Home Based Social Media Business Idea अगर सोशल मीडियो की है आदत, तो इससे ही घर बैठे कर सकते हैं कमाई : आज का जमाना सोशल मीडिया से ही चल रहा है ! हर कोई साशल मीडिया ( Social Media ) से ही कनेक्ट है ! इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर दुनिया भर में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ! वहीं भारत मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के मामले में दुनिया में फेसबुक के लिए नंबर एक देश बन गया ! आप साल 2017 डिजिटल एल्बम वी आर सोशल के स्लाइड से देख सकते हैं कि दुनिया भर में सक्रिय सोशल मीडिया उपयोगकर्ता पहले से ही 3 बिलियन उपयोगकर्ताओं को छूने वाले हैं ! जरा सोच तक देखिए कि सोशल मीडिया का ये बाजार कितना बड़ा है और आपको इसी बाजार को प्रभावी ढंग से टैप करना है ! ( Small Business Idea )
Home Based Social Media Business Idea
Home Based Social Media Business Idea
ये बात आर सभी जाते हैं कि सोशल मीडिया का पहला उद्देश्य सामाजिक संबंध बनाना है ! लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है ! कि आप इससे पैसे नहीं कमाने सकते ! आप ट्विटर और फेसबुक से आसानी से पैसा कमा सकते हैं ! इसके अलावा भी कई ऐसे वेबसाइट्स हैं ! जिनसे आप आसाम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ! सोशल मीडिया विज्ञापन जैसे फेसबुक विज्ञापन, ट्विटर विज्ञापन या लिंक्डइन विज्ञापन केवल लीड बिक्री पीढ़ी के लिए हैं ! इसके अलावा प्रमोशनल पोस्ट के साथ-साथ सूचनात्मक पोस्ट को मिक्स करना सोशल मीडिया पर दर्शकों और व्यापार को एक साथ बनाने का सही तरीका हो सकता है ! सोशल मीडिया द्वारा पैसे कैसे कमाएं यहां सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा कमाने के कुछ तरीके हम आपको बताना जा रहे हैं !
Read Also : Small Business Idea 2022 : शुरू करें यह छोटा बिजनेस , पहले दिन से होगी मोटी कमाई
Small Home Based Business Idea : कैसे करें शुरुआत
ऑनलाइन ऐडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में बढ़ती ग्रोथ के चलते ऐसे लोगों की मांग बढ़ रही है ! जो कारोबारियों की सोशल मीडिया उपस्थित को अच्छे से मैनेज कर सकें ! किसी कंपनी के लिए सोशल मीडिया साइट पर कॉन्टेन्ट करने के अलावा सोशल मीडिया मैनेजमेंट में कई दूसरे काम भी शामिल होते हैं ! जैसे- सोशल मीडिया मैनेजमेंट में ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रैटिजी को डिवेलप करना ! ऐनालिटकल टूल्स का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर प्रेजेंस को मॉनिटर करना ! डेटा पॉइंट्स का विश्लेषण करके टारगेट ऑडियंस पर रिसर्च करना ! सोशल मीडिया कैंपेन और ऐड्स चलाना, ट्रेंड बदलने के लिए मार्केटिंग स्ट्रैटिजी में बदलाव लाना और ब्रैंड बिल्डिंग काम भी शामिल होते हैं !
Small Home Based Business Idea अगर आप सोशल मीडिया से काफी जुड़े हुए हैं ! और इससे जुड़ी किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं ! SEO राइटिंग में कुशलता और मार्केटिंग टूल्स में महारत है ! तो ये काम आपके लिए एक दम ए वन है ! अगर आपके पास पहले से कोई एक्सपीरियंस नहीं है ! तो बेसिक जानकारी के लिए कई वेबसाइट्स Udemy.com, Lynda.com और Edx.org पर दिए गए ऑफर किए जा रहे सोशल मीडिया मैनेजमेंट का ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं ! और ऑनलाइस जॉब सर्च करके घर बैठे काम शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं !
Read Also : Aloe Vera Farming Business : गेहूँ और चावल खेती से ज्यादा होगा मुनाफा, जानिए कैसे करें लाखों की कमाई
कमाई की संभावना
अब बात करते हैं कि इस काम से आप कितना कमा सकते हैं ! इस तरह के काम में कमाई या तो फिक्स रहती है ! या फिर काम करने के घंटों के हिसाब से दी जाती है ! घंटे की बात करें तो काम और वैल्यू ऐडिशन के हिसाब से आपको 350 रुपये से 2,000 रुपये तक मिल जाते हैं ! फिक्स्ड पेमेंट बजट भी आपकी हर घंटे की फीस के हिसाब से तय की जाती है ! ध्यान रहे कि फिक्स्ड पेमेंट मॉडल के लिए खूब मोलभाव करें क्योंकि ये प्रॉजेक्ट बहुत ज्यादा समय लेते हैं ! और आपके पास किसी और प्रॉजेक्ट के लिए समय नहीं रह जाता !
Business Idea : वर्किंग टिप
Low Investment Business Idea इस बात को ध्यान में रख तक चलना चाहिए कि सोशल मीडिया ( Social Media ) की दुनिया लगातार बदल और बढ़ती जा रही है ! इसलिए दूसरे प्लैटफॉर्म से कदम से कदम मिलाने के लिए अपनी मार्केटिंग स्किल्स को लगातार बेहतर करते रहना जरूरी है ! जिसके लिए आप इसको साइड बाई साइड सिखते भी रहें ( Business Idea ) !
यह भी जानें :- Small Business Idea : एक बार शुरू करें यह बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई