Honda CB Shine Price : होंडा कंपनी का होली ऑफर आज ही ख़रीदे हौंडा बाइक और पाय 50000 रु केशबैक, जानिए

Honda CB Shine Price : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) देश के दोपहिया बाजार में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है ! हौंडा की इस बाइक का नाम होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) इस बाइक का लुक काफी आकर्षक है ! और इसमें आपको एक दमदार इंजन मिलता है ! कंपनी की यह बाइक कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है ! कंपनी ने पेश किया अपना नया सेलिब्रेशन एडिशन !

Honda CB Shine Price

Honda CB Shine Price

Honda CB Shine Price

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 78,878 रुपये रखी गई है ! वहीं, इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट आपको करीब 89,235 रुपये में मिल जाएगा ! आज इस रिपोर्ट में हम आपको Honda Shine के नए सेलिब्रेशन एडिशन के बारे में बताएंगे ! गोल्डन थीम के साथ आया नया होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) एडिशन गोल्डन थीम के साथ कंपनी ने तैयार किया ! नया होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन! इसमें आपको मैट कलर दिया गया है ! साथ में आपको नए ग्राफ़िक्स भी देखने को मिलते है !

Honda CB Shine बाइक में कैशबैक की सुविधा भी उपलब्ध है

होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) बाइक कैशबैक पाने के ! लिए आपको कम से कम 30,000 रुपये का ट्रांजिशन एक्शन करना होगा ! इसके लिए कंपनी ने चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वन कार्ड जैसे अधिकृत बैंकों से पार्टनरशिप की है ! चुनिंदा डीलरशिप्स पर मिलेंगे ये ऑफर्स ये लाभ 30 नवंबर तक ही उठाया जा सकता है ! तो अगर आप भी एक शानदार बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं ! तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) बाइक आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है !

Honda Motorcycle and Scooter India बाइक रेड मेटैलिक कलर में शामिल है

इसके टैंक टॉप पर एक गोल्डन विंगमार्क एंब्लेम और सेलिब्रेशन एडिशन लोगो भी है ! वहीं, सीट के कलर को बदलकर ब्राउन कलर में डिजाइन किया गया है ! यह इसे प्रीमियम लुक देता है ! मफलर मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक फिनिश में है ! कंपनी ने होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) बाइक वेरिएंट को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है ! इनमें मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक और मैट संगरिया रेड मेटैलिक कलर शामिल हैं ! होंडा बाइक का इंजन इस होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्टर तकनीक पर आधारित 123.94 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन मिलता है!

Advertising
Advertising

Honda CB Shine

  1. नई शाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है !
  2. इसमें पहले की तरह ही 123.94 सीसी फोर-स्ट्रोक इंजन मिलते हैं!
  3. यह फुर्चर के साथ आता है और एयर-कूल्ड होता है !
  4. यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.5 एच पी की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 11 एनएम पीक टॉक पैदा करता है !
  5. विचरण 5-स्पीड यूनिट है !

Honda Motorcycle and Scooter India बाइक को इतना डाउन पेमेंट देना होगा

आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) कंपनी अपने दोपहिया वाहनों को आसान किश्तों और डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है ! ऑफर के तहत आप 3,999 रुपये का डाउनपेमेंट देकर कंपनी के दोपहिया वाहन घर ला सकते हैं ! इसके साथ ही कंपनी 7.99 फीसदी का शुरुआती ब्याज और कैशबैक की सुविधा भी दे रही है ! होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) में अधिकतम 5 हजार रुपये का हो सकता है कैशबैक !

Honda CB Shine बाइक में मिलते हैं ये बेनिफिट्स

अब आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle and Scooter India ) बाइक की यह शानदार बाइक आपको 65 किमी तक का अच्छा माइलेज देने में भी सक्षम है ! आपकी जानकारी के लिए बताये ! कि कंपनी ने Honda की इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74 हजार रुपये के आसपास रखी है ! इसके साथ ही कंपनी से जुड़ा बैंक भी आपको इस होंडा सीबी शाइन ( Honda CB Shine ) बाइक को खरीदने के लिए जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर सकता है !

यह भी जानिए : Bajaj Pulsar 125 Price : बजाज की यह शानदार बाइक माइलेज में देती हे हीरो बाइक को टक्कर, जानिए कैसे