GK In Hindi General Knowledge For Dogs पालतू कुत्तों की पूंछ काट देने पर उन्हें क्या नुकसान होता है : कहने को तो इंसान कुत्ते को अपना दोस्त समझता है ! ऐसा माना भी जाता है कि दुनिया का सबसे दोस्ताना और वफादार जनवर कुत्ता ही होता है, लेकिन क्या आपको पता है इसी दोस्त को आप पालने के दौरान कुछ ऐसी चीजें कर बैठते हैं जो आपको अच्छी लगती हैं लेकिन कुत्ते के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं ! वैसे तो पूरी दुनिया में कई नस्ल के कुत्ते पाए जाते हैं, जिन्हें लोग पासना पसंद करते हैं !
पालतू कुत्तों की पूंछ काट देने पर उन्हें क्या नुकसान होता है | GK in Hindi
GK In Hindi General Knowledge For Dogs
वहीं आपने देखा होगा कि कुछ पालतू कुत्ते की पूंछ कटी हुई होती है और हमें लगता है कि वो कुत्ते की नस्ल ही ऐसी होती है, लेकिन ऐसा नहीं है ! वो किसी नस्ल के कुत्ते नहीं होते ! वो आम ही कुत्तों की तह होते हैं ! दरअसल, विदेश में कटी हुई पूंछ की नस्ल के कई कुत्ते पाए जाते है ! बस उनको देखा देखी लोग अपने पालतू कुत्तों की पूंछ को काटने लगे ! कुत्तों के मालिक उनकी पूछ को कटवा देते हैं तब जब कुत्ते कुछ दिन या कुछ हफ्तों के होते हैं !
GK In Hindi General Knowledge
वैसे देखा जाए तो ज्यादातर रॉटवीलर या डॉबरमैन जैसे नस्लों के कुत्तों की पूंछ को काट दिया जाता है और कुछ नस्ल के कुत्तों की नहीं ! इसके पीछे भी कोई विशेष कारण नहीं हैं ! दरअसल, पूंछ बस उस नस्ल के कुत्ते की काटी जाती है ! जिसकी पूंछ काटने का फैशन ट्रेडिंग में चल रहा होता है ! इन तामम नस्ल के कुत्तों की पूंछ काटने से किसी को कई लाभ नहीं मिलता ! न ही मालिक को न ही कुत्ते को, लेकिन इससे कु्त्ते को जिंदगी भर काफी परेशानी जरूर हो जाती है !
कुत्ते के पूंछ हिलाने के तरीके से पता चलता है वो क्या चाहता है | GK In Hindi
GK in Hindi General Knowledge वो इस लिए क्योंकि कुत्ता एक सामाजिक जानवर है ! और उसके सामाजिक व्यवहार में उसकी पूंछ की बेहद अहम भूमिका होती है ! कुत्ते अपनी पूंछ के जरिए ही बाकी कुत्तों से बातें कर सकते हैं ! उनकी पूंछ हिलाने के तरीके से यह भी पता चलता है ! कि वो आपके साथ खेलना चाहते हैं या आपसे दोस्ती करना चाहते हैं ! या वो अपनी पूंछ हिलाकर आपको दूर रहने की चेतावनी दे रहे हैं ! इसलिये कुत्ते की पूंछ काटना का फायदा कुछ नहीं बल्कि नुकसान बोहत सारे हैं !
इस बारे में डॉकटर्स देते हैं पूंछ न कोटने की राय : General Knowledge
GK In Hindi General Knowledge वहीं इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए जानवरों के डॉक्टर्स का कहना है ! कि कुत्ते की पूंछ काटने से वो विकलांग हो जाता है ! कुत्ते की पूंछ उसके शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होती है ! इसकी के माध्यम से वो आपको या अपने आस-पास के कुत्तों को कई संकेत देते औप प्राप्त कर सकते हैं ! इसके अलावा कुत्ते की पूंछ से ही पता चलता है कि वह स्वस्थ है या बीमार ! इसलिए किसी भी कारण से कुत्ते की पूछ काटना बिल्कुल गलत है और कुत्ते की पूंछ काटने से रेबीज का खतरा बढ़ जाता है ! क्योंकि तब कुत्ते को पालने वाले व्यक्ति को भी पता नहीं चलता यह कुत्ता खुश है या गुस्से में है !
यह भी जाने :- Kisan Vikas Patra Online : 124 माह में पैसा डबल और 100% सेफ, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की है गारंटी
PM-KISAN FPO Yojana : 3 साल में 18 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता, जानिए योजना की जानकारी
PM Kisan Yojana Latest Update : इस तारीख को किसानों के खाते में आएगी 11वीं किस्त, चेक करें स्टेटस