Hanuman Chalisa Record : हनुमान चालीसा को यूट्यूब पर मिले 300 करोड़ व्यूज

Hanuman Chalisa Record हनुमान चालीसा को यूट्यूब पर मिले 300 करोड़ व्यूज : यूट्यूब पर वैसे तो हनुमान चालीसा ( Hanuman Chalisa ) के कई वर्जन देखने को और सुनने को मिल जाएंगे, लेकिन हरिहरन ( Hariharan ) की आवाज में गाई गई टी-सीरीज की ‘हनुमान चालीसा’ ( T-Series Hanuman Chalisa ) अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और सुनी जाने वाली वीडियो बन चुकी है। इतना ही नहीं ये वीडियो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा प्ले ( Most Played Hanuman Chalisa ) किया जाने वाला वीडियो बन गया है। टी-सीरीज पर इस ‘हनुमान चालीसा’ को 10 मई 2011 पर अपलोड किया गया था, जिसपर अब तक करीबन 300 करोड़ यानी 3 अरब से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Gulshan Kumar Hanuman Chalisa Record

Hanuman Chalisa Record

Hanuman Chalisa Record

साथ ही करोड़ों में वीडियो पर लाइक्स और लाखों में कमेंट्स भी आ चुके हैं। खास बात ये है कि ये वीडियो भारत का पहला ऐसा वीडियो बन गया है जिसे यूट्यूब पर इतने व्यूज मिले हैं। वहीं अगर इसके वीडियो की बात की जाए तो, इसमें दिवंगत सिंगर गुलशन कुमार ( Gulshan Kumar ) हनुमान चालीसा ( Hanuman Chalisa ) गाते हुए देखे जा रहे हैं। 9 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में पूरी हनुमान चालीसा है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 1983 गुलशन कुमार ने टी-सीरीज कंपनी शुरू की थी और आज इस कंपनी की ब्रैंड वैल्यू करोड़ों में है। लोग सुबह उठते ही भगवान का नाम लेते हैं।

सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा सुनते हैं लोग

ऐसे में कई लोग ऐसे भी होते हैं तो अपने घर, दफ्तर या गाड़ी में हनुमान चालिसा सुनना पसंद करते हैं। वहीं अगर बात गुलशन कुमार की करें तो, एक समय में गुलशन कुमार को भक्ति गीतों का बादशाह कहा जाता था। उन्होंने कई भक्ति गीत गाए थे, जो रातों-रात फेमस हो जाया करते थे। इनमें श्री राम से लेकर भगवान हनुमान, शिव जी और सभी 9 मातों के गाने शामिल हैं, जिनको आज भी सुना जाता है। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल ने इससे पहले प्यूडिपाई को हराकर दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल बना था। अब टी-सीरीज़; हनुमान चालीसा ने अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख लिया है।

2021 के बाद इस साल मिले इतने व्यूज 

साल 2021 में इस वीडियो को 1 बिलियन यानी कि 100 करोड़ व्यूज मिले थे। वहीं अब साल 2023 की शुरुआत में ही अब इस वीडियो को 3 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। खास बात ये है कि किसी भी हिट गाने ने अब तक इतने व्यूज हासिल नहीं किए हैं। इस वीडियो को ललित सेन ( Lalit Sen ) और चंदेर ( Chander ) ने कंपोज किया था। गुलशन कुमार की इस हनुमान चालीसा ( Gulshan Kumar Hanuman Chalisa ) की पहले केवल कैसेट्स आती थी, लेकिन समय के साथ इसे यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया। इस गाने को यूट्यूब पर आए पूरे 11 साल हो गए हैं।

Advertising
Advertising

गुलशन कुमार ने दिए हैं लोगों को हिट गाने

कैसेट किंग कहे जाने वाले गुलशन कुमार ने अपने समय में कई हिट भजन गाए, जिसे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। हर धार्मिक मौके पर गुलशन कुमार के भजन सुनने के लिए मिल जाते हैं और टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर उनका हर एक भजन मौजूद है, जिसे आसानी से सुना जा सकता है। अपने 29 चैनलों में टी-सीरीज लोकप्रिय संगीत शैलियों जैसे बॉलीवुड संगीत, पॉप, भक्ति संगीत और हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल, हरियाणवी, कन्नड़, मराठी और गुजराती में क्लासिक्स वितरित करती है। टी-सीरीज ( T-Series Music ) म्यूजिक लेबल के 58.3करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

गुलशन कुमार को मारी थी कई गोलियां

बताया जाता है कि गुलशन कुमार ( Gulshan Kumar ) को मुंबई माफियाओं की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थीं, लेकिन गुलशन अपने काम में लगे रहें। ऐसे में एक रोज उन पर आत्मघाति हमाला हुआ, जिसमें उनको 16 गोलियां मारी गई थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया था, जो इंडस्ट्री से लेकर टी-सीरीज के लिए एक बड़ी क्षती था। बताया जाता है कि जब गुलशन कुमार ने बंदूक लिए सामने खड़े  शख्स से पूछा कि ‘ये क्या कर रहे हो?’, जिसका जवाब देते हुए उसने कहा था कि ‘बहुत पूजा कर ली। अब ऊपर जाकर करना’।

Oscar 2023 : जानें कब और कहां देख सकते हैं 95वां ऑस्कर अवॉर्ड