Kisan Credit Card पर किसानों को मिलते है 3 लाख रुपए , ऐसे बनवा सकते है अपना KCC

Kisan Credit Card Application  : केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानो ( Farmer ) को तीन लाख रुपए तक का लोन मिलेगा ! किसान इस किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) पर मिलने वाली लोन राशि ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण भी खरीद सकेंगे ! आज हम अपने इस आर्टिकल में केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Kisan Credit Card Yojana ) के बारे में बात करेंगे ! साथ ही आपको बताएँगे की आप किस प्रकार अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है ! और इससे तीन लाख रुपए का लोन ( Loan ) कैसे लिया जा सकता हैं ! यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है ! और इस किसान क्रेडिट कार्ड को KCC ( KCC Scheme ) भी कहा जाता है !

 Kisan Credit Card Application

Kisan Credit Card Application

Kisan Credit Card Application

किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Kisan Credit Card Yojana ) की शुरुआत साल 1998 में केंद्र सरकार द्वारा की गयी है ! उस समय देश में किसान ( Farmer ) खेती के लिए सूदखोरों से ऊंची ब्याजदर पर लोन लेते थे ! और  KCC ( KCC Scheme ) लोन समय पर वापस ना चुकाने पर सूदखोर , किसानो की जमींन पर कब्ज़ा कर लेते थे ! इसीलिए केंद्र सरकार ने किसानो को कम ब्याजदर पर कृषि लोन ( Loan ) देने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी ! किन्तु उस समय किसानो ने इस किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) योजना दिलचसपी नहीं दिखाई थी !

किन्तु साल 2019 में शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान योजना ( Kisan Credit Card Yojana ) के बाद किसानो ( Farmer ) ने इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना को अपना पूर्ण समर्थन दिया ! क्योकि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना ( Farmer Scheme ) का लाभ देने के लिए यह किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) अनिवार्य कर दिया था ! हालांकि अब इस KCC ( KCC Scheme ) की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है ! देश में अब तक करीब 56% किसानो ने अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया है !

किसानो को मिलेंगे 3 लाख रुपए

वे किसान जिन्होंने अपना किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) बनवा किया हैं ! इस किसान क्रेडिट कार्ड  के माध्यम से बैंक से  करीब तीन लाख रुपए का लोन ले सकते है ! किसानो को यह लोन बहुत कम ब्याजदर से दिया जाता है ! साथ किसानो को यह लोन राशि एक वर्ष के लिए दी जाती है ! एक वर्ष ( Kisan Credit Card Yojana ) के बाद यह राशि किसानो ( Farmer ) को वापस बैंक में जमा करना होती है ! किसान इस राशि का उपयोग कृषि कार्यो को पूर्ण करने में ! या कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर आदि खरीदने के लिए कर सकते हैं ! यदि किसान किसी कारणवश लोन ( Loan ) राशि एक साल में भरने में असमर्थ है ! तो किसान अपनी मर्यादित शाखा से संपर्क करके ! अपने KCC ( KCC Scheme ) लोन की अवधि एक साल तक के लिए बढ़ा सकते है !

Advertising
Advertising

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

केन्द्र सरकार की इस प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Kisan Credit Card Yojana ) के अंतर्गत ! स्वयं का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ! किसान के पास सभी जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है ! ऐसे में यदि आप भी किसान है ! स्वयं का KCC ( KCC Scheme ) बनवाने की सोच रहे है ! तो आपके पास स्वयं का आधार कार्ड , परिचय पत्र , जमींन का खसरा नंबर , जमींन की पावती और बैंक पासबुक होना जरुरी है ! इन दस्तावेजों के बिना कोई भी किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) नहीं बनवा सकता है !

ऐसे बनवाये अपना किसान क्रेडिट कार्ड (  Kisan Credit Card Application )

  1. सबसे पहले किसान को प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! ( आधिकारिक वेबसाइट की लिंक निचे दी गयी है ! )
  2. इस आधिकारिक वेबसाइट पर ” Farmers Corner ” के अंतर्गत ” Download KCC Form ” पर क्लिक करे !
  3. इसके बाद आप आसानी से ” PM Kisan Credit Card ” डाउनलोड कर सकेंगे !
  4. यह फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसमें अपनी सभी जानकारी सही सही और साफ सुथरे अक्षरों में भर दे !
  5. अब यह फॉर्म उपयुक्त दस्तावेजों के साथ नजदीकी बैंक शाखा में जमा करवा दे !
  6. इसके बाद अगले सात दिनों में किसान का स्वयं का किसान क्रेडिट कार्ड बन जायेगा !

आधिकारिक वेबसाइट की लिंक – pmkisan.gov.in

प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Kisan Credit Card Yojana ) की आधिकारिक वेबसाइट से आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन पत्र डाउनलोड करके ! ( Loan ) अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है ! बैंको द्वारा किसानो का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की मांग की जाती है ! किसान क्रेडिट कार्ड योजना में KCC ( KCC Scheme ) बनवाने के लिए किसान को सभी दस्तावेजों के साथ यह आवेदन पत्र बैंक में जमा करना होगा ! आवेदन जमा करने के कुछ समय बाद किसान ( Farmer ) को स्वयं का किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) मिल जायेगा !

यह भी जाने :- Kisan Vikas Patra Online : 124 माह में पैसा डबल और 100% सेफ, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की है गारंटी 

PM-KISAN FPO Yojana : 3 साल में 18 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता, जानिए योजना की जानकारी

PM Kisan Yojana Latest Update : इस तारीख को किसानों के खाते में आएगी 11वीं किस्त, चेक करें स्टेटस