Small Business Ideas : कम बजट में अच्छे बिजनेस की है चाह, तो शुरू करें यह बिज़नेस

Small Business Ideas कम बजट में अच्छे बिजनेस की है चाह तो इन आइडियाज को करें फॉलो : आप भी अपने मन में अपने काम करने इच्छा रखते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ आइडियाज को अपना कर अपने बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं। कम बजट में अच्छी कमाई की शुरूआत करने का मौका हम आपको देने जा रहे हैं। इस स्मॉल बिजनेस आइडियाज को अपना कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको ये समझना होगा कि आप उस काम को कैसे कर सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको समझाते हैं कि आप किस तरह के बिजनेस में अपना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

Small Business Ideas : कम बजट में अच्छे बिजनेस की है चाह, तो शुरू करें यह बिज़नेस

Small Business Idea कम बजट में अच्छे बिजनेस

Small Business Idea

Small Business Ideas

अगर आप अपने किसी New Business या छोटे काम की भी शुरूआत करने जा रहे हैं तो पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कि आप उसकी शुरूआत करने के बाद कैसे उसको संभालने की कोशिश करते हैं। साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना होता कि अगर आपका Business थोड़ा भी आगे की तरफ बढ़ता है उसको और आगे कैसे लेकर जाना है। इसलिए हर कोई कहता की कि अपने काम के लिए तजुर्बे की जरूरत पड़ती है। चलिए फिर जानते हैं कौन से ही वो Small Business Ideas, जिनको आगे चलकर आप बढ़ा सकते हैं। साथ ही उससे और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1). पेट्स फूड स्टोर बिज़नेस (Pets Food Store Business)

अगर आप अपने आस-पास भी देखेंगे तो ऐसे काफी लोग मिल जाएंगे जिन्होंने अपने घरों में पालतू जानवरों रखे हुए हैं और उनके लिए उन लोगों को खाने की जरूरत पड़ती होगी। ऐसे में आप एक Pets Food Shop खोल कर उनकी मदद कर सकते है और खुद अच्छी Earning कर सकते हैं।

आप एक शुरूआत में Pets Food Store का Business अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत कम लागत की जरूरत पड़ती है। अगर आप एक Pets Food Store का Business शुरू करना चाहते है, तो एक ऐसे ऐरिया में करें जहां पहले से ही बहुत कम Pets Food Shop हों। साथ ही अपने Business को ऑनलाइन भी रखें, ताकि लोग अपने जानवरों के लिए आपकी शॉप से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकें।

Advertising
Advertising

2). डीजे साउंड सर्विस बिज़नेस (DJ Sound Services Business)

आजकल किसी भी पार्टी हो, कोई शादी-विवाह का फंक्शन हो या किसी प्रकार कोई भी फंक्शन और जागरण हो तो सबसे ज्यादा DJ Sound प्रचलित है, जब भी कोई Party या बारात या कोई भी फंक्शन आदि होती है, तो लोग Enjoyment के लिए DJ Hire करते हैं।

ऐसे में अगर आप DJ Sound Services का काम शुरू कर सकते हैं, तो आपके लिए यह एक छोटा Part Time Business हो सकता है, जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एक DJ Sound Services Business शुरू करने के लिए आपको पहले DJ Tools खरीदने की जरूरी होती है और आपको 2 से 3 व्यक्तियों को काम पर रखने की आवश्यकता होगी।

3). कपड़ों के व्यवसाय (Clothing Business)

इसके अलावा आप चाहे तों आप कपड़ों के व्यवसाय (Clothing Business Business) कर सकते हैं। इसमें भी आपको काफी मुनाफा हो सकता है। Clothing Business शुरू करने के लिए आप एक दुकान ले सकते हैं और साथ ही Wholesale में कपड़े अपनी दुकान में रख सकते हैं। इसके अलावा इस Business की शुरूआत करने के लिएआपको 25 अलग अलग तरीके के Ideas मिल जाएंगे।

4). ट्रैवल एजेंसी बिज़नेस (Travel Agency Business)

ट्रैवल एजेंट या टूर ऑपरेटर का बिजनेस (Travel Agency Business) शुरू करने का हर समय अच्छा होता है, लेकिन एक आप इसे अक्टूबर में शुरू करें तों ज्यादा अच्छा रहता है। ऐसे में ट्रैवल एजेंट का बिजनेस (Travel Agency Business) अच्छा कमाई का जरिया बन सकता है।

देश की टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism industry) सालाना 7.8 फीसदी की दर से बढ़ रही है। एसोचैम के सर्वे के मुताबिक देश की टूरिज्म इंडस्ट्री साल 2022 तक 418.9 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। ऐसे में अगर आप भी ट्रैवल एजेंट (Travel Agency Business) बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है।

5). ई-बुक लेखक (E-book Author Business)

E-book का पूरा नाम electric book होता है। आप इसे pdf भी कह सकते हैं। इस तरह की book एक Electronic book होती है, जिसे केवल आप मोबाइल या कंप्यूटर पर भी इसे पढ़ सकते हैं। E-book की कोई print कॉपी नहीं होती है, लेकिन अगर आप चाहे तो ऐसे प्रिंट भी कर सकते है और इसके Business को करने से आपको खासा लाभ हो सकता है।

यह भी पढ़ें :-  PM KUSUM Yojana – Latest Update : किसानों को फ्री मिलेंगे सोलर पंप , ऐसे करें आवेदन

Post Office RD Rules : हर महीने 10 हजार रुपये जमा करें, आपको 10 साल बाद लाखो मिलेंगे

Labour Card Payment Check : मज़दूरों के खातें में आए 1-1 हज़ार रूपये, ऐसे ऑनलाइन करें

July LPG Price in UP : सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें आज की क़ीमत

Join Whatsapp Group : सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Whatsapp Group से जुड़े