखी गई है ! वहीं, इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट आपको करीब 89,235 रुपये में मिल जाएगा ! आज इस रिपोर्ट में हम आपको Honda Shine के नए सेलिब्रेशन एडिशन के बारे में बताएंगे ! गोल्डन थीम के साथ आया नया होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) एडिशन गोल्डन थीम के साथ कंपनी ने तैयार किया ! नया होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन! इसमें आपको मैट कलर दिया गया है ! साथ में आपको नए ग्राफ़िक्स भी देखने को मिलते है !
Honda CB Shine बाइक में कैशबैक की सुविधा भी उपलब्ध है
होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) बाइक कैशबैक पाने के ! लिए आपको कम से कम 30,000 रुपये का ट्रांजिशन एक्शन करना होगा ! इसके लिए कंपनी ने चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वन कार्ड जैसे अधिकृत बैंकों से पार्टनरशिप की है ! चुनिंदा डीलरशिप्स पर मिलेंगे ये ऑफर्स ये लाभ 30 नवंबर तक ही उठाया जा सकता है ! तो अगर आप भी एक शानदार बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं ! तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) बाइक आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है !
Honda Motorcycle and Scooter India बाइक रेड मेटैलिक कलर में शामिल है
इसके टैंक टॉप पर एक गोल्डन विंगमार्क एंब्लेम और सेलिब्रेशन एडिशन लोगो भी है ! वहीं, सीट के कलर को बदलकर ब्राउन कलर में डिजाइन किया गया है ! यह इसे प्रीमियम लुक देता है ! मफलर मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक फिनिश में है ! कंपनी ने होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) बाइक वेरिएंट को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है ! इनमें मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक और मैट संगरिया रेड मेटैलिक कलर शामिल हैं ! होंडा बाइक का इंजन इस होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्टर तकनीक पर आधारित 123.94 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन मिलता है!
Honda CB Shine
- नई शाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है !
- इसमें पहले की तरह ही 123.94 सीसी फोर-स्ट्रोक इंजन मिलते हैं!
- यह फुर्चर के साथ आता है और एयर-कूल्ड होता है !
- यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.5 एच पी की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 11 एनएम पीक टॉक पैदा करता है !
- विचरण 5-स्पीड यूनिट है !
Honda Motorcycle and Scooter India बाइक को इतना डाउन पेमेंट देना होगा
आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) कंपनी अपने दोपहिया वाहनों को आसान किश्तों और डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है ! ऑफर के तहत आप 3,999 रुपये का डाउनपेमेंट देकर कंपनी के दोपहिया वाहन घर ला सकते हैं ! इसके साथ ही कंपनी 7.99 फीसदी का शुरुआती ब्याज और कैशबैक की सुविधा भी दे रही है ! होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) में अधिकतम 5 हजार रुपये का हो सकता है कैशबैक !
Honda CB Shine बाइक में मिलते हैं ये बेनिफिट्स
अब आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) बाइक की यह शानदार बाइक आपको 65 किमी तक का अच्छा माइलेज देने में भी सक्षम है ! आपकी जानकारी के लिए बताये ! कि कंपनी ने Honda की इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74 हजार रुपये के आसपास रखी है ! इसके साथ ही कंपनी से जुड़ा बैंक भी आपको इस होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) बाइक को खरीदने के लिए जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर सकता है !
यह भी जानिए : Bajaj Pulsar 125 Price : बजाज की यह शानदार बाइक माइलेज में देती हे हीरो बाइक को टक्कर, जानिए कैसे