General Knowledge About Bermuda Triangle : हमारी दुनिया में ऐसे अजीब और गरीब चीजे हैं जिनको समझा आसान नहीं है ! कई चीजें आपकी समझ से इतनी बाहर होती हैं ! कि आप उसको अपनी समझ से ही जो स्टोरी बनाना चाहते तो बना सकते हैं ! दुनिया अजीब और गरीब है तो यहां होने वाली काफी सारी घटनाएं भी ऐसी ही हैं !जो अजीब और गरीब होती हैं ! जैसे आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं ! उसकी स्टोरी भी अजीब और गरीब ही हैं लेकिन सच हैं और आज तक कोई भी उस रहस्य को समझ नहीं पाया है ! ( GK In Hindi )
General Knowledge About Bermuda Triangle GK In Hindi
General Knowledge About Bermuda Triangle
ये दुनिया की एक ऐसी जगह है जहां कई जहाज गए तो लेकिन कभी पाए नहीं गए, लेकिन आज ये समझ नहीं आया कि आखिर वो जहाज गए कहां ! जी हां, आज हम बात कर रहे हैं बरमूडा ट्राएंगल (Bermuda Triangle) की ! उत्तर अटलांटिक महासागर (North Atlantic Ocean) में है ये बरमूडा ट्राएंगल (Bermuda Triangle), जिसको डेविल्स ट्रायंगल (Devils triangle) या शैतानी त्रिभुज (Satanic triangle) भी कहा जाता है, ! ये एक ऐसी जगह है जहां बताया जाता है ! कि अब तक सैकड़ों विमान किसी न किसी हादसे का शिकार हो गए या फिर कही गायब हो गए ! इस रहस्य को सुलझाने करने के लिए आज भी दुनिया भर के वैज्ञानिकों की खोज जारी है ! लेकिन आज तक इसका रहस्य कोई समझ नहीं पाया कि आखिर ऐसा क्यों होता है ! वहां ऐसा क्या है जो ये सब होता है ! ( General Knowledge )
General Knowledge about Indian Bermuda Triangle
लेकिन एक खास बात यह है कि भारत में एक जगह एक दम बरमूडा ट्राएंगल (Bermuda Triangle) जैसी ही है ! जी हां, हमारे देश में ये जगह उड़ीसा में आती है ! इस राज्य के अमरदा में एक ऐसा ही Mystery zone आता है, जिसके बारे में न तो ज्यादा चर्चा की जाती है ! और न ही इसकी अब तक कोई ज्यादा जांच की गई ! बताया जाता है कि यहां भी कई लोग और विमान ऐसे ही गायब हो गए जिनका कभी कोई पता नहीं चला ! चलिए आपको बताते हैं अब तक यहां कैसे हादसे और कब-कब हो चुके हैं ! दरअसल, ऐसा बताया जाता है कि पिछले 74 सालों में यहां कम से कम 16 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं ! इनमें से ज्यादातर लड़ाकू-ट्रेनर (Fighter trainer aircraft) थे !
ऐसे हुए यहां विमानों के हादसे ( General Knowledge )
इसके अलावा यहां अब तक करीब 25 हादसे हो चुके हैं ! लेकिन अब तक यहां इन सब बातों की कोई जांच नहीं की गई हैं कि आखिर यहां ऐसा क्यों होता है ! हालांकि इस पूरे मामले में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के आंतरिक सूत्रों का मानना है कि इन सभी हादसों की जाचं की गई हैं ! लेकिन इनका कोई सुराग नहीं मिला की ऐसा क्यों होता है ! साथ ही बताया जाता है कि इसके बाद से यहां करीब 16 दुर्घटनाएं हुईं हैं ! इसके अलावा जानकारी यह है कि यहां साल 1944 में सबसे पहले एक घटना दर्ज की गई थी ! जब यहां अमेरिका का एक हार्वर्ड डी हैविलैंड विमान (Harvard de Havilland Aircraft) दुर्घटनाग्रस हो गया था ! ( GK In Hindi )
GK In Hindi General Knowledge उसी के कुछ समय बाद यहां ऐसी ही काफी सारी और घटनाएं सामने आई जिसमें एक लिबरेटर, डी हैविलैंड फाइटर, एक लिबरेटर, ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स बी -24 लिबरेटर चार-इंजन बमवर्षक, EW225 और EW247- लड़ाकू विमान ऐसे कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे !
यह भी जाने :- पालतू कुत्तों की पूंछ काट देने पर उन्हें क्या नुकसान होता है | GK In Hindi General Knowledge
Chanakya Niti : चाणक्य के अनुसार इन बातों से ही सामने वाला होता है इंप्रेस
महादेव ने विष को गले में क्यों रोका, अगर वह पी लेते तो क्या होता | यहां पढ़ें